State Bank of India ka bank balance kaise check Kare/ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें 2023
State Bank of India ka bank balance kaise check Kare : आप सभी को स्वागत करते है आज के इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी देना चाहते है की आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करे अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकलना और अकाउंट में पैसा जमा करने के बाद बैलेंस चेक करना जरूरी है | अगर आप सबीआइ के खता धारक है तो अपने अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए हमको ब्रांच में जाना नहीं पड़ेगा| आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके खाते में कितना बैलेंस है
एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग की बेहतरीन सुविधा प्रदान किया है| यह बहुत ही सरल और सुरक्षित है| नेट बैंकिंग में बहुत सी सुविधाएं मिलती है इसी में एक सुविधा है अपने खाते का बैलेंस चेक करना| लेकिन अधिकांश लोगों की इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम होता है| इसलिए यहां स्टेप BY स्टेप बहुत ही सरल तरीके से बता रहे हैं की स्टेट बैंक आफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें? तो चलिए इसके बारे में हम जानकारी प्रदान करते हैं
बैलेंस कैसे चेक करें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ?
Step 1 onlinesb.com को ओपन करें
स्टेट बैंक आफ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले हमें एसबीआई की
ऑफिशियल वेबसाइट मैं जाना होगा| इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में
https://www.onlinesbi.com टाइप करके यहां दिए गए डायरेक्टली का उपयोग
करें | इसके द्वारा आपसी दें sbi की ऑफिशियल
वेबसाइट में जा सकेंगे- लिंक
Step 2 Login विकल्प को चुनें
जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा स्क्रीन पर आपको
अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे| हमें अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना है इसलिए
यहां Login के बटन को चुने|
Step 3 continue to Login विकल्प को चुनें
उसके बाद स्क्रीन पर आपको लॉग इन करने से संबंधित कुछ जानकारी दिखाई
देगा| इसे पढ़ने के बाद continue to login विकल्प को सिलेक्ट करना है|
Step 4 यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करें
उसके बाद अब स्क्रीन पर लॉगिन बॉक्स खुल जाएगी| यहां सबसे पहले अपने
इंटरनेट बैकिंग का username इंटर करें| इसके बाद password इंटर कीजिए |
फिर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Login कीजिए|
Step 5 OTP के कोड को वेरीफाई कीजिए
आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया second factor authentication
करता है| इसके लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सिक्योरिटी कोड मिलेगा| इससे यह
निर्धारित बॉक्स में भरें और submit कर दे|
Step 6 क्लिक here बैलेंस विकल्प को चुनें
जैसे ही आप ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल
जाएगी| यह स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन अकाउंट नंबर दिखाई देगा| इसमें जिस अकाउंट
का बैलेंस चेक करना है उसके सामने click here for balance विकल्प को चुनें|
Step 7 एसबीआई अकाउंट बैलेंस चेक करें
जैसे ही अकाउंट के सामने click here for balance विकल्प को सिलेक्ट
करेंगे, उस अकाउंट में जितने भी बैलेंस होंगे वह खुल जाएगा| यहां आप अपने
अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं|
सारांश:-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले
https://www.onlinesbi.com को ओपन करें| इसके बाद इंटरनेट
बैकिंग में लॉगिन करने के लिए Login बटन को चुने| फिर अपने यूजर नेम
और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें| नेट बैंकिंग लॉगइन होने के बाद जिस अकाउंट
का बैलेंस चेक करना है उसके सामने click here for balance विकल्प को सिलेक्ट
करके बैलेंस चेक कर सकते हैं|
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें,
इसकी पूरी जानकारी है स्टेप बाय स्टेप सरल तरीके
से बताया गया है |अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी
परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन अपने sbi account
का बैलेंस चेक कर पाएगा| अगर इसमें आपको कोई
परेशानी है या पैकिंग से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो
तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| हम बहुत ही जल्द आपको रिप्लाई करेंगे|
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी
एसबीआई खाता धारकों के लिए बहुत उपयोगी है| इसलिए इस
जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर
कीजिए| इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पैकिंग से संबंधित संपूर्ण
जानकारी प्रदान किया जाता है