Sarkari Yojana

Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2022 | Finance Bank Bahali 2022/Utkarsh small Finance bank Bharti 2022 | उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक बहाली इंटर पास करे आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

दोस्तों अगर आप भी इंटर से ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, अभी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भागलपुर के लिए श्रम संसाधन विभाग से अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। इन पदों पर बिहार के किसी भी जिले के युवा आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदकों का चयन साक्षात्कार (Interviews) के माध्यम से किया जाएगा और चयनित आवेदक को बाइक ईंधन की लागत के अलावा ₹16000 से ₹17000 तक वेतन दिया जाएगा।


  • Education Qualification उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक भर्ती 2022 के लिए अलग अलग पदो के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदक को का एजुकेशन 12 वी से लेकर ग्रैजुएशन तक होना चाहिए।

  • उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक भर्ती Age Required आवेदक की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। तभी आवेदक इसमें आवेदन कर सकता है।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहीए।

  • आवेदक की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।

  • आवेदक कम से कम 12वी पास होना चाहिए।



Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2022

Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2022: यदि आप भी 12वीं या स्नातक पास है औऱ  उत्कर्ष स्मॉल फाईनेन्स बैंक  में Sales, Sales Support and Cashier के पदो पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो  हम आपके लिए  सुनहरा अवसर  लेकर आये है क्योंकि हम आपको इस लेख मे, विस्तार से Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2022 के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दे कि, Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2022  के तहत  अलग – अलग रिक्त कुल 50 पदो पर भर्ती हेतु  14 अक्टूबर, 2022  को  नियोजन कैम्प  का आयोजन किया जायेगा जिसके पूरे कार्यक्रम  की जानकारी हम आपको इस लेख मे, उपलब्ध करेगे ताकि आप सभी युवा व आवेदक बिना किसी समस्या के इस  नियोजन कैम्प  मे,  भर्ती हेतु आवेदन  कर सके औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।


Utkarsh Bank Recruitment के लिए Quick प्रोसेस या Utkarsh Bank Me Job Kaise Kare.


  1. Utkarshs Bank Recruitment के लिए कुछ आशन पॉइंट हैं जो आपको Utkarsh Bank Me Job Kaise Kare इसमे में सहायता करेगी जो की इस प्रकार है.

  2. उत्कर्ष बैंक के ऑफिसियल वेबसईट पर जायेंगे और वहा पर कैरियर पेज पर क्लिक करेंगे.

  3. कैरियर पेज पर जाने के बाद अप्लाई नाऊ पे क्लिक करेंगे.

  4. Apply Now पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल जायेगा.

  5. जिसे अच्छी तरह से भर लेंगे . जैसे: नाम , उम्र, लिंग, वर्क अनुभव,मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , इत्यादि.

  6. लास्ट में अपना CV या Resume को पीडीऍफ़ में अपलोड करके Submit पे क्लिक करेंगे.

  7. Submit पे क्लिक करते ही हमारे सामने एप्लीकेशन सक्सेस फुल का मैसेज आजायेगा.

  8. हमारे द्वारा अप्लाई किये गए प्रोफाइल पर अगर उत्कर्ष बैंक बहाली कराती तो हमें नोटिफाई कर देगी.


Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2022/Finance Bank Bahali 2022/Utkarsh small Finance bank Bharti 2022/ उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक बहाली इंटर पास करे आवेदन



Important Document :


  • Bio Data

  • Email Id

  • Mobile Number

  • Birth Certificates

  • Employment Registration

  • Cast Certificates –

  • Residence Proof

  • Photo – (Passport Size)

  • Education Certificates

  • Important Identity Card (PAN Card, Driving License, Aadhar Card, Voter ID)


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *