आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? Aadhar Card se Bank Balance Check Kaise Kare 2023
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? Aadhar Card se Bank Balance Check Kaise Kare 2023 : आज के जमाने में तकनीकी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आप कई सारे कामों को घर बैठे ही कर सकते हैं। डिजिटलीकरण के चलते कई सारे कामों को इतना ज्यादा आसान बना दिया गया है कि आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जैसे आप अपने आधार कार्ड जो कि महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है आजकल हर स्थानों पर मांगा जाता है। इसके अतिरिक्त हम घर बैठे अपने आधार कार्ड के द्वारा बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
इसीलिए आज हम आपको घर बैठे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू से लेकर आखिरी तक हमारी इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।
मोबाइल के द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
मोबाइल फोन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप मोबाइल की सहायता से आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कीपैड मोबाइल फोन और यूपीआई आईडी और pin जरूरत पड़ेगी जानिए मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका।
1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में डायल पैड को ओपन कर लेना है। उसके पश्चात आपको *99# डायल करें।
2) फिर आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार के ऑप्शन आ जाएंगे जैसा कि आप देख सकते हैं
- Send money
- Request Money
- Check Balance
- My Profile
- Pending Requests
- Transaction
- UPI Pin
3) आपको चेक बैलेंस वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। उसके बाद आपको तीन नंबर टाइप करके सेंड बटन पर क्लिक करना है।
4) सेंड वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी यूपीआई पिन भरनी है और ओके वाले बटन पर क्लिक करना है।
5) अब आप अगले स्टेप में देख सकते हैं कि आपकी स्क्रीन पर बैंक बैलेंस से संबंधित विवरण आ जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आसानी से मोबाइल के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं जो कि काफी आसान प्रोसेस थी।
मोबाइल एप्लीकेशन से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
दोस्तों हर एक बैंक द्वारा ग्राहक को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने का अवसर दिया जाता है। और जिसमें मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन लॉन्च की गई है इन एप्लीकेशन के द्वारा ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकता है। बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है यहां तक कि आप अपना बैंक बैलेंस भी इसके द्वारा चेक कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त उम्मीदवार ग्राहक एम आधार एप्लीकेशन या आधार क्यूआर स्कैनर एप्लीकेशन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। यह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं। एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन के द्वारा अपना बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
उम्मीदवार ध्यान दें वैसे तो बैंक अकाउंट बैलेंस बैंक में जाकर ही पता लगाया जा सकता है। परंतु अब डिजिटलीकरण के फलस्वरूप बैंक द्वारा बहुत सारी सुविधाएं जारी कर दी गई है। अब ग्राहक अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड से भी चेक कर सकते हैं।
1) घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में *99*99*1# डायल करना है।
2) डायल करने के पश्चात अपना आधार कार्ड का नंबर डायल करें ।और उसके बाद ओके बटन पर क्लिक करें फिर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डायल करना है और वेरीफाई करना है।
3) अब आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट डिटेल्स आ जाएगी। तो इस प्रकार आप आसानी से आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने से जुड़े कुछ सवाल FaQ
1) बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे कराएं?
आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अपनी बैंक की शाखा से संपर्क करना होता है। उसके अलावा आप हम मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के द्वारा भी अकाउंट से आधार लिंक करा सकते हैं।
2) क्या मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
जी हां दोस्तों ग्राहक अपने बैंक बैलेंस को मोबाइल के द्वारा भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *99# डायल करना है और चेक बैलेंस को सिलेक्ट करके और अपना यूपीआई नंबर डालकर एक ही बटन पर क्लिक करना है।
3) क्या मोबाइल एप्लीकेशन से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
हां आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एम आधार एप या आधार क्यूआर स्केनर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है।
आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करें ?
- आधार कार्ड से जन धन का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज में आपको Know Your Payment का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प को सिलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और कैप्चा डालकर Send OTP On Registered Mobile Number को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर वेरिफाई करें।
- अब आपके सामने आपके बैंक की सारी डिटेल्स आ जाएगी।
- इससे आप आसानी से अपने मोबाइल में ऑनलाइन अपना जन धन खाता चेक कर पाएंगे।
Related Post :
- Aadhar Card Me Konsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare
- Aadhar Card se Bank Balance Check Kaise Kare
- Aadhar Card Bank Link Status Kaise Check Kare
- Aadhar Card se Loan Kaise Le
- Mobile से Loan कैसे ले
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
दोस्तों सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको अपना आधार कार्ड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परंतु आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी साथ ही साथ आपको बता देते हैं कि मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। तभी आप अपने आधार कार्ड के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर पाओगे।
APPLY FOR APES ID
विभिन्न बैंकों के नाम एवं उनके USSD कोड :
उम्मीदवार ध्यान दें कि यहां पर हम आपको विभिन्न बैंकों के नाम एवं उनके यूएसएसडी कोड शेयर कर रहे हैं। नीचे दी गई सारणी में आप रुको विभिन्न बैंकों के नाम एवं उनके यूएसएसडी कोड बताए गए हैं जो कि आपके लिए काफी इंपॉर्टेंट होते हैं।
बैंकों के नाम USSD Code :
Apna Sahakari Bank *99*85#
Abhyudaya Co-Operative Bank *99*87#
Bhartiya Mahila Bank *99*86#
Hasti Co-Operative Bank *99*89#
Punjab & Maharashtra Co-operative Bank *99*88#
Gujarat State Co-Operative Bank *99*90#
HDFC Bank *99*42#
Bank Of India *99*46#
AXIS Bank *99*44#
Mehsana Urban Co-Operative Bank *99*82#
Canara Bank *99*45#
NKGSB Bank *99*83#
Kalupur Commercial Co-Operative Bank *99*91#
Janata Sahakari Bank *99*81#
Punjab National Bank *99*41#
Saraswat Bank *99*84#
ICICI Bank *99*43#
Bank of Baroda *99*47#
IDBI Bank *99*48#
Union Bank of India *99*49#
Central Bank of India *99*50#
India Overseas Bank *99*51#
Oriental Bank of Commerce *99*51#
Allahabad Bank *99*52#
Syndicate Bank *99*53#
UCO Bank *99*54#
Corporation Bank *99*55#
Indian Bank *99*56#
Andhra Bank *99*57#
State Bank Of Hyderabad *99*58#
Bank of Maharashtra *99*59#
State Bank of Patiala *99*60#
United Bank of India *99*61#
Vijaya Bank *99*62#
Dena Bank *99*63#
Yes Bank *99*64#
State Bank of Travancore *99*65#
Kotak Mahindra Bank *99*66#
IndusInd Bank *99*67#
Punjab and Sind Bank *99*69#
Federal Bank *99*70#
State Bank of Mysore *99*71#
South Indian Bank *99*72#
Karur Vysya Bank *99*73#
Ratnakar Bank *99*77#
Karnataka Bank *99*74#
Tamilnad Mercantile Bank *99*75#
DCB Bank *99*76#
State Bank of Bikaner and Jaipur *99*68#
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको बता दिया है कि आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं? 2023 और इसके बारे में मैंने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपके लिए हेल्पफुल भी रहेगी।
FAQ’s :
Q1: आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? इसके लिए आप को अपने फ़ोन पर *99*99*1# टाइप करके आधार नंबर डालना होगा और उसे वेरीफाई करने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
Q2: खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?
ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना है। अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है। लॉगइन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करना है। अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे। आपके बैंक खाते में मौजूद रकम आपको दिख जाएगी।
Q3: ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Phone pe, Google pay, Bhim App, Paytm
Q4: आधार कार्ड से बैंक का पैसा चेक कैसे किया जाता है ?
Ans. सबसे पहले अपने मोबाइल में USSD Code Type करे *99# इसके बाद आपके सामने के SMS आयगा जिसमे आपको Check Balance (बैलेंस चेक) वाले ऑप्शन को टाइप करना है इसके बाद आपको SMS द्वारा आपके बैंक खाते का बैलेंस कितना है मिल जायगा
Q5: PFMS अकाउंट से Bank Balance Check Kaise Kare
इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफएमयस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| इसके बाद know your payment पर क्लिक करके बड़े आसानी से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
Q6. आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
दोस्तों इन सबके अलावा और भी काफी सारे एबीएस आईडी है जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और ऊपर दिए हुए जितने भी अप्लाई लिंक है उसमें क्लिक करके फ्री में आईडी बना सकते हैं
Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp : 9339742144
Spice Money App : Get Now
Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp : 9339742144
Fino Mitra App : Get Now
Fino Pay App : Get Now