Banking & Finance

आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Branch Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?

आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le : नमस्कार दोंस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग E-Tech Knowledge में जहाँ पर हम आपके साथ विभिन्न प्रकार की लोन एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं. लोन Branch App se Loan Kaise Le एप्लीकेशन के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं. Branch App से लोन लेने के लिए योग्यता, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट पीरियड क्या होगा, अन्य कौन से चार्ज लगते हैं और Branch App से कैसे Contact कर सकते हैं यह सब जानकारी आपको इसी लेख में मिलने वाली है तो बने रहिये अंत तक इस लेख में. सबसे खास बात यह है, कि आपको लोन के लिए सिर्फ कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है। इस ऑनलाइन ऐप का नाम Branch App है | Branch App से लोन कैसे ले ? इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ब्रांच एप (Branch App) से लोन लेने की प्रक्रिया के साथ ही लोन लेने के लिए Eligibility, Download और Branch App Customer Care से सम्बंधित सभी जानकारियां साझा करेंगे.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Branch App क्या है : आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ?

दोस्तों हमेशा की तरह Branch App से Loan लेने से पहले आइये जानते है सबसे पहले इस Loan Application के बारे में ,क्या आप इस Loan App पर भरोषा कर सकते है या नहीं ,तो अगर आप Branch Loan App का रिव्यु Playstore पर देखेंगे तो आपको ये अंदाजा जरुर होगा की ये वाकई Genuine Loan Application है ,

दोस्तों ये Loan Application India के अलावा ,Kenya ,Tanzania ,Nigeria ,Mexico में काम करती है इस App का Legal नाम Branch International है ,इस Application को अभी तक 5 Million ( 50 लाख ) से ज्यादा Users ने Download किया है और इस्तेमाल कर रहे है

Branch लोन App में लोन कैसे apply करे ?

  1. ब्रांच ऐप को play store से अपने फ़ोन में install करे
  2. Mobile number से register करे
  3. अपने बारे में पूरी जानकारी भरे जैसे नाम, पता, बैंक Details इत्यादि
  4. KYC Documents upload करे
  5. कुछ ही देर में आपको eligible loan amount screen पर दिखाई देगा
  6. loan amount पर टैप करे
  7. लोन लेने की वजह चुने
  8. अब आपको लोन भुगतान करने का समय चुने
  9. अगर एक से अधिक बैंक डिटेल्स आपने डाला है तो जिसमे loan चाहिए वो account select करे
  10. आपका loan submit हो चूका है approval के बाद आपको कुछ ही देर में पैसे आपके खाते में मिल जायेगा.

Also Read : Bajaj Finserv EMI Card

आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Eligibility Of Branch App :

  • Age 18 – 50
  • Working Area
  • Income Source
  • Smartphone With Internet Connectivity
  • Good Credit Score

Documentation For Branch App :

  • ID Proof
  • Address Proof
  • Bank Statement

Also Read : PNB 0 Balance A/c Opening

आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le ?

Repayment & Fee :

दोस्तों Branch Application का Repayment करने का तरीका बहुत ही Awesome है और Fee भी Nominal है जैसे,Repayment – आपको अपने लिए गए Loan का भुगतान साप्ताहिक करना होता है ,अगर आपने 1000 का Loan लिया तो 250+ Interest Pay करना होता है ,इसके अलावा आप जो भी Loan लेते है उसके ऊपर आपको सिर्फ Interest देना होता है. किसी भी तरह का Fee & Charges नहीं देने होते ,ये Interest आपका लगभग 18% के आसपास का सालाना रहता है ,इसके अलवा आपको किसी भी तरह का Hidden Cost नहीं देना होता है

Branch App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

ब्रांच एप्प से आप लाखों रूपये में लोन नही ले सकते हैं यह एक Small Personal Loan Application है. Branch App से आप 750 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं. अगर आपके किसी काम में कुछ पैसों के कारण रुकावट आ रही है तो Branch App से आप Small पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Branch App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

Branch App आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करवाती है, Branch App से लोन लेने पर आपको 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज लोन की राशि पर देना पड़ता है.

Branch App पर लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

Branch App में अगर Tenure की बात करें तो आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक का समय Repayment के लिए मिल जाता है.

Apply Now Button

ब्रांच एप से लोन लेने के फायदे (Branch Loan Application Benefits)

  • ब्रांच एप से आप को न्यूनतम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
  • साथ ही ब्रांच एप से लोन के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है
  • पर्सनल लोन लेने के लिए Branch App 100% सुरक्षित है.
  • ब्रांच एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने पर बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है.
  • सबसे अच्छी बात यह है कि ब्रांच ऐप बहुत जल्दी लोन अप्रूव करता है.
  • ब्रांच ऐप में आपको EMI में लोन चुकाने की सुविधा मिलती है.
  • आप ब्रांच एप से प्राप्त लोन सीधे बैंक खाते में ले सकते हैं.
  • आपको ब्रांच एप से मिले लोन को चुकाने के लिए भी काफी समय मिल जाता है
  • ब्रांच एप से लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है.

branch loan app kaise le

Branch Personal Loan App : आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ?

यह RBI (Reserve Bank of India) द्वारा अप्रूव्ड NBFC (Non-Banking Financial Company) लोन एप हैं, जहाँ से आप ₹750 से ₹50,000 तक का लोन बड़ी आसानी ले ले सकते हैं। लोन के पैसों को 62 दिनों से 6 महीने के अंदर चुका सकते हैं। लोन लेने का सारा प्रोसेस अनलाइन है बस आपको Branch Personal Loan App डाउनलोड करना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

Branch Loan app Contact Details :

  • Address: BKC, C – 20, G Block Rd, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra.
  • E-mail: [email protected] also find team on Facebook

Branch App पर्सनल लोन के प्रकार :

Branch App कई प्रकार की लोन प्रोवाइड करता है.

  1. Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans
  2. Shopping Loans
  3. Home Renovation Loans
  4. Consumer Durable Loans (home appliances)
  5. Education Loans
  6. Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)
  7. Travel Loans
  8. Wedding/Marriage Loans
  9. Student Loans(Branch App से लोन कैसे ले)

आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Instant loan Example:

Loan Amount : Rs 15000

Tenure: 6 months

APR: 92.7%

Equivalent Monthly Interest Rate: 3.2%

Processing Fee: Rs 1099

GST: Rs 197

Interest: Rs 2640

EMI: Rs 2940

Amount disbursed: Rs 13704 (15000-1099-197)

Total repayment amount: Rs 17640

PERSONAL LOAN RATES AND FEES

Loan Amounts: INR 750 to INR 50,000

APR/Interest rate: 24%-36% (Monthly interest: 2% to 3%)

Processing fee: 2% onwards

Terms: Depending on your personal loan amount for which you are eligible, you have the option to choose repayment terms for up to 6 months. Every loan amount we offer has the option to repay in a minimum of 62 days.

Some Benefits : 

* No late charges or rollover fees on loans

* No paperwork, collateral or office visits needed

* Easy access 24/7

* Quick and easy signup

FAQs :

Q1 : Is Branch a good loan app ?

Ans. Branch loan one of the most popular application it’s available on Google Play Store you can download and apply for personal loan.

Q2 : How do I apply for branch loan ?

Ans. Open Google Play Store and install branch loan app required only your Aadhar Card and PAN card and you can easily apply for personal loan if your CIBIL score is good then the loan will be approved within 5 Min.

Q3 : Is branch personal loan app safe ?

Ans. Branch is secure and regulated by all laws as dictated for NBFC by RBI making it 100% secure for users. This means we are a trusted, secure and genuine loan app in India.

Q4 : What loan app is like Branch ?

Ans. Yes, One of the most popular app Money View Personal Loan App

Q5 : Branch Loan Limit ?

Ans. Personal Loans range from ₹750 to ₹ 50,000

Q6 : Does Branch give instant loan ?

Ans. Yes, if you have good credit score then you can apply for branch loan app and get loan within 5 minutes.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *