Banking & Finance

Instant Personal Loan Apps 2022 | Instant Mobile Loan Online | Emergency Instant Loan | Instant personal loan – Paperless Digital Process

MoneyTap is India’s first app-based credit line. The best part is its no-usage-no-interest feature, which has made taking credit more affordable. Thanks to this feature, you only pay interest on the amount used. It is a personal loan app that provides a line of credit to customers, which works as an instant loan or a credit card.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

MoneyTap is essentially a money lending company with flexible interest rates, currently servicing clients in Delhi NCR, Mumbai, Bangalore, Hyderabad, and Chennai as well as 30+ cities in India.

Let’s take a look at a hypothetical example to understand how MoneyTap’s Personal Loan 2.0 works.

Arjun has been approved for a credit line of ₹ 1 Lakh with MoneyTap but he uses only ₹ 50,000 out of it. If he had taken a traditional personal loan he would have been charged interest on the entire ₹ 1 Lakh from day 1. But, with MoneyTap, he will only be charged interest on the amount he uses (₹ 50,000).


Instant Personal Loan Apps 2022 | Instant Mobile Loan Online | Emergency Instant Loan | Instant personal loan - Paperless Digital Process

मनीटैप भारत की पहली ऐप-आधारित क्रेडिट लाइन है। सबसे अच्छी बात इसकी नो-यूज-नो-इंटरेस्ट फीचर है, जिसने क्रेडिट लेना और अधिक किफायती बना दिया है। यह एक पर्सनल लोन ऐप है जो ग्राहकों को एक लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान करता है, जो इंस्टेंट लोन या क्रेडिट कार्ड के रूप में काम करता है। यह वर्तमान में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई के साथ-साथ भारत के 30+ शहरों में काम कर रही है।

PaySense एक इंस्टैंट मनी ऐप है जो ऑनलाइन इंस्टैंट कैश लोन उपलब्ध कराता है। आप अपनी लोन एलिजिबिलिटी के लिए फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल र सकते हैं। कंपनी 5 लाख तक का ऑनलाइन पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है। PaySense एक ईएमआई कैलकुलेटर भी प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप जांच सकते हैं कि आप हर महीने कितना भुगतान करेंगे।

यह बेहद ही लोकप्रिय ऐप है जो आपके बैंक अकाउंट में तुरंत लोन उपलब्ध कराती है। आप कभी भी, कहीं भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

IndiaLends पर्सनल लोन और फ्री क्रेडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराता है। 48 घंटों के इंदर लोन मिल जाता है। यह इंस्टेंट लोन ऐप है जो लोन लेने को आसान बना देती है।


Download%206

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है जो लोन के लिए ज़रूरी होते हैं. लोन योग्यता आधार पर ही लोन अप्रूव किया जाता है. मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता इस प्रकार है:

  • लोन के लिए भारत का नागरिक हो.
  • हर महीने की सैलरी बैंक में प्राप्त करता हो.
  • आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाले के पास सैलरी अकाउंट प्रूफ हो.
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • लोन लेने वाला जहाँ रहता हो वहाँ लोन ऐप का सुविधा देता हो.
  • लोन लेने वाले का पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट हो.


मोबाइल से लोन कैसे लें (Mobile Se Loan Kaise Le)

अगर अचानक या ज़रूरी होने पर लोन की आवश्यकता पड़े तो मोबाइल से लोन के द्वारा पैसों की समस्या को दूर किया जा सकता है. मोबाइल से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पैसों की समस्या को दूर किया जा सकता है.

लोन के लिए मोबाइल से इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा लोन ऐप के ज़रिए लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. मोबाइल से लोन के रूप में हर तरह के लोन जैसे – बिज़नेस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन आदि कई तरह के लोन लिए जा सकते हैं.


Emergency Instant Loan | Instant personal loan


मोबाइल से लोन लेने का तरीका :

  • मोबाइल से लोन लेने के लिए Navi लोन ऐप को सबसे पहले मोबाइल पर इंस्टॉल करना करें.
  • लोन ऐप इंस्टॉल करने पर इस बाद अपना अकाउंट ऐप पर बनाएँ.
  • लोन ऐप में अकाउंट बनाने पर खुद की जानकारी व बैंक अकाउंट की जानकारी एप्प में सबमिट करें.
  • लोन ऐप में अपनी केवाईसी की जानकारी पूरी करने के बाद लोन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने करें.
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद ओटीपी की सहायता से Esign करें ताकि लोन ऑफर मिल सके.
  • अब NACH अप्रूवल के लिए ईएमआई ऑटो डेबिट का अप्रूवल लेवें.
  • इन सब प्रक्रिया के बाद जब लोन अप्रूव होता है तो लोन की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है.

मोबाइल से लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें :

मोबाइल से लोन लेते वक्त कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की लोन संबंधित समस्या से बचा जा सके. कुछ ज़रूरी बातें इस प्रकार हैं :

  • मोबाइल से लोन लेने से पहले लोन संबंधित पूरी जानकारी पता कर लें कि जिस ऐप से लोन ले रहें हैं वो सुरक्षित है या नहीं.
  • जिस ऐप में लोन लेने पर ब्याज दर 0% लगता है उनमें मुनाफा नहीं होता है जिस वजह से ऐसे ऐप असुरक्षित हो सकते हैं.
  • लोन लेते वक्त ऐप की विश्वसनीयता जाँच लें.
  • लोन लेने से पहले लोन की योग्यता सुनिश्चित कर लें.
  • लोन से अपनी आय लागत की जाँच कर लें.
  • लोन लेते वक्त ब्याज दरों की विशेष जाँच पड़ताल कर लें.
  • लोन लेते वक्त लोन जानकारी संबंधित आय ब्यौरा, भुगतान सीमा, अपनी लोन क्षमता का ध्यान रखें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

Dhani App से लोन कैसे लें ?

अगर आप Dhani Mobile App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहाँ आवेदन करने की सभी जानकारी दिया गया है आप इसका अवलोकन करें। इस एप्प से आप 1000 से 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको इसका 12% से 28% तक का पड़ेगा।

  • Dhani App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में यह एप्प इंस्टाल करना होगा। एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब मोबाइल नंबर डालकर साइन इन / साइन अप करें जिससे आपका अकाउंट Dhani App में बन जायेगा।
  • उसके बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको कुछ जानकारी भरना है उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपना जानकारी भरकर सबमिट कर दें जिससे आपके मोबाइल पर 24 घंटे के बाद नोटिफिकेशन आएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।
  • अगर आपका लोन पास होता है तो आपसे आपका Account नंबर और IFSC Code माँगा जायेगा जिसके बाद आपके बैंक में लोन ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Instant Personal Loan Apps 2022 | Instant Mobile Loan Online | Emergency Instant Loan | Instant personal loan - Paperless Digital Process

Money Tap App से लोन कैसे लें ?

यह कंपनी भी एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है इसके माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इससे आप 3000 से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। Money Tap App क्रेडिट लाइन एप्प है यह Personal Loan के साथ Credit Card में भी सहायक होता है।

  • Money Tap App से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा। Money Tap डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • एप्प डाउनलोड करने के बाद इसमें जीमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
  • उसके बाद उसमे पूछे गए सभी जानकारी डालें जिससे आपके पास Pre – Approval का मेसेज आएगा।
  • फिर फाइनल अप्रूवल के बाद बैंक से आपके दस्तावेजों और KYC वेरिफाई करने के लिए एजेंट आपके घर आएगा और आपकी पर्सनल लोन की फोर्मलिटिस पूरी करेंगे।
Download%203



Mobile Se Loan Ke Liye Best Loan App ?

दोस्तों ये है कुछ मोबाइल से लोन लेने के लिए बढ़िया लोन ऐप जिन्हें मैं भी लगभग 3 सालो से लगातार इस्तेमाल कर रहा हूँ जो आपको 500 से 5 लाख तक लोन देते है,

यहाँ मैं सिर्फ आपको जानकारी दे रहा हूँ इसलिए अपनी सुविधा के अनुसार से लोन का आवेदन दे,

  • स्मार्टकॉइन (Smartcoin) – आधार और पैनकार्ड से 4000 से 1 लाख तक लोन
  • ब्रांच (Branch) – आधार और पैनकार्ड पर 500 से 50000 तक लोन
  • स्टशफिन (Stashfin) – 500 से 5 लाख तक लोन आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर
  • क्रेडिटबी (Kreditbee) – आधार और पैनकार्ड से 3000 से 2 लाख तक लोन
  • पेटीएम पर्सनल लोन (Paytm Personal Loan) – KYC डाक्यूमेंट्स पर 2 लाख तक लोन
  • मनीव्यू (Moneyview) – आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर 5 लाख तक लोन
  • नावी (NAVI) – आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर 5 लाख तक लोन
  • पेसेंस (Paysense) – 5 लाख तक लोन आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर
  • कैसबीन (CashBean) – आधार और पैनकार्ड पर 60,000 तक लोन
  • रैपिडरूपी (RapidRupee) – 60,000 तक लोन आधार और पैनकार्ड से
  • कैशई (CASHe) – आधार और पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट पर 3 लाख तक लोन
  • ट्रूबैलेंस (TrueBalance) – आधार और पैनकार्ड पर 50,000 तक लोन
  • सिम्पलीकैश (SimplyCash) – आधार और पैनकार्ड पर 1.5 लाख तक लोन
  • अवेलफाइनेंस (AvailF) – आधार, पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर 50,000 का लोन
  • रूपीरेडी (RupeeRedee) – सिर्फ पैनकार्ड और आधार कार्ड पर 25,000 तक लोन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *