Aadhar PVC Card Status Check 2023 (आधार PVC कार्ड स्टेटस ऑनलाइन के माधयम से अपने मोबाइल फोन से ऐसे चेक करे)
Aadhar PVC Card Status Check 2023 (आधार PVC कार्ड स्टेटस ऑनलाइन के माधयम से अपने मोबाइल फोन से ऐसे चेक करे) Aadhar Pvc Card Online Order
Aadhar pvc card status check 2023 : आपने भी ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए आवेदन किया होगा और किसी कारण आधार पीवीसी कार्ड आपके घर तक नहीं पहुंचा है और आप जानना चाहते हैं कि आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस क्या है ,अभी आपका कार्ड कहां पहुंचा है ,आपका आधार पीवीसी कार्ड कहीं नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पहुंचाने की नहीं आपके आधार पीवीसी कार्ड को आपके घर तक पहुंचने में इतना समय क्यों लग रहा है यह सारे सवालों का जवाब आज हम इस आर्टिकल के अंदर डिस्कस करने वाले हैं
इस आर्टिकल के अंदर आधार पीवीसी कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है वह भी बताया है और आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें वह भी पूरी Detail में बताया गया है आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं सबसे पहले जान लेते हैं कि आधार पीवीसी कार्ड होता क्या है
Aadhar PVC card kya hota he ?
आधार पीवीसी कार्ड एक Polyvinyl Chloride प्लास्टिक का कार्ड बना होता है जो सरकार की तरफ से आपके घर तक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पहुंचाया जाता है इस आधार पीवीसी कार्ड का उपयोग आप कहीं भी सरकारी दफ्तर में आप इसका उपयोग कर सकते हैं हर एक सरकारी दफ्तर में इसका मान्य रहता है
बात करते हैं दोस्तों सामान्य पीवीसी आधार कार्ड की जो आप किसी भी ई मित्र या फिर Cyber Cafe की दुकान पर जाकर आप बना देते हैं लेकिन दोस्तों सरकार की 2023 की नई अपडेट के अनुसार आप कोई भी दुकान पर या साइबर कैफे या Emitra के वहां से जो आप नॉर्मल प्रिंटर्स से आधार कार्ड बनाते हैं वह मान्य नहीं गिना जाएगा
इसीलिए सरकार की तरफ से आप को ₹50 चार्ज करके सरकार आपको पोस्ट द्वारा आधार पीवीसी कार्ड आपके घर तक Provide करती है जिसका स्टेटस भी आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं
दोस्तों नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस 2023 में कैसे चेक कर सकते हैं दोस्तों इस स्टेटस चेक करने की पूरी डिटेल हमने बताइ है उसके बाद हमने बताया है कि आधार पीवीसी कार्ड को डाउनलोड कैसे करते हैं वह भी हमने स्टेप बाय स्टेप डिटेल में नीचे आपको बताया गया है
आधार पीवीसी कार्ड बनाने में कितना चार्ज लगता है (Charges Of Aadhar PVC Card) ?
भारत सरकार द्वारा आधार पीवीसी कार्ड आप घर बैठे Order कर सकते हैं इसके लिए आपको शुल्क ₹50 करना होता है सरकार यह शुल्क आधार कार्ड आपके घर तक पहुंचाने तक का खर्च और पीवीसी कार्ड बनाने के लिए जो Material Use होता है उसका खर्च ₹50 है इस कार्ड के लिए आप घर बैठे ही इसको आर्डर कर सकते हैं आपको कोई भी सरकारी दफ्तर पर जाने की जरूरत नहीं है
PVC Card Or Simple (Latter ) Card मैं क्या फर्क होता है ?
जो सिंपल आधार कार्ड होता है उसको आप आपके नजदीकी ईमित्र के वहां जाकर Download कर सकते हैं डाउनलोड कर के इसको आप लेमिनेशन चढ़ा सकते हैं लेकिन जो पीवीसी कार्ड होता है वह
Polyvinyl Chloride प्लास्टिक का बना होता है वह बहुत मजबूत होता है ?
जो नॉर्मल (Simple) वाला आधार कार्ड होता है वह सरकारी दफ्तरों वाली जगह पर काम नहीं आता है उसकी जगह आपको पॉलिविनाइल क्लोराइड प्लास्टिक से बना हुआ पीवीसी आधार कार्ड ही मान्य होता है
Aadhar pvc card status check 2023 (आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करते हैं 2023) ?
- सर्वप्रथम आपको आधार कार्ड की Website UIDAI गूगल पर सर्च करना है
- अब आपको लैंग्वेज Select करनी है
- भाषा सिलेक्ट करने के बाद First नंबर का Option है My Aadhar उस पर क्लिक करना है और नीचे लिखा है चेक आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस ( Check Aadhar PVC card status ) ओपन करना है
- यहां पर आपको Login पर क्लिक करना है Click करने के बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर और कैप्चा ( Captcha ) दर्ज करना है और Send ओटीपी पर क्लिक करना है
- आपको अब लॉगिन पर क्लिक करना है
- यहां पर आप थोड़ा सा स्क्रोल कर के नीचे आकर आप देख सकते हैं आपका आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस ( Aadhar pvc card status )
इस तरह आप भी आपका आधार कार्ड पीवीसी स्टेटस चेक कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन की मदद से बहुत ही आसानी से यहां पर आप चेक कर सकते हैं अपने आधार पीवीसी कार्ड के लिए कब आवेदन किया था और हाल में आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस क्या Show हो रहा है
यहां तक आप को पता चल गया होगा कि पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि स्टेटस चेक कर लिया अब आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड करना है तो उसके लिए क्या करना होगा हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया दर्शाए हुई है
Aadhar PVC Card Download Online Apply 2023 ?
- सर्वप्रथम आपको आधार कार्ड की Website UNDAI गूगल पर सर्च करना है
- अब आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है
- भाषा सिलेक्ट करने के बाद First नंबर का Option है My Aadhar उस पर क्लिक करना है और नीचे लिखा है ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड ( Order Aadhar PVC card ) ओपन करना है
- यहां पर आपको Login पर क्लिक करना है Click करने के बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर और कैप्चा ( Captcha ) दर्ज करना है और Send ओटीपी पर क्लिक करना है
- आपको अब लॉगिन पर क्लिक करना है
- अब आप Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें
- न्यू पेज ओपन होने के बाद यहां पर आपको आपकी की Detail दिखेगी वह Confirm करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है
- अब आपको पेमेंट करना रहेगा ₹50 पेमेंट आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं और यूपीआई से भी कर सकते हैं
- पेमेंट करने के पश्चात आपको एक Slip दी जाएगी वह स्लिप आपको डाउनलोड करके रख लेना है उसके 15 दिन के अंदर आधार पीवीसी कार्ड आपके दिए गए पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा
PVC Aadhaar Card Apply : Click Here
PVC Aadhar Card बनाने में कितना समय लगता है ?
आपने ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन किया होगा उसके अगले दिन से 4 से 5 दिन का समय लगता है आधार कार्ड सरकारी पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर तक आने में ,कभी-कभी इससे ज्यादा समय भी लग सकता है इसीलिए आपको कम से कम 15 दिनों तक का इंतजार करना होगा
Related Post :
- Aadhar Card Me Konsa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare
- Aadhar Card se Bank Balance Check Kaise Kare
- Aadhar Card Bank Link Status Kaise Check Kare
- Aadhar Card se Loan Kaise Le
- Mobile से Loan कैसे ले
PVC Aadhar Card पर आपकी कौन सी Detail लिखी होती है ?
निम्नलिखित Detail आपके पीवीसी आधार कार्ड पर हाजिर होती है –
- आपका नाम
- क्यूआर कोड
- एक इलेक्ट्रॉनिक चीप जिसके अंदर आपकी सारी डिटेल होगी
- आपका एड्रेस
- जन्म तारीख
- फोटो
- आपका लिंग
- आधार कार्ड नंबर
- आपके पिताजी का नाम
- आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस 2023 कैसे चेक करते हैं बेहद ही पसंद आया होगा दोस्तों यह इंफॉर्मेशन आपको अच्छी लगी है तो आप आपके फैमिली मेंबर्स और आपके फ्रेंड के साथ शेयर जरूर कीजिएगा अगर आपको आर्टिकल पढ़ने में कुछ भी दिक्कत हुई हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं