Banking & Finance

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | Aadhar card se bank balance kaise check kare | how to check bank balance from Aadhar card

आप सभी को स्वागत करता हूं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अगर आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड के नंबर डालकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हो चेक करने के लिए दोस्तों एक वेबसाइट को ओपन करना होगा और दोस्तों आधार नंबर आपके अकाउंट में बैलेंस होगा ओ दिख जाएगा |

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | Aadhar card se bank balance kaise check kare | how to check bank balance from Aadhar card

मोबाइल के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

मोबाइल के माध्यम से आप अपना बैंक बैलेंस काफी आसान तरीके से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके मोबाइल में अगर इंटरनेट भी नहीं है तभी आप मोबाइल के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया निचे दी गई है जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड में जाएंगे वहां पर आपको * 99# लिखना है। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के ऑप्शन आएंगे जैसे- Send money, Request Money, Check Balance, My Profile, Pending Requests, Transaction, UPI Pin
  • इनमें से आप check Balances का चयन करेंगे। 
  • इसके बाद आप तीन नंबर लिखेंगे send के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 
  • इसके बाद epi3 डालेंगे और ओके के बटन पर क्लिक करेंगे। 
  • इसके बाद आपके सामने बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। 

FREE ID Create : Click Here

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे :

How to Aadhar se repipay bank balance check 2023:-आधार कार्ड से किसी भी बैंक के बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल पोस्ट को फलों करना होगा इस प्रकार से. aadhar card bank balance chec करने के लिए आपको सबसे Rapipay के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा इस प्रकार से

. होम पेज पर आपको आने के बाद आपके सामने लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेग उस पर आपको क्लिक कर लॉगिन करना होगा

. लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इस प्रकार से

. जंहा पर आपको Aeps का ऑप्शन मिलेग उस पर क्लिककरना होगा

. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

. जंहा पर आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर बैंक चयन कर के डिवाइस को चयन करना होगा

. इसके बाद आपके सामने फिंगर डिवाइस जलेगा उसमे आपको फिंगर स्कैन करना होगा और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा

. इसके बाद आपके सामने बैंक का बैलेंस दिखेगा इस प्रकार से 

RapiPay AEPS ID Apply : Click Here

Related Posts :

FAQ’s : Aadhaar Card se Bank Balance Check kaise kare

1. Bank Passbook Check कैसे करें?

अगर आप अपने बैंक पासबुक का विवरण देखना चाहते है, तो आपके पास दो तरीका है| या तो आप बैंक शाखा जाकर पासबुक प्रिंट करा सकते हैं, या फिर उस बैंक का Mobile Application का यूज करके बैंक पासबुक देख सकते हैं|

2. PFMS अकाउंट से Bank Balance Check Kaise Kare 

इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफएमयस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| इसके बाद know your payment पर क्लिक करके बड़े आसानी से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं|

3. मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

Mobile Number se Bank Balance Check करने के लिए सभी बैंकों का अपना-अपना यूएसएसडी कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| 

4. मेरा Aadhar Card Bank Account se Link नहीं है, क्या मैं अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

नहीं, अगर आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपका आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक होना अनिवार्य है| 

5. ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने Bank Account se Link Mobile Number से 09223008486 पर मिस कॉल करना होगा| जिसके उपरांत आपके बैंक विवरण की जानकारी का s.m.s. आ जाएगा

Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp : 9339742144

Spice Money App : Get Now

Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp : 9339742144

Fino Mitra App : Get Now

Fino Pay App : Get Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *