Aadhaar Card

Aadhar Card Me Konsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare 2024 (आधार कार्ड में कौन सा  मोबाइल नंबर लिंक है 1 Minute में पता करें)

आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें ?

दोस्तों मैं आपका स्वागत करता हूं E-tech Knowledge के एक और नए Article के साथ आज बात करने वाले हैं आधार कार्ड  मैं आपका कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है अगर वह आपको नहीं पता है तो वह आप बहुत ही आसान तरीके से पता कर सकते हैं बिना कोई Charge दिए, आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है जिससे आपको बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा कि आप कैसे आधार कार्ड  मैं जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मैंने नीचे की प्रक्रिया Step By Step पूरी Detail में बताया है कि आधार कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर कौन सा है वह आप नीचे देख सकते हैं और अगर आपको आपका आधार कार्ड नंबर पता नहीं है आप आधार कार्ड नंबर भूल गए हैं Only आपके पास Acknowledgement Number है आपके पास तो आप आधार कार्ड नंबर कैसे पता कर सकते हैं वह भी मैंने नीचे यह आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा हुआ है इसकी Detail स्टेप बाय स्टेप दीया है उसके बाद मैंने नीचे Detail में लिखा हुआ है कि आधार कार्ड नंबर जुड़ा जाता है तो आप उसको कैसे देख सकते हैं 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर  कौन सा जुड़ा हुआ है ? इस तरह चेक करें

  • दोस्तो सबसे पहले आपको जाना है Google पर गूगल पर जाने के बाद आपको UIDAI सर्च करना है आधार कार्ड की Website पर 
  • Search करने के बाद आपको आधार कार्ड की Official वेबसाइट Open होगी 
  • यहां पर आपको आपकी जो भाषा (Language)  है उसको आपको Select करना है अब उसके अंदर आपको आधार कार्ड की सारी Service Available दिख रही होगी 
  • अब आपको जो पेज Open है उसमें आपको थोड़ा Scroll करके नीचे की Side जाना है यहां पर आपको Verify An Aadhar Service ऐसा लिखा हुआ दिखाई देगा वहां पर आपको Click करना है
  • अब आपको एक New पेज Open होगा और वहां पर आपको आपके आधार कार्ड का जो नंबर है वह डायल करना रहेगा और उसके ठीक नीचे आपको जो स्क्रीन पर कैप्चा दिखाई दे रहा है वह Same to Same  आपको वहां पर दर्ज करना रहेगा
  • अगर दोस्तों आपको Captcha डालते समय समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखा हुआ है तो आप बाजू (Near)  में Reload का Option भी देख सकते हैं उस पर आप फिर से लोड करोगे तो आपको जो Captcha होगा वह Change हो जाएगा 

PAN Card Se Loan Kaise Le

उसके बाद आपको Proceed And Verify बटन पर क्लिक करना है

  • अब आप देख सकते हैं यहां पर लिखा हुआ  है कि Aadhar Verification Complete यहां पर आप आपकी Detail देख सकते हैं जहां पर लिखा हुआ है आपका Gender ,आपका मोबाइल नंबर और आपका  कौन से State से यहां आपका आधार कार्ड बना हुआ है
  • दोस्तों यहां पर जो मोबाइल नंबर है उसका Last Three Digit ही आपको Show  होगा Only

Adhar card Number गुम गया है तो क्या करें ? 

  • दोस्तों आधार कार्ड नंबर जानने के लिए आपके पास जब आधार कार्ड  के लिए Apply किया होता है तब आपको एक Slip दी जाती है जिसके अंदर आपका आधार कार्ड का Date Of Birth और Acknowledgement Number  लिखा हुआ होता है अगर वह आपके पास है तो उसको साथ में रखना है
  • अब दोस्तों आपको आपके जो Registered मोबाइल नंबर होता है उससे आपको Call करना है 1947 मोबाइल नंबर पर.
  • अब दोस्तों यहां पर आपको आधार कार्ड के Customer Care अधिकारी से आपको बात करनी है उसके लिए आपको सामने से जो जो प्रश्न पूछे जाते हैं उसका आपको सही सही जवाब देना है आपसे शुरुआत में आपकी भाषा पूछी जाती है इसके बाद आपसे जो जो सवाल पूछे जाते हैं उसका आपको जवाब देना है
  • सही सही जवाब देने के बाद वह आपसे आपका Acknowledgement Number पूछेंगे और आप की जन्म तारीख पूछेंगे वह सही बता दोगे आप उसके बाद आपका जो Aria Pin code है वह पूछा जाएगा वह आपको उनको बताना है 
  •  अब वह आपकी सारी Detail Verify करेंगे अगर आपने कुछ भी गलत बताया होगा तो वह आपको आपका आधार कार्ड नंबर नहीं बताएंगे और आपने अगर सही सही जानकारी दी होगी तो आपको आपका आधार कार्ड नंबर बता दिया जाएगा
  • आधार कार्ड अधिकारी आपको सिर्फ (Only) तीन बार आपका आधार कार्ड नंबर बताएगा जैसे जैसे आपको आपका आधार कार्ड नंबर बताएगा वैसे वैसे आपको एक डायरी में नोट  कर देना है.
Aadhar-Card-Me-Konsa-Mobile-Number-Link-Hai-Kaise-Pata-Kare-2023

आपके पास आधार कार्ड की Acknowledgement Number वाली स्लिप नहीं है तो क्या करें ?

  • आपकी भी आधार कार्ड की जो स्लिप होती है वह गुम हो गई है तो ऐसे टाइम पर आपको आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र है वहां पर जाना है और साथ में  आपको जो आपने आधार कार्ड बनवाया था तब जो Proof आपने दिया था उस Proof का Xerox आप को साथ में ले जाना होगा
  • जिसके भी नाम पर आधार कार्ड रजिस्टर्ड होगा उसको भी साथ में जाना होगा और एक मोबाइल नंबर भी आपको साथ ले जाना है
  • अब आधार कार्ड अधिकारी उसकी जो Process है वह Complete करेगा उसका आपको ₹50 Charge Pay करने को कहा जाएगा उसके 15 दिन के अंदर आपके घर पर एक न्यू आधार कार्ड Currier करा दिया जाएगा
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा होगा तो क्या फायदा होगा?
  • आज के समय में दोस्तों आप जानते ही हो कि आधार कार्ड अपने जीवन का कितना अहम हिस्सा है अगर आप छोटी से छोटी चीज अगर आप सिम कार्ड (Sim Card)  भी खरीदना चाहते हो तो वहां पर भी आपको आधार कार्ड मांगा जाता है 
  • सरकार की तरफ से भविष्य में आने वाली कोई भी सुविधाओं का आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं
  • स्कूल में Admission से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक या फिर जमीन का कोई भी छोटा मोटा काम होता है तो वहां पर भी आधार कार्ड की बहुत जरूर पड़ती है 

दोस्तों उम्मीद करता हूं मेरा आज का आर्टिकल आपको  पसंद आया होगा मेरे इस आर्टिकल से आपको जो जानकारी प्राप्त हुई है  तो आप  आपके दोस्त के साथ भी Share कीजिए और अगर आपको कोई समस्या है तो आप मुझे Comment करिए

Check Mobile Number Link With Aadhaar : Click Here

Official Website : Click Here

Aadhaar Card Se Loan Kaise Le

FAQ’s : (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1:आधार कार्ड से कौन सा फोन नंबर लिंक है कैसे पता करें?

Ans. आपको आधार कार्ड के Uidai वेबसाइट पर जाना है वहां पर आधार सर्विस पर आपको क्लिक करना है जहां पर आपको आधार कार्ड नंबर डालना है और Captcha डालकर आपको Proceed  करना है  वहां पर आपको दिख जाएगा कि कौन सा मोबाइल नंबर Link है

Q2: एक मोबाइल नंबर से कितने आधार लिंक हो सकते हैं?

Ans. एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक आधार कार्ड लिंक हो सकता है

Q3: मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?

Ans. अगर आपको आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से Change करना है तो आपको आपके  नजदीक ही आधार सेवा केंद्र पर जाना है जहां पर आपको जो मोबाइल नंबर Registered करना है वह साथ में लेकर जाना है वहां पर आपको कोई भी Document Submit करना नहीं  है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *