Banking & Finance

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022 ? 5 तरीके हिंदी में (Refer And Earn) : How to Make Money in Stock Market – Groww | Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2022 | Groww App Me Invest Kaise Kare

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 : Groww App में कैसे निवेश करें ?


आज की पोस्ट Groww App Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में है जिसमें हम आपको ग्रोव एप्प से पैसे कमाने के सभी तरीके बताउंगा जिससे आप तुरंत के तुरंत 100 रूपये कमा सकते हैं और साथ अपने पैसे को Stock Market, Mutual Funds और Fixed Deposit में निवेश करके पैसा कमा सकते है। दोस्तो कुछ लोगो के हमेशा Question रहता है कोई पैसे कमाने का आसान तरीका बताओ जिसमें कुछ करना भी न पड़े और तुरंत के तुरंत कुछ रूपये कमा सके, ऐसे लोगो के लिए ये सही तरीका का Refer And Earn ग्रो ऐप से पैसे कमाने का।

जिसमें आपको सिर्फ Sign Up करने का 100 रूपये तो मिलेगा ही साथ ही आप किसी को Refer करते तो हर Refer पर 100 रूपये मिलेगा इस तरह आप Refer के बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

अगर आप भी जानना चाहते है कि Groww App Kya Hai और Groww App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे Groww App से पैसा कमाने संबंधी पूरी जानकरी विस्तार से दी गयी है।

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022


अगर आप एक Middle Class Family से Belong करते है और Groww App ke bare mein jankari को हिंदी भाषा मे जनाना चाहते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि Groww एक तरह का App है जिसकी मदद से आप Mutual Fund में अपने पैसे को Invest कर सकते है मतलब की म्यूच्यूअल Fund या Share को Buy और Sell कर सकते है और पैसे बना सकते है।।

आज 2022 में Market में आपको बहुत सारे Investment Apps देखने को मिलते है मगर Groww App की खास बात ये है कि आप यहाँ से अपना Free Demat Account बस कुछ ही minuts में Open कर सकते है और ये Account Open करने के आपको एक भी रुपये Pay नही करना है।।

Groww App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Groww App को Play Store से इंस्टॉल कर लेना है, अब आप निम्न Step फॉलो करके Groww App पर अकाउंट बना सकते हैं. 

आपको Groww App को ओपन कर लेना है, इसके बाद आपको Continue With Google पर क्लिक कर लेना है, अब आपको अपने Gmail अकाउंट से Signup कर लेना है. 

अब आपको Growww App पर अपना एक पिन सेट करना है और मोबाइल नम्बर दर्ज करके Send OTP के Option पर क्लिक करना है. OTP Enter के बाद आपको Verify के Option पर क्लिक कर लेना है. 

FREE PAYTM CASH : CLICK HERE

अगर आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो Automatic आपकी सारी Detail Fill हो जायेगी इसके बाद आपको Complete Setup पर क्लिक करके कुछ Basic Detail Fill कर लेनी है, जैसे कि 

  • Occupation
  • Income
  • ट्रेडिंग एक्सपीरियंस
  • माता और पिता का नाम
  • Mutual Fund Nomicee
  • बैंक अकाउंट डिटेल

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022 ? – 5 तरीके हिंदी में (Refer And Earn) : How to Make Money in Stock Market - Groww



अगर आपका Automatic Fill नहीं होता है तो आगे की Process को Follow करें.

अब आपसे आपका PAN कार्ड नम्बर मांगेगा, PAN Card नम्बर भरने के बाद आपको Create Account के Option पर क्लिक करना है. 

इसके बाद आपको अपनी Date Of Birth डालनी है और Next के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

अब आपको अपना Gender भरना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपनी वैवाहिक स्थिति भरनी है. 

इसके बाद आप किस क्षेत्र में काम करते हैं वह चुनना है. 

अब आपको अपनी Income भरनी है. 

इसके बाद आपको Trading में कितना अनुभव है वह भर लेना है.

इसके बाद आपको अपनी KYC करने के लिए अपने माता और पिता का नाम भरना होता है. इसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर लें.

Step 10- इसके बाद यदि आप अपने Mutual Fund Nominee में किसी का नाम भरना चाहते हैं तो Yes के Option को ऑन कर लें. अब आपको जिसे Nominee में रखना है उससे Relation, नाम, Date Of Birth भर लेना है. यदि आप किसी को Nominee नहीं रखना चाहते हैं तो No कर लें. 

इसके बाद आपको अपना बैंक खता Choose करना है, इसके बाद आपको IFSC कोड से Branch Search कर लेना है. अब आपको अपना खाता नंबर भर कर Verify Bank पर क्लिक कर लेना है. अब Groww App की तरफ से आपके बैंक खाते में 1 रुपये Deposit किये जायेंगे.

इसके बाद आपको अपनी फोटो क्लिक कर लेनी है और इसके बाद आपको 5 सेकण्ड का एक वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेना है.

इसके बाद आपको अपने E Sign करके Save के Option पर क्लिक कर लेना है. अब आपको Proceed तो Aadhaar Esign पर क्लिक कर लेना है. 

अब आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुल जायेगा, इसके बाद आपको Sign Now पर क्लिक कर लेना है.

groww app paise kaise kamaye


इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. अब आपके द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उस OTP को आपको भर लेना है और Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

OTP वेरीफाई होने के बाद Signed In Successfully दिखायेगा. अब आपका Groww App अकाउंट बन कर तैयार हो गया है. और आप Groww App से ट्रेडिंग कर सकते हैं.


INSTALL GROWW



SIP में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

यदि आप ग्रो ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं, तो SIP में पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं। यदि आप नहीं जानते कि SIP क्या है, तो हम आपको बता दें कि SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan हैं। इसमें आपको कुछ समय तक पैसे इन्वेस्ट करना रहता है और फिर आपको grow app के मदद से एक बड़ा अमाउंट कमाना रहेगा।

Mutual Funds में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

जिस तरह से आप SIP, Gold, Share market में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाएंगे, ठीक उसी प्रकार से Mutual Funds में आपको groww ऐप के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करना है और पैसा कमाना है। जब आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में अच्छी जानकारी होगी तभी जाकर आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करें।

Refer करके पैसे कमाए

यदि आपको मार्केट के बारे में अच्छा नॉलेज नहीं है, तो आप इस ऐप को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। Refer करके पैसे कमाने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण होती है, कोई भी बिना किसी समस्या के grow ऐप रेफर करके पैसा कमा सकता है। Refer की प्रक्रिया में कुछ करना नहीं रहता है।

बस आपको अपना grow app को ओपन करना है और इसके बाद रेफर के ऑप्शन में जाकर अपने किसी दोस्त से मित्र को रेफर कर देना है जब कोई व्यक्ति आपके लिंक के माध्यम से ग्रो ऐप में अकाउंट बनाता है, तो आपको और आपके दोस्तों को भी पैसे प्राप्त होते हैं।वैसे इस ऐप को रेफर करने पर आपको ₹100 मिलेंगे, पर कभी-कभी इस ऐप में offer आते हैं, जिससे आपको रेफर करने का ₹300 से ₹500 के बीच में मिल सकता है।

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022 ? – 5 तरीके हिंदी में (Refer And Earn) : How to Make Money in Stock Market - Groww


Groww App पर SIP कैसे शुरू करें :

अगर आप Grow App में SIP के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Grow App पर SIP में इन्वेस्ट करना होगा जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया हुआ है।

  • सबसे पहले आपको Grow App को अपने डिवाइस में खोलना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Fixed Deposit, Mutual Fund, Stocks का विकल्प दिखाई देगा आपको उसमे से Mutual Fund के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Invest Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको कोई भी एक SIP को चुनना होगा।
  • SIP को चुनने के बाद आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको महीने का एक दिन सिलेक्ट करना होगा जिस आप प्रति महीने SIP के पैसे भरना चाहते है।
  • उसके बाद आपको I Will Invest के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अगले स्टेप में आपको कन्फर्म और पे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट से SIP का पहला पैसा कट जायेगा।
  • इस तरह से आप Grow App पर SIP शुरू कर सकते है।

Groww App Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए :

अगर आप Grow App के माध्यम से Refer And Earn करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको केवल Grow App पर अपना अकाउंट बनना होगा जिसके बाद आप Grow App से Refer And Earn करके पैसा कमा सकते है। अगर आप भी रेफर और Earn करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

  • आपको Grow App को अपने डिवाइस में खोलना होगा।
  • जिसके बाद आपको Menu के विकल्प पर जाना होगा।
  • वहा से आपको Refer And Earn के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपनी Grow App की रेफर लिंक दिख जाएगी।
  • जिसको आप अपने कनेक्शन में शेयर करके प्रति रजिस्ट्रेशन 100 रुपए प्राप्त कर सकते है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *