Loan Kaise Le

LazyPay Pay Later Loan Kaise Le ?

LazyPay Later लोन अप्लाई कैसे करे ?

LazyPay Pay Later Loan Kaise Le : दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे Lazy Pay Later & Loan App के बारे में इस ऐप से कैसे हम लोन ले सकते हैं और अपने पे लेटर सर्विस कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं डिटेल्स में जानेंगे और इसका सालाना कितना ब्याज लगता है वह भी जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Lazy Pay Later & Loan App एक NBFC रजिस्टर ऐप है NBFC का फुल फॉर्म है Non-Banking Financial Company, जितने भी प्ले स्टोर पर ऐप है लोन प्रोवाइड करने वाला लगभग सभी ऐप NBFC रजिस्टर है, तो यहां पर चिंता की कोई बात नहीं है अगर हम सिक्योरिटी की बात करें तो एप्लीकेशन बहुत ही बेहतरीन है गूगल प्ले स्टोर के ऊपर 4.4 Rating के साथ 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसको डाउनलोड किया है.

Lazy Pay Later Service 40000 से भी ज्यादा वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के ऊपर सर्विस प्रोवाइड करता है अगर आप Zomato, Tata Sky, Medlife, Airbus जैसे एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो Lazy Paylater सर्विस देखने को मिल जाएगा. Lazy Pay Later लिमिट आपको कितना मिलेगा  निर्भर करता है आप के सिविल स्कोर के ऊपर अगर आपका सिबिल स्कोर 750  से ऊपर है तो आपको लिमिट मिलने का संभावना बहुत ही ज्यादा रहता है.

Lazy Pay Later पर कितना लिमिट मिलता है ?

Lazy Pay Laterमैं आपको 10,000 से लेकर 100000 तक इंस्टेंट अप्रूवल मिल सकता है यहां पर आपको सालाना 15% से लेकर 32% तक ब्याज देना हो सकता है, और आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक EMI के रूप में दिया जाता है इसी के अंदर आपको पूरा पैसा पेमेंट कर देना है.

lazy-pay-loan-app
Download 3

EMI Calculation उदाहरण के रूप में नीचे देख सकते हैं : 

Loan amount = Rs 10,000 Tenure = 6 months, @ interest rate of 18%* p.a.

EMI = Rs 1,755/- p.m.

Processing fee = Rs. 200

Total Payment = Rs. 10,730

Interest rate varies (Depending On Your Credit Report)

Lazypay पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है :

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 22-55 वर्ष होनी चाहिए.
  • आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  • सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Also Read : Ring Pay Later App

फायदे : Benefits

  • बिना इनकम प्रूफ लोन मिलता है
  • सैलरी slip नहीं चाहिए
  • घर बैठे लोन फ़ोन से मिलेगा
  • तुरंत लोन ले सकते है किसी भी जरुरत के लिए
  • Lazypay upi से तुरंत एक click में भुगतान कर सकते है
  • समय पर भुगतान करने पर CIBil बढ़ता है
  • एक लाख तक लोन बिना गारंटी ले सकते है
  • लोन का भुगतान करने के बाद तुरंत लोन मिल जाता है
  • 15 दिन बिना ब्याज के लोन मिलता है

Lazypay से लोन लेने के लिए Fees and Charges

  • लेज़ीपे से पर्सनल लोन लेने पर कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:
  • Interest : 15% से लेकर 32% प्रति वर्ष.
  • Processing : Up To 2%
  • Fee : 18% gst for all chargesPenalty – लोन के ऊपर निर्भर करता है.

Lazypay Se Loan Lene Ke Liye Documents

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Bank details (a/c no, IFSC code)
  • Photo

LazyPay Customer Care Number

Lazypay Customer Care Number is 020-6731 4111. Reference Number के साथ शिकायत प्रस्तुत करने के लिए आप lazypay वेबसाइट पर ‘Contact Us’ पर क्लिक करें। आप अपनी शिकायत [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *