Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (2024 में Mobile se paise kaise kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए)
2022 में Mobile se paise kaise kamaye : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
आज कल सभी के पास Android Mobile है। लेकिन बहुत से लोगो को आज भी यह नहीं पता है, की Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye जाते है। आज हम इसी टॉपिक के बारे में जानेगे अपने मोबाईल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए अगर आपके पास एक Android Phone है, तो आप बहुत आसानी से कुछ App की मदद से हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है। क्या आप जानते है, घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका? अगर नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं आज आपको इस लेख में ऐसे कई तरीके बताने वाले है, जिसने आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानेगे की आखिर मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्स कौन कौन से है, और इसके अलावा किन किन तरीको से आप Online Earning कर सकते है। इससे सम्बंधित और भी कई जानकारियां ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आपको यह लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना है। अगर आपने कही पर इसे अधूरा छोड़ा तो शायद आप Online Earning Kaise Kare इसके बारे में पूरी तरह से नहीं जान पाएंगे।
दोस्तों आपको यहाँ पर बहुत से App के बारे में बताया जाएगा जिससे आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। आज कल सब ही लोगो को पैसे की जरुरत है, और सभी लोग चाहते है, की उनकी नौकरी के अलावा भी कही से Part Time Income आती रहे है। लागर आप इस लेख को पढ़ रहे है, तो आप भी Mobile से पैसे कमाना चाहते है, आपको बिलकुल भी निराश होने की जरुरत नहीं है।
मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे क्या है ?
आपको शायद पता नहीं होगा कि, मोबाइल से पैसे कमाने के भी बहुत सारे फायदे है. वह सभी फायदे हमने आपको नीचे बताए है. अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना शुरू करते है तो आपको नीचे दिए गए सभी फायदे का लाभ होगा.
- आपको दिन में 8 घंटे काम नहीं करना पड़ेगा.
- Be Your Own Boss मतलब की आप खुद के बॉस होंगे. आपको किसी के नीचे काम करने की जरूरत नहीं होगी. आपके जब मन में आए तब आप काम कर सकते है.
- मोबाइल से जब आप पैसे कमाना शुरू करते है तो आपका बहुत सारा टाइम बचेगा. उस टाइम का उपयोग आप किसी अन्य कामों के लिए कर सकते है.
- आप मोबाइल से एक Passive Income Generate कर सकते है.
- आप जितना बाहर काम करके पैसे नहीं कमा सकते, उससे भी ज्यादा पैसे आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है.
1. YouTube से करें कमाई
हाल के कुछ वर्षों में वीडियो कंटेंट काफी ज्यादा बढ़ा है। शायद ही ऐसा कोई होगा जो विडियो नहीं देखता हो। आज के समय में लोग सबसे ज्यादा विडियो देखना पसंद करते हैं। ऐसे में कई लोग वीडियो कंटेंट के माध्यम से मोटा पैसा भी कमा रहे हैं। यदि आपके पास मोबाइल है तो आप भी विडियो बनाकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
विडियो बनाना घर बैठे पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। विडियो के लिए YouTube सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म हैं। आज कई लोग मोबाइल से YouTube विडियो बनाकर लाखों में कमाई कर रहे हैं।
YouTube मोबाइल से पैसे कामने का सबसे पहला तरीका हैं। बस आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा। इसके बाद रोजाना विडियो अपलोड करना होगा। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे पुरे हो जायेंगे तो आप पैसा कमाने लायक हो जायेंगे।
3. Instagram से पैसे कमाए
भारत में इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर है और ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन में Instagram ऐप मिल भी जाता है। Instagram पर कोई भी आसानी से अपने वीडियो पोस्ट कर सकते हैं साथ ही दूसरे के भी वीडियो देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि मोबाइल के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कम सकते है।
जी हाँ, इंस्टाग्राम पर हर महीने हजारों रुपये की कमाई भी की जा सकती है। हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स फॉलो करने पड़ते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में अच्छी जानकारी है तो आपके लिए इंस्टाग्राम घर बैठे एक अच्छा मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका साबित हो सकता हैं।
मोबाइल से इंस्टाग्राम पर कमाई करने के लिए आपके पास अच्छे फॉलोवर्स होने चाहिए। मतलब आपके रियल फॉलोवर्स की संख्या 1,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके बाद आपको REELS विडियो, काम की पोस्ट आदि डालना होगा। इसके बाद आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तरीके आजमा सकते हैं।
4. Facebook से पैसे कमाए
फेसबुक आज काफी पोपुलर प्लेटफार्म हैं जहाँ पर विडियो, फोटो आदि देखते और शेयर करते हैं। किंतु क्या आप जानते है कि फेसबुक से भी पैसा कमाया जा सकता हैं। जी हाँ, आज ऐसे कई लोग है जो Facebook से लाखों कमा रहे हैं।
फेसबुक पर भी YouTube के जैसे विडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा। पेज बनाने के बाद आपको Google Play Store से Facebook Studio App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको फेसबुक स्टूडियो ऐप से रोजाना 2 से 3 विडियो अपलोड करना होगा।
जब आपके फेसबुक पेज पर 10 Likes या Followers हो जाये तो आप फेसबुक के विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन आदि से भी पैसा कमा सकते हैं।
5. Blogging से करें कमाई
ब्लॉग्गिंग भी आज काफी चर्चा में हैं। यदि आपको विडियो बनाना पसंद नहीं है तो आप लिख सकते हैं। जी हाँ, आपको लिखने के पैसे मिलेंगे। ब्लॉग्गिंग ही एक एसा जरिया है जहाँ पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं। मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए SKILLS होना ज़रूरी है।
यदि आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसे लिख सकते हैं। ब्लॉग्गिंग से कमाने के लिए Blog बनाना होगा। ब्लॉग की शुरुआत के लिए आपको होस्टिंग, थीम और डोमेन खरीदना पड़ेगा। मगर आप बिना पैसे खर्च किए भी ब्लॉग शुरू कर सकते है।
Apps से Online आप कितना पैसे कमा सकते हैं ?
ये बहुत ही आम सवाल है जो की अक्सर लोग पूछते हैं:” इन Android Mobile Apps से online आप कितना कमा सकते हैं?”। इसका आसान सा जवाब है की ये निर्भर करता है की आपमें कोई काम करने की कितनी ability हैं और आप उसे कितने समय में करते हैं।
आपकी daily earning इस बात पर निर्भर करती है की आप उन earning apps में अपना कितना समय व्यतीत करते हैं। एक average देखा जाये तब आप इसमें daily Rs.100 से Rs.200 तक आसानी से सभी money making apps में काम कर कमा सकते हैं।
वहीँ कुछ आपको real cash प्रदान करते हैं PayPal, PayTM के जरिये वहीँ कुछ आपको reward प्रदान करते हैं जैसे की Gift cards, mobile recharges इत्यादी।
इसमें आपको कुछ खरीदने की जरुरत नहीं होती है इन earning apps से पैसे कमाने के लिए, ख़ास इसी कारण ही इन्हें free money apps कहा जाता है। वहीँ ये एक बहुत ही बढ़िया source हैं आपके secondary income के तोर पर।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
1. Affiliate Marketing
अगर आप पैसे कमाने का कोई genuine method ढून्ढ रहे हो तो आपके लिए affiliate marketing एक बहेतर option हो सकता है. दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है, वल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से भी affiliate marketing के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.
affiliate marketing क्या होता है? यह तो आपको पता ही होगा, अगर नहीं पता तो in-short में आपको बता दू की affiliate marketing में आप अगर किसी कंपनी का कोई product & service sell करते हो, तो आपको उसका कमीशन मिलता है. जितने ज्यादा आप किसी कंपनी के product & service sell करोगे, उतना ही आपको उसका कमीशन मिलेगा, और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है।
किसी कंपनी या e commerce site का affiliate program join करके उससे पैसे कमा सकते हो. अगर आप डिटेल से जानना कहते हो की Affiliate Marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? तो उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
2. Social Media
जी हाँ। आप घर बैठे बिना किसी investment के अपने मोबाइल फ़ोन से ही social media websites से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
अगर आप भी facebook, whatsapp, instagram जैसे social media websites से पैसे कमाना कहते हो तो उसके लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है, आप सिर्फ अपने Smartphone से ही social media websites से पैसे कमा सकते हो।
3. Link Shorting
Link Shorting का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, दोस्तों बिना किसी investment & hard work के online internet से पैसे कमाना चाहते हो तो Link Shorting आपके लिए एक best option हो सकता है. Link Shorting में आपको अपने किसी भी link को short करके उसको ज्यादा से ज्यादा share करना होता है, और जितने ज्यादा आपके उस लिंक पर clicks होते है, उतनी ही ज्यादा आपकी income होती है.
Link Shorting में भी आपको किसी कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत नहीं है, वल्कि आप आसानी से अपने किसी भी smartphone से Link Shorting करके पैसे कमा सकते हो।
4. Play Games
जी हाँ। दोस्तों आज के समय में आप अपने smartphone में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो। एसे बहुत से gaming application available है, जिसपर आप सिर्फ़ गेम खेलकर अपने मोबाइल फ़ोन से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
दोस्तों इन games में आपको अपना थोड़ा सा दिमाग़ लगाना होता है, और highest score बनाना होता है, आप जितना ज़्यादा score बनाते हो आपको उतने ही coin (cash) मिलता है, जिसको आप आसानी से अपने paytm account में tranfer कर सकते हो
Top 5 Paise Kamane Wala Game
- Bulb Smash
- Whaff Reward
- PlayerZon
- Loco Game
- MISTPLAY
5. PPD Websites
पीपीडी साइट वे साइट्स होती हैं। जो आपको किसी कॉन्टेंट को डाउनलोड करने का पैसा देती हैं।
अर्थात आपको PPD वेबसाइट में कोई भी फाइल, फोटोज, डॉक्यूमेंट वीडियो इत्यादि अपलोड करनी होती है और उसे अपलोड करने के बाद एक लिंक आपको मिल जाता है.
अब आप इस लिंक को शेयर करते हैं तो जितने अधिक लोग आपके लिंक पर क्लिक कर उस फाइल को डाउनलोड करते हैं तो एक PPD वेबसाइट उतना कमीशन आपको देती है।
अतः मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप पार्ट टाइम में PPD वेबसाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कहीं सारी Fake PPD साइट्स भी हैं तो आपको किसी ऐसी साइट पर अकाउंट बनाकर काम करना चाहिए। जिससे बाद में आपके द्वारा कमाया गया पैसा आपको मिल सके। यहां कुछ विश्वसनीय PPD साइट्स की लिस्ट दी गई है.
6. Article Writing
दोस्तों मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और तरीका यह है कि आप अपनी लिखने की कला से पैसे कमा सकते हैं। आप सामान्यतः अपने मोबाइल से हिंदी या इंग्लिश में तो टाइपिंग करते ही होंगे तो इसी तरह आप अपने मोबाइल से आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप सोच रहे हैं किस विषय पर आर्टिकल लिखा जाए। तो इसका जवाब यह है कि आपका जिसमें भी इंटरेस्ट है। फिर चाहे आप को स्पोर्ट्स में, हेल्थ में या कोई भी अन्य टॉपिक जिसमें आपको अच्छी इंफॉर्मेशन हो साथ ही इंटरनेट पर उस टॉपिक पर पहले से ही Blogs बनाए गए हो।
उदाहरण के लिए यदि आप हिंदी में “सेहत” के विषय पर लोगों को कोई जानकारी आर्टिकल के जरिए पहुंचाना जाते हैं। तो फिर आपको इंटरनेट पर ऐसे हिंदी हैल्थ ब्लॉक देखने होंगे और आपको उन ब्लॉग्स में दिए गए contact us पेज में जाकर संपर्क कर सकते हैं और पता कर सकते है कि क्या आप भी उनके लिए पोस्ट लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको यह सुविधा मिलती है तो फिर आप इसी तरह कहीं अन्य हेल्थ ब्लॉग्स के लिए काम कर सकते हैं। दोस्तों इसके अलावा आपको बता दें कहीं ऐसी Freelancing वेबसाइट्स हैं जहां पर आप अपनी राइटिंग skills से पैसा कमा सकते हैं। नीचे कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग साइट्स के नाम दिए गए हैं।
- Freelancer
- Upwork
- Fiverr
- Reselling business
Meesho इंडिया का सबसे बड़ा रीसेलर एप्स में से एक है। जिसके जरिए आप बिना इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक मार्केटप्लेस व्हाट्सएप ग्रुप्स इत्यादि के जरिए sell कर पैसा कमा सकते हैं।
अच्छी बात यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। यदि आप पहले से ही मीशो एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप जानते होंगे यदि आपके पास अच्छी Selling skills है और आप अपने स्मार्ट माइंड का उपयोग करते हैं।
तो आप दिन के हजार रुपे तक मीशो एप के जरिए कमा सकते हैं। यदि आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बार आपको यह तरीका जरूर अपनाना चाहिए। इस समय meesho के अलावा और भी कई रेसलिंग ऐप मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं।
7. Dream11
dream11 का नाम इंडिया में शायद ही किसी ने ना सुना हो। दिन भर आए विज्ञापनों में dream11 के बारे में अक्सर सुनते ही रहते हैं और कई क्रिकेट प्रेमी आज dream11 को रोजाना खेलते भी हैं। और इससे पैसे भी कमाते हैं।
तो यदि आप अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो dream11 आपके लिए बेस्ट है। लेकिन इस गेम से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्रिकेट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। तभी आपको इसका अधिक बेनिफिट मिलेगा अन्यथा पैसे हार भी सकते हैं।
dream11 में जिन भी दो टीम्स का मैच होता है। मैच से पूर्व दोनों टीम के बेस्ट प्लेयर्स को चूस करना होता है। और यदि आपके द्वारा choose किए गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपके इसमें जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।
Dream11 ऐप से कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने लाख रुपए भी कमाए हैं। तो अब आपके luck और नॉलेज पर निर्भर करता है कि आप dream11 से कितने पैसे कमाते हैं।
8. Mobile Apps
अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको बहुत से ऐसे applicatons मिल जायिंगे जिनकी help से आप आसानी से घर बैठे अपने smartphone से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो, लेकिन उनमे से बहुत से apps fake भी होते है.
Best Real Earning Apps 2024 : नीचे दिए हुए सभी ऐप से आप रोजाना पैसा कमा सकते हैं अपने मोबाइल से
- EarnEasy Daily Earning : Click Here ( Referral Code: NDgrW5zl )
- Hi Money Daily Earning : Click Here ( Referral Code: 3DZ83O )
- CashRoll Earning App : Click Here ( Referral Code: E8CF8305D8 )
- OkMoney Daily Bonus App : Click Here (Auto Apply)
- Cashbit Daily Earning App : Click Here ( Referral Code: AN2363 )