Banking & Finance

Best Mutual Funds To Invest in India 2022 | Top 10 mutual funds to invest in 2022 | Best Mutual Fund Apps : E-Tech Knowledge

Mutual Fund में कैसे मिलेगा दमदार रिटर्न ? निवेश से पहले जान लीजिए कुछ कॉमन सवालों के जवाब :

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Mutual Fund Investment: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. मार्च 2022 के दौरान इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) में रिकॉर्ड 28,463 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. यह इक्विटी फंड्स का ऑल टाइम हाई निवेश है. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में लगातार 13वें महीने इक्विटी फंड्स में निवेश आया. म्‍यूचुअल फंड में निवेश आज के समय में काफी आसान है. कई ऐसे अप्‍लीकेशन और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म हैं, जहां ऑनलाइन KYC पूरी कर निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेशक महज 100 रुपये की SIP (सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. हालांकि, म्‍यूचुअल फंड में निवेश को लेकर कई तरह के ऊहापोह दिमाग में चलते हैं, जैसेकि रेग्‍युलर प्‍लान में जाएं या डायरेक्‍ट निवेश करें. एडलवाइस वेल्‍थ मैनेजमेंट के प्रेसिडेंट एंड हेड (पर्सनल वेल्‍थ) राहुल जैन से म्‍यूचुअल फंड में निवेश से पहले के कॉमन सवालों के जवाब जानते हैं.

नए नि वेशक जो पहली बा र म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में नि वेश करने जा रहे हैं उन्हें ये जा नना बहुत जरूरी है कि वो नि वेश कि स मकसद से कर रहें और कि तने सा ल के लि ए कर रहे हैं ता कि उन्हें एक अच्छा रि टर्न मि ल सके. बैंक एफडी से कई बेहतर और सुरक्षि त हो ता है एसआईपी के जरि ए म्यूचुअल फंड में नि वेश करना . जि सके जरि ए आप 100 रुपये से 500 रुपये तक की रा शि से शुरुआत कर सकते हैं. SIP के जरि ए म्यूचुअल फंड में नि वेश करने के कई तरी के हो ते हैं, जि सके जरि ए आप अपना म्यूचुअल फंड पो र्टफो लि यो बना सकते हैं.


Best Mutual Funds To Invest in India 2022 | Top 10 mutual funds to invest in 2022 | Best Mutual Fund Apps : E-Tech Knowledge


डीमैट खाता क्या है :

डीमैट खाता एक ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता है जिसे आप एक डिपॉजिटरी प्रतिभागी (DP) के साथ खोलते हैं जिसमें आपकी होल्डिंग्स एक डीमटेरियलाइज्ड या ऑनलाइन फॉर्म में रखी जाती हैं। 1996 में शुरू होकर, डीमैट खातों ने लगभग पूरी तरह से इक्विटी के भौतिक कब्जे को बदल दिया है। आप म्यूचुअल फंड, शेयर, वस्तुओं, ULIPs, फ्यूचर्स और ऑपशंस आदि के लिए अपने डीमैट खाते का उपयोग कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड क्या हैं :

म्यूचुअल फंड एक वित्तीय साधन है जिसमें कई निवेशकों से धन एक पेशेवर फंड मैनेजर की देखरेख में इक्विटी में निवेश करने के लिए एक साथ जमा किया जाता है। जोखिम को कम करने के लिए, म्यूचुअल फंड में अक्सर एक विविध पोर्टफोलियो होता है जिसमें पूंजी कई होल्डिंग्स में लगाई जाती है। म्यूचुअल फंड में अपेक्षाकृत कम जोखिम प्रोफ़ाइल पर इक्विटी के समान रिटर्न देने का फायदा रहता है।

Best Mutual Funds To Invest in India 2022 | Top 10 mutual funds to invest in 2022 | Best Mutual Fund Apps : E-Tech Knowledge


SBI Mutual Fund: अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी अच्छे निवेश के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको एसबीआई की एक खास म्यूचुअल फंड स्कीम में के बारे में बताने जा रहे हैं। एसबीआई की इस म्युचुअल फंड स्कीम का नाम SBI Technology Opportunities Direct Growth Mutual Fund है। इस स्कीम में आप निवेश करके मैच्योरिटी के समय 6.3 करोड़ रुपये तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। देश में कई लोग एसबीआई की इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर रहे हैं। एसबीआई की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते तीन सालों में सालाना 29.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर पिछले 5 सालों की करें, तो इसका सालाना रिटर्न 27.27 प्रतिशत रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *