Finance & Loan

Google Pay Account Kaise Banaye Without Debit Card

Google Pay Account Kaise Banaye Without Debit Card : अगर आप चाहते हैं गूगल PAY अकाउंट बनाने के लिए और वह भी बिना एटीएम कार्ड के तो आज की इस आर्टिकल में आपको पूरा बताने वाला हूं किस तरीके से आप सिर्फ आधार कार्ड से गूगल PAY अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन जितने भी ट्रांजैक्शन है आप कर सकते हैं |  आज के समय में गूगल PAY फोन PAY पेटीएम जैसे ऑफिसर एप्लीकेशन है जो कि यूपीआई इंटरफेस के साथ ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है और इन सब में गूगल PAY एक बहुत ही बड़ा कंपनी हैं जिसका यूजर संख्या बहुत ही ज्यादा मात्रा में है अगर आप इस में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं और आप के पास एटीएम कार्ड नहीं है तो भी आप कर सकते हैं |

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

गूगल PAY अकाउंट कैसे बनाएं ?

दोस्तों गूगल PAY अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल और सिम कार्ड होना चाहिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस ऑफ फॉलो करके गूगल PAY अकाउंट बना सकते हैं : –

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store PAY जाना है और सर्च करना है Google Pay
  2. अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है आपके मोबाइल नंबर उसी मोबाइल में होना चाहिए जिस मोबाइल से आप गूगल PAY अकाउंट बनाना चाहते हैं |
  3.  आपके मोबाइल नंबर PAY एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेंगे अपना नाम डाल देंगे |
  4.  जिस भी बैंक में आपका खाता है उस बैंक अकाउंट को आप से लेट कर लेंगे लेकिन इसके लिए आपके उस सिम कार्ड में एसएमएस चार्जेस कि जो पैसा लगता है होना चाहिए |
  5.  उसके बाद आपका एटीएम कार्ड का डिटेल्स पूछा जाता है अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो कैसे करना है नीचे प्रोसेस को फॉलो करिए | 
Google Pay Account Kaise Banaye Without Debit Card

अगर आपके पास ATM Card / Debit Card नहीं है तो अब आधार कार्ड से भी अपना गूगल PAY अकाउंट बना सकते हैं लेकिन भारत में सभी बैंक में सुविधा अभी तक नहीं आया है कुछ गिने-चुने बैंकों में शुरू हुआ है अगर आपके पास Central Bank , Punjab National Bank, UCO Bank मैं खाता है तो ही आप आधार कार्ड से वेरीफाई कर के गूगल PAY अकाउंट बना सकते हैं | लेकिन समय के साथ-साथ धीरे-धीरे लगभग सभी बैंकों में आधार कार्ड से गूगल PAY अकाउंट या फिर फोन PAY अकाउंट बनाने की सुविधा मिल जाएगी अगर आपको यह सुविधा मिल गया है तो कमेंट करके जरूर बताना और कौन सा बैंक अकाउंट आप इस्तेमाल करते हैं वह भी जरूर कमेंट करके बताना |

आप सभी को हम हमेशा बैंकिंग और फाइनेंस से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी देते रहते हैं अगर आप हमारे ब्लॉक पेज को फॉलो करते हैं तो आपको जरूर पता होगा अगर आप फॉलो नहीं करते हैं तो फॉलो कर लीजिए क्योंकि समय के साथ-साथ बहुत ही महत्वपूर्ण विषय आता है जिसके ऊPAY हम विस्तार में बताते हैं क्योंकि आपको आगे यह सब जानना जरूरी है टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आपको भी आगे ले जाने की प्रयास हमारा हमेशा रहती है | 

Google Pay Account Kaise Banaye Without Debit Card

गूगल PAY अकाउंट से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?

दोस्तों गूगल PAY अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं किसी भी बैंक अकाउंट में या फिर यूपीआईडी डालकर या फिर क्यूआर कोड स्कैन करके सिर्फ बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना नहीं इसे के साथ-साथ मोबाइल का रिचार्ज करना हो बिल पेमेंट करना हो सब कुछ अब घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं और अपने बैंक खाते में पैसा भी कट जाएगा |

गूगल PAY से पैसे कैसे कमाए ?

अगर अब गूगल PAY से पैसा कमाना चाहते हैं तू भी यहां PAY आपको बहुत ही बड़ा फैसिलिटी दिया जाता है गूगल PAY में हर एक रेफरल का आपको ₹201 दिया जाता है आप किसी दोस्तों को रेफर करेंगे और जैसे गूगल PAY इंस्टॉल करेगा और फर्स्ट पेमेंट करेगा आपको तुरंत ₹201 मिल जाएगा |

Google Pay Account Kaise Banaye Without Debit Card

गूगल PAY मैं अपना बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें ?

गूगल पे से आपका बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के लिए गूगल PAY मोबाइल ऐप ओपन करेंगे और नीचे की तरफ जाना है और क्लिक करना है Check bank balance ऑप्शन PAY उसके बाद अपना यूपीआई पिन डालकर आप बैंक खाता का पैसा चेक कर सकते हैं |

गूगल PAY अकाउंट से क्या-क्या सुविधा मिलता है ?

गूगल PAY अकाउंट में सिर्फ पैसा ट्रांसफर करना नहीं इसी के साथ-साथ मोबाइल का रिचार्ज करना हो बिजली का बिल भरना हो केबल टीवी का रिचार्ज करना है फास्ट टैग रिचार्ज करना क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना है पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज करना हो गैस सिलेंडर बुकिंग करना है सब कुछ अब कर सकते हैं घर बैठे और वह भी सिर्फ और सिर्फ गूगल Pay मोबाइल ऐप से |

क्या गूगल PAY से लोन मिल सकता है ?

गूगल PAY किसी को भी डायरेक्ट लोन नहीं देता है लेकिन गूगल PAY के अंदर कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जो कि आपको लोन प्रोवाइड करवाता है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपके पास इनकम प्रूफ है तो अब गूगल PAY ऐप के अंदर काफी सर ऐसे एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा जो कि आपको 1000 से लेकर 500000 तक लोन प्रोवाइड करवाता है | 

गूगल Pay एप्स सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ?

अगर आप गूगल Pay ऐप से अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो फ्री में कर सकते हैं Check Your CIBIL Score ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपना पूरा नाम डाल देंगे उसके बाद अपना PAN नंबर डालकर कंटिन्यू करेंगे और कुछ ही समय के अंदर अपना करंट जो सिविल स्कोर है बिल्कुल फ्री में हम देख पाएंगे |

क्या हम गूगल PAY में UPI Lite इस्तेमाल कर सकते हैं ?

जी हां दोस्तों आप Google pay  एप पर UPI Lite  सेटअप कर सकते हैं और  बिना किसी यूपीआई पिन के ₹200 तक आप किसी भी शॉप में पेमेंट कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है बिल्कुल फ्री में आप कर सकते हैं |

Google Pay Account Kaise Banaye Without Debit Card

दोस्तों गूगल पर से रिलेटेड जितने भी जानकारी था आपको सब कुछ बता दिया और भी कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर इस आर्टिकल में आपको थोड़ा बहुत इंफॉर्मेशन मिला है और पसंद आया है तो हमारे ब्लॉकपेज को जरूर फॉलो कर लेना आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना बाकी हम अगले आर्टिकल में और एक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ मिलते हैं | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *