Finance & Loan

Aadhar card se paise kaise nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें | AEPS ID Apply Free

Aadhar card se paise kaise nikale : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली हूं। जिसके द्वारा आप रोजाना के ₹200 से लेकर ₹1000 बड़ी आसानी के साथ कमा सकते हैं। परंतु उससे पहले मैं आपको बताऊंगी कि आधार कार्ड बैंकिंग यानी एइपीएस से पैसे कैसे कमा सकते हैं। उससे पहले हमें यह भी जान लेना बहुत ही जरूरी है कि आखिर ही आधार अनवेल्ड पेमेंट सिस्टम क्या है? क्योंकि जब भी हम आईपीएस के बारे में थोड़ा बहुत भी नहीं जानते हैं। तो हमारे मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में आपको संकुचित विस्तार से पता चलने वाला है।

आधार बैंकिंग क्या है ?

AEPS का full form Aadhar Enabled Payment System होती है इसे हम दूसरी भाषा में आधार बैंकिंग भी कहते हैं। बैंकिंग सेक्टर में बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधार कार्ड से लेनदेन करने की सुविधा लागू कर दी गई है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस के द्वारा आप किसी भी सीएससी सेंटर बैंक मित्र या जन सेवा केंद्र के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

दोस्तों आपने कई सारे स्थानों पर जरूर देखा होगा कि लोग अपनी दुकान पर आधार एटीएम का बोर्ड लगा लेते हैं। और आधार कार्ड के नंबर से ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करते हैं यदि आप किसी बैंक मित्रा बैंक सखी के द्वारा से कैसे निकालते हैं। तो आप से कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है वहां जब भी आप किसी सीएससी सेंटर या जन सेवा केंद्र से पैसे निकालते हैं। तो पैसे निकालने के बदले में आपसे एक या आधा प्रतिशत चार्ज लिया जाता है।

तो दोस्तो आधार कार्ड के द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की यह सुविधा आईपीएस यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के द्वारा ही होती है। इसी आधार बैंकिंग कहा जाता है और आज पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगी इस सिस्टम को चालू करने के लिए कितना खर्चा आता है। और आप किस प्रकार सिस्टम को चालू कर सकते हैं और साथ ही साथ यह भी बताऊंगी कि इस सुविधा को चालू करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

आधार बैंकिंग खोलने के लिए आने वाला खर्चा :

आधार बैंकिंग को खोलने के लिए कोई अधिक खर्चा नहीं आता है आधार बैंकिंग चालू करने के लिए आपको केवल एक या दो चीजों की जरूरत होगी। एक तो बायोमेट्रिक मशीन और दूसरा लैपटॉप एंड्राइड मोबाइल फोन की बायोमेट्रिक मशीन कई प्रकार की आती है जो इस प्रकार से है

  • Startek biometric : यह एक बायोमेट्रिक मशीन है और इसकी कीमत करीब 1400-1800 रूपये है।
  • Mantra : मंत्रा बायोमेट्रिक मशीन की कीमत 1800 के आस पास है और यह मशीन काफी अच्छी है।
  • Morpho : बायोमेट्रिक मशीनों में मोर्फो कि device अन्य device की तुलना में काफी मंहगी है। और इस मशीन की कीमत 2800 रूपये के आसपास होती है।
  • अधिकतर दुकानदार मोरफ़ो बायोमैट्रिक का यूज करते हैं क्योंकि यह अन्य डिवाइस की तुलना में दिखने में काफी अच्छी लगती है। और इसका फिंगर स्कैन करने के समय प्रोसेसिंग अन्य डिवाइस की तुलना में अच्छा होता है। और यह काफी छोटी सी होती है जिसे आप अपनी जेब में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं।

Biometric Device Buy : 

Aadhar card se paise kaise nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले | AEPS ID Apply Free

आधार बैंकिंग सिस्टम कैसे चालू करें ?

आधार बैंकिंग सिस्टम चालू करने के लिए 3 तरीके हैं पहला तरीका ही है। गवर्नमेंट की सीएससी के द्वारा दूसरा तरीका बैंक मित्र या बैंक सखी बनकर और तीसरा तरीका रिलेटर बनकर तो सबसे पहले वाले को जान लेते हैं।

1) सीएससी द्वारा आधार एटीएम सर्विस कैसे चालू करें

दोस्तों पहले वाले तरीके में सीएससी सेंटर के माध्यम से आधार बैंकिंग लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। यह सिर्फ बिल्कुल फ्री सुविधा है इसके लिए बस आपको ऑनलाइन सीएससी सेंटर रजिस्ट्रेशन करना है।

सीएससी के अंतर्गत एक सर्विस आती है जिसको डीजीपे कहा जाता है डीजीपे के द्वारा आप आधार कार्ड नंबर से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से किसी भी बैंक का पैसा निकाल सकते हैं। डीजीपे को आप मोबाइल या लैपटॉप दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। फिंगर स्कैन करने के लिए आपको बायोमैट्रिक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी।

2) Bank Mitra बनकर 

दोस्तों दूसरे वाला तरीका यह है कि आप बैंक मित्र बनकर आपको बैंक सारे विश्व का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बैंक मित्र बनकर आप केवल उसी बैंक का लेन देन कर सकते हैं जिसे बैंक कि आप बैंक मित्र बने होंगे। बैंक मित्र बनने के लिए आपको अलग-अलग फायदे मिलते एक बैंक मित्र को बैंक द्वारा प्रतिमाह 2 से ₹3000 की सैलरी दी जाती है।

3) Retailer बनकर  

दोस्तों आप आधार कार्ड बैंकिंग सिस्टम को रिटेलर बनकर भी चालू कर सकते हैं। और किसी भी बैंक का पैसा अगर काट के द्वारा निकाल सकते हैं सीएससी सेंटर ओपन करने के लिए और बैंक मित्र बनने के लिए कहीं ज्यादा आसान रिटेलर बनकर व्यापार करना होता है।

Paynearby, Novopay जैसी कम्पनियों के द्वारा सर्विस चालू करने के लिए आपको ₹1000 का शुल्क देना पड़ता है। जो केवल एक ही बार देना होगा पेमेंट करने के बाद आपकी रिटेलर आईडी चालू हो जाएगी और आप आधार कार्ड के द्वारा बैंक का पैसा निकाल कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

आधार बैंकिंग से कमाई कैसे होगी?

दोस्तों DIGIPAY, CSP और Retailer तीनों में 

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको कमीशन दिया जाता है। जो इस प्रकार से है यदि आप ₹1000 किसी कस्टमर के निकालते हैं तो आप उससे 3.92 रुपए का कमीशन प्रति लेनदेन पर मिल जाता है। जबकि ₹2000 निकालने पर आपको 7.92 रुपए का कमीशन और ₹3000 से लेकर ₹10000 निकालने पर आपको अधिकतम 11.92 रूपये कमीशन मिल जाता है।

इसके अतिरिक्त बहुत सारे लोग आधार कार्ड से पैसे निकालने के बदले में आपको 1% का अतिरिक्त चार्ज लेते हैं। एग्जांपल के तौर पर यदि कोई कस्टमर केयर रुपए निकालता है तो कमीशन का ₹2 तो आपको मिलेगा ही साथ ही साथ 1% जो कि ₹10 होता है यानी कि ₹1000 निकालने पर आपको ₹12 का प्रॉफिट होता है। यदि आप 1 दिन में 15 से 20 लेनदेन प्रतिदिन करते हैं तो आप बड़े आराम से ₹150 से ₹200 कमा सकते हो।

आधार बैंकिंग सेंटर कहां खोल सकते हैं ?

आधार बैंकिंग सेंटर खोलने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी। यदि आप की दुकान ऐसे स्थान पर है जहां एटीएम नहीं है या फिर अक्सर खराब पड़ी रहती है। तो आप आधार बैंकिंग के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यदि आप Paynearby या Novopay का इस्तेमाल कर रही है। तो आधार बैंकिंग की अतिरिक्त आपको मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच डिश, टीवी रिचार्ज के साथ-साथ मनी ट्रांसफर करके भी पैसा कमाया जा सकता है।

आधार बैंकिंग का काम करने के लिए आपको थोड़ी बहुत पूंजी की जरूरत पड़ेगी। यदि आप 1 दिन में ₹50 का लेनदेन करते हैं तो आपके पास कम से कम ₹50 तो होने ही चाहिए।

Digipay, Bank Mitra और Retailer में से क्या बनना सही रहेगा?

दोस्तों यदि इन तीनों में से क्या बने इस बारे में बात की जाए तो तीनों के अपनी अलग-अलग फायदे हैं। डीजीपे के बारे में बात की जाए तो सीएससी के लिए आवेदन करना होगा। जब सीएससी अप्रूव हो जाएगा तो डीजीपे के साथ-साथ आपको और भी बहुत सारी गवर्नमेंट की सर्विस मिल जाएगी जिनके द्वारा आप अलग-अलग कमाई कर सकते हैं।

बैंक मित्र बनने की अपने ही फायदे हैं बैंक मित्र बनने पर आपको 2 से ₹5000 प्रतिमा सैलरी मिलती है। और आपको अपनी बैंक के कस्टमर पर बहुत ज्यादा मिलते हैं बैंक मित्र पैसा निकालने के साथ-साथ पैसा जमा करने का भी काम कर सकते हैं। बैंक मित्र बनकर आ प्रतिमा आराम से 15 से ₹20000 कमा सकते हैं।

बैंक सखी बैंक मित्र की तरह होती है परंतु बैंक साथी में केवल महिलाओं को भी लिया जाता है। इसलिए इसे बैंक सखी कहा जाता है बैंक शाखा का कमीशन बैंक मित्र जितना ही होता है और ₹6000 प्रति माह वेतन दिया जाता है। अब रही बात रिटेलर बनने की तो आप प्रतिमा लेनदेन करके अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं किसी भी बैंक का पैसा आधार कार्ड से निकाल सकते हैं। मनी ट्रांसफर करने के साथ-साथ से मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल जमा करने जैसी सर्विस भी आपको मिल जाती है।

Related Posts :

निष्कर्ष:  

तो दोस्तों आज आज के जमाने में किसी भी प्रकार का अभाव है, वह समय लोग समय बचाने के चक्कर में सौ से ₹200 खर्च करने के लिए बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं। आप खुद समझ सकते हो यदि आपको कहीं बाहर गए हो और आपको पैसों की जरूरत हो तो सारे एटीएम बंद हो जाते हैं। तो आप ऐसे में यही चाहेंगे कि आपको कोई पैसे दे दे और बदले में वह आपसे कुछ परसेंट लेले ऐसे में आकर बैंक में बहुत ही काम की चीज है 

किस प्रकार आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आधार बैंकिंग के द्वारा आप अपनी दुकान पर बैठे बैठे कुछ ना कुछ अतिरिक्त चार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर मैंने आपको आधार बैंकिंग क्या है और आधार बैंकिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

RapiPay AEPS ID Apply : Click Here

Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp : 8597599864

Spice Money App : Get Now

Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp : 8597599864

Fino Mitra App : Get Now

Fino Pay App : Get Now

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close