Aadhaar Card

Aadhaar card mobile number link kaise karen (आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें)

आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ?

 दोस्तों आपका स्वागत है मेरे एक और नए आर्टिकल के साथ  दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आपके साथ आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक कैसे करना है वह भी घर बैठे.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

सर्वप्रथम दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आधार कार्ड का मोबाइल नंबर लिंक करने से आपको कितना ज्यादा फायदा हो सकता है दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप दूसरी बहुत सारी सरकारी सुविधाएं आपके लिए Open हो जाएगी 

दोस्तों आज 2023 में भारत के हर एक नागरिक के पास आधार कार्ड  है अगर दोस्तों आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड के साथ लिंक होगा तो आप घर बैठे ही आपकेName, Address,Date of birth, Gender, etc यह सब आप घर बैठे ही  बदलवा सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी  सरकारी आधार कार्ड पंजीकृत केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है.

आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें (Step By Step Process) :

अगर दोस्तों आपके पास आधार कार्ड अभी मौजूद है और मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो नीचे दी गई प्रक्रिया Stap by Stap है इसे Follow कीजिए

Note : जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में रखना है आधार कार्ड फोटो कॉपी, और जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना है ( लिंक करना है) वह साथ में रखना जरूरी है.

  • सबसे पहले दोस्तों आपको सरकार की आधार कार्ड की Website uidai.gov.in (UIDAI) यह Website आपको Google पर जाकर Search करना है 
  • Website Open  होने के बाद आपको आपकी Language Select  करनी है
आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
  • इसके बाद आपको My Aadhaar पर क्लिक करना है और Second नंबर का जो Option है Book And Appointment उस पर क्लिक करना है
  • अब आपको आपका Location सिलेक्ट करना है जिस भी जगह आपको आपका आधार सेवा केंद्र नजदीक लगता है वह लोकेशन आप को Select करनी है और आपको Book And Appointment पर क्लिक करना है
आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
  • Next Step  में दोस्तों आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है और CAPTCHA  लिखना है और Generate को OTP पर क्लिक करना है 
  • कुछ समय इंतजार करने के बाद OTP आएगा वह OTP आपको Dial करना है और Verify पर क्लिक करना है
  • अब आपको आपका Resident Type सिलेक्ट करना है अगर आप इंडिया से ही हो तो आपको Resident  Choose करना है अगर आप इंडिया से बाहर से आए हो (NRI) हो तो आपको सिलेक्ट करना है Non Resident of india
  • अब आपको आपका आधार कार्ड नंबर डायल करना है  और उसके नीचे आधार कार्ड पर जैसा आपका नाम लिखा है बिल्कुल Same to same आपको आपका नाम लिखना है 
  • Now आपको Application Verification Type  में आपको Document सिलेक्ट करना है 
  • उसके नीचे आपको State और आप कौन सी City में रहते हैं वह आपको उसमें सिलेक्ट करना है और आपके नजदीकी का आधार सेवा केंद्र आपको सिलेक्ट करना है
  • अब Next बटन पर क्लिक करना है 
  • अब Next पेज  ओपन होगा यहां पर आपको Show हो रहा है वह कि कि आप यहां पर आपको Name,Xender,Email id,Mobile Number ,Address यह सब चीज आप Change कर सकते हैं और आपको पास में ही Show हो रहा होगा कि आपको ₹50 चार्ज Pay करना रहेगा
आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
  • आपको दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना है उसके लिए आपको मोबाइल नंबर वाला Check Box पर Click करना है
  • यहां पर आपको Mobile Number दिखाई दे रहा होगा अगर यह मोबाइल नंबर आपको नहीं रखना है तो बाजू में आपको पेंसिल का जो Symbol दिख रहा है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको आपका New मोबाइल नंबर डालना है और  कैप्चर डायल करना है और Send Otp पर क्लिक करना है
  • ओटीपी डालने के बाद Verify पर क्लिक करना है
  • यहां पर लिखा आएगा Your Number is successfully Verify अब आपको  Ok पर क्लिक करना है Next पर क्लिक करो
  • अब न्यू पेज Open होगा यहां पर आपको आपकी Oppointment  का Date और Time सिलेक्ट करने का है यहां पर दोस्तों आपको Available Slote  में अभी कुछ भी Show हो नहीं रहा होगा उसके लिए आपको कोई भी Nextday  Date सिलेक्ट करनी है Means अगर आज आप अपॉइंटमेंट ले रहे हैं तो आपको Next Day  का Select करना है डेट उसमें आपको जो भी टाइम Available होगा वह आपको सब Green Colour का Latter में Show हो जाएगा 
  • Next बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको आपकी अपॉइंटमेंट का टाइम ,डेट और आपका जो मोबाइल नंबर लिंक करना है वह Detail आपको Screen पर दिखाई देगी  अच्छे से देख लेने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है
  • अब आपको Cancel और Ok का ऑप्शन आ रहा होगा यहां पर आपको Ok पर क्लिक करना है
  • फिर से आपको ओके पर क्लिक करना है
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट ₹50 Pay  करना होगा इसके लिए आपको Select Payment Mode के अंदर Online ऑप्शन दिख रहा होगा वहां पर आपको क्लिक करना है

Official Website : Click Here

आधार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
  • क्लिक करने के बाद आपको एक और ऑप्शन दिख रहा होगा PayU उसके ऊपर भी आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको Make Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 

Next पेज ओपन होने के बाद दोस्तों आप देख सकते हैं कि आप ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड(Credit Card) ,डेबिट कार्ड(Debit Card) ,नेट बैंकिंग(Net Banking) और यूपीआई(UPI) से आप Payment कर सकते हैं इससे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपसे कोई भी Extra चार्ज नहीं लगेगा यहां पर Clear लिखा हुआ है No Service Charges

कोई भी एक ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको Make Payment पर क्लिक करना है जिससे आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुलेगा वहां पर आपको ₹50 Pay करना है

Pay करने के बाद आपको एक Appointment Slip मिलेगी इस Slip की आपको एक फोटो कॉपी निकालनी है और वह स्लिप को ले जाकर आप नजदीकी किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर वह स्लिप देंगे तो वह आपका आधार नंबर ऑनलाइन अपडेट कर देंगे

आधार मोबाइल नंबर लिंक : Click Here

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको मैंने जो Information दी है वह आपको लाभदायक रही होगी मैंने पूरी कोशिश करिए अच्छे से Step By Step आपको पूरी जानकारी समझ आ सके उस तरह मैंने आपको पूरी Detail में यह आर्टिकल लिखा है.

अगर दोस्तों यह आर्टिकल पढ़ने के बाद भी अगर आपको मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करना नहीं आया है  फिर भी आपको कुछ परेशानी हो रही है अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप मुझे Please Comment  कीजिए मैं आपको उसका हल बहुत जल्द बताने की कोशिश करूंगा

Also Read : Aadhaar Card Se Loan Kaise Le

दोस्तों मैंने जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करने की जो Process समझाई है ऊपर  वह आज की जो अपडेट है मैंने उससे Related समझाया है  अगर आप मेरा यह Article कुछ टाइम बाद या कुछ साल बाद आप इसको पढ़ोगे तो इसमें बहुत सारी चीजें अपडेट हो चुकी होगी जिससे मैंने जो जो Step By Step आपको समझा है वह उससे थोड़ी बहुत Different होगी अगर इसमें आपको कुछ Problem हो रही है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं इस से रिलेटेड दूसरा न्यू आर्टिकल आपके लिए Ready कर दूंगा

FAQ’s : (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

Ans.आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको आधार कार्ड की Official  Website  UNDAI पर जाकर आधार कार्ड की Appointment लेकर वहां से आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं है

Q2: आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करना क्यों जरूरी है ?

Ans. हां बिल्कुल जरूरी है अगर दोस्तों आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक रखोगे तो भविष्य में आने वाले सरकार की कोई भी योजना होगी तो उसका आप लाभ उठा सकते हो

Q3: क्या मैं अपने फोन नंबर को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकता हूं ?

Ans. हां आप आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं उसके लिए आपको UNDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेनी होती है Appointment  लेने के बाद आपको आधार केंद्र जाकर वहां से आप अपडेट करा सकते हैं

Q4: आधार को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए कितना शुल्क देना होगा ?

Ans.आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको Only ₹50 Pay करना होता है अगर इसके साथ आप Address, Date of Birth, Gender भी चेंज करोगे तो भी आपको Only ₹50 Charge  ही लगेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *