Ring App Se Loan Kaise Lete Hain : 2023
Ring Loan App से लोन कैसे ले : दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे रिंग मोबाइल ऐप से कैसे हम लोन ले सकते हैं अगर आप चाहते हैं इमरजेंसी कोई भी लोन लेने के लिए सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालकर तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट हो सकता है, रिंग एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के ऊपर 4.3 star रेटिंग है और 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसको डाउनलोड किया है तो इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़िए मैं आपको पूरा स्टेप बताने वाला हूं लोन लेने का प्रक्रिया और कितना ब्याज आपको देना होगा सब कुछ.
Ring App से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अपने कांटेक्ट नंबर और पैन विवरण के साथ रजिस्टर करें ।
- अब अपनी बैंक विवरण और कुछ बेसिक जानकारी भरे और अपना क्रेडिट स्कोर जांचे ।
- प्रस्ताव स्वीकार करें और स्कैन और भुगतान का उपयोग शुरू करें
- अब ऐप को ओपन कर स्कैन एंड पे ऑप्शन पर क्लिक करें।
- भुगतान करने के लिए राशि दर्ज करें और बाद में भुगतान करें।
रिंग एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria :
- आपका Age 21 साल से ऊपर होना चाहिए
- आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपका महीने में सैलरी मिनिमम Rs. 25,000 होना चाहिए
- Ring Loan App मैं सबसे बेहतरीन ऑफर दिया जाता है कोई भी डॉक्यूमेंट की ज्यादा जरूरत नहीं है अगर आपके पास सिर्फ और सिर्फ PAN कार्ड है तो बहुत ही आसान तरीके से लोन आप आ सकते हैं
Document Required :
- Only PAN required
Ring app से लोन लेने के फायदे ?
- Ring app से लोन लेने के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी ऊपर दे दी है लेकिन यह एप लोन लेने के मामले में किस तरह खास है यह इसकी निम्न विशेषताएं बताता है। Ring app भारत में लोन के रूप में नई उपलब्धि हासिल करते हुए काफी अच्छी वृद्धि कर चुका है.
- ring app आपको बिना किसी ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है
- ring app बिना किसी कागजी कार्रवाई क्या आपको आसानी से लोन देता है
- ring app आपको लोन की राशि मात्र 15 से 20 मिनट में दे देता है
- यदि आप इस एप से लोन लेते हैं और उसको निश्चित समय पर जमा करते हैं तो इसमें आपके लोन की राशि की लिमिट दुगनी कर दी जाती है
- Ring app भारत में ही बना हुआ ऐप है
- Ring app मैं आप बिना पैन कार्ड या आधार कार्ड लगाए भी लोन ले सकते हैं लेकिन यह आपके नसीब के ऊपर निर्भर करता है
- Ring app से सुरक्षित पर्सनल लोन मिलता है इसमें धोखाधड़ी की आसार नहीं है
- लोन देते समय यह ऐप आपसे किसी भी प्रकार से कोई भी चार्ज नहीं लेता है
Fee & Charges of Ring Buy Now Pay Later App
Ring Pay Later Buy Now App पर आपको कभी भी कोई Intrest नहीं Pay करना होगा, जबकि Processing Fee मात्र 5% है, वहीं 50₹ पहली बार Convence Fee या Activation के लिए देना पड़ता है, अगर आप समय सीमा के अंदर Loan Amount Pay नहीं कर पाते है तो आपको Late Charge देना पड़ता है, 18% GST भी इस App में अलग से Pay करना पड़ता है
अगर आप Ring App से लोन लेते हैं तो मैक्सिमम आपको 35000 तक लोन मिल सकता है और इसका जो ब्याज है सालाना 14% – 28% और लोन चुकाने के लिए आपको 3 से 24 महीने तक EMI फैसिलिटी दिया जाता है.
Ring App Customer Care :
किसी भी प्रकार लोन से संबंधित समस्या के लिए या फिर लोन रीपेमेंट कैसे करेंगे कुछ भी आपका समस्या है इस ऐप से रिलेटेड तो नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप ईमेल भी कर सकते हैं
- Call : 022-41434302
- Email : [email protected]
- Chat : 022-41434380
- Address : 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078