Aadhaar Card

Aadhar Card Correction आधार कार्ड संशोधन कैसे करें जानें पूरी प्रक्रिया – Aadhar Card Correction Online Kaise Hota Hai

आधार कार्ड भारत का मूल पहचान पत्र है यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आपका आधार कार्ड होना अनिवार्य है सबसे पहले Aadhar Card Online सरकार के कर्मचारियों द्वारा बनवाया गया था जिसमें बहुत सी त्रुटियां हैं, यदि आप अपना आधार कार्ड बनवा चुके हैं और आपके आधार कार्ड में कुछ त्रुटियां हैं जिसको आप आधार कार्ड में सुधार चाहते हैं तो आप इसमें आसानी से आधार कार्ड करेक्शन करवा सकते हैं, इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इस लेख के माध्यम से आपको Aadhar Card Updateआधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन, इसकी पूरी जानकारी देंगे। ऐसे में यदि आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत है या पिता का नाम जन्म तिथि, एड्रेस कोई भी चीज गलत है, तो आप aadhar card sanshodhan हमारे द्वारा बताए गए चरणों को फॉलो करके कर सकते हैं।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आधार कार्ड में अपना नाम सुधारने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

यदि आप भी अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम में करेक्शन करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • डीएल
  • फोटो पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या पीडीएस फोटो कार्ड आदि।

Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) के लाभ :

  • ➡️ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए इस नए अपडेट से सबसे ज्यादा लाभ आधार कार्ड धारकों को मिलेगा ।
  • ➡️ आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए अब बैंक का आधार सेवा केंद्र का चक्कर नहीं काटना होगा ।
  • ➡️ Aadhar Correction के लिए उन्हें लंबी लाइन या अपॉइंटमेंट जैसे टाइम टेकन प्रोसेस में अपना समय बर्बाद नहीं करना होगा ।
  • ➡️ आधार कार्ड धारक आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने की स्थिति में आसानी से Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाकर अपने Aadhar Card Update के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं । और ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड कर Aadhar Update घर बैठे कर सकते हैं ।

आधार कार्ड ऑनलाइन करेक्शन करने की प्रक्रिया संक्षिप्त में क्या है ?

सबसे पहले आपको आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद आपको अपडेट आधार के ऑप्शन का चयन करना होगा और जो भी सुधार करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा ,उसके बाद आपको अपनी सही जानकारी दर्ज करनी होगी और संबंधित दस्तावेज का चयन कर संबंधित दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा । संबंधित दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको पेमेंट करना होगा और उसके बाद आपका आधार कार्ड में करेक्शन हो जाएगा ।

क्या आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन के लिए आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है ?

“हां” अगर आप Online Self Service Update Portal ( SSUP Portal ) का प्रयोग कर अपने Aadhar Card Correction करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है । मोबाइल नंबर लिंक ना होने की स्थिति में आप आधार सेवा केंद्र या आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर अपडेट करवा सकते हैं ।

Aadhaar Card Online self service update portal ( SSUP Portal ) पर आधार अपडेट करने के लिए किस प्रकार के डॉक्यूमेंट को अपलोड करें ?

अगर आप ऑनलाइन सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से Aadhar Card Correction करने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर रहे हैं तो आप Supported Valid Document List देखें और जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद है उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को समान रुप और कलर के साथ स्कैन कर अपलोड करें ।

Aadhar Card Correction आधार कार्ड संशोधन कैसे करें जानें पूरी प्रक्रिया - Aadhar Card Correction Online Kaise Hota Hai

POI (Proof Of Identity) Aadhar Update Online Documents Containing Name And Photo

  1. Passport
  2. PAN Card
  3. Ration/ PDS Photo Card
  4. Voter ID
  5. Driving License
  6. Government Photo ID Cards/ Service Photo Identity Card Issued By PSU
  7. NREGS Job Card
  8. Photo ID Issued By Recognized Educational Institution
  9. Arms License
  10. Photo Bank ATM Card
  11. Photo Credit Card
  12. Pensioner Photo Card
  13. Freedom Fighter Photo Card
  14. Kissan Photo Passbook
  15. CGHS/ ECHS Photo Card
  16. Address Card Having Name And Photo Issued By Department Of Posts
  17. Certificate Of Identity Having Photo Issued By Gazetted Officer Or Tehsildar On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update
  18. Disability ID Card/ Handicapped Medical Certificate Issued By The Respective State/ UT Governments/ Administrations
  19. Bhamashah Card/Jan-Aadhaar Card Issued By Govt. Of Rajasthan
  20. Certificate From Superintendent/ Warden/ Matron/ Head Of Institution Of Recognized Shelter Homes Or Orphanages Etc. On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update
  21. Certificate Of Identity Having Photo Issued By MP Or MLA Or MLC Or Municipal Councilor On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update
  22. Certificate Of Identity Having Photo Issued By Village Panchayat Head Or Mukhiya Or Its Equivalent Authority (For Rural Areas) On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update
  23. Gazette Notification For Name Change
  24. Marriage Certificate With Photograph
  25. RSBY Card
  26. SSLC Book Having Candidates Photograph
  27. ST/ SC/ OBC Certificate With Photograph
  28. School Leaving Certificate (SLC)/ School Transfer Certificate (TC), Containing Name And Photograph
  29. Extract Of School Records Issued By Head Of School Containing Name And Photograph
  30. Bank Pass Book Having Name And Photograph
  31. Certificate Of Identity Containing Name And Photo Issued By Recognized Educational Institution Signed By Head Of Institute On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update.
  32. Certificate Of Identity Containing Name, DOB And Photograph Issued By Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/Update

ऑफलाइन नामांकन केंद्र से आधार कार्ड में सुधार / अपडेट कैसे करें 2023

अपने आधार कार्ड में अपना नाम और पता कैसे बदलें या अपडेट करें इसके लिए नीचे दिए गए संपूर्ण तरीकों को देखें एवं फॉलो करें।

1. नागरिकों को अपने आधार कार्ड में नाम पता जन्म तिथि नया नामांकन, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक डेटा जैसे आइरिस स्कैन, फ़िंगरप्रिंट और फ़ोटोग्राफ़ में अपडेट कराने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर जाना होगा।

2. आधार सेवा केंद्र के कर्मचारी को आधार में सुधार, करेक्शन या अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म सभी आवश्यक डिटेल्स को भरना होगा। ध्यान रहे कही कहीं पर आधार कार्ड के नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि में अपडेट कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यकता नहीं पड़ती है।

3. आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र कर्मचारी द्वारा पूछे गए सभी जानकारियों को बताना होगा।

4. अब आधार कार्ड में सुधार, करेक्शन या अपडेट के लिए आवश्यक शुल्क देना होगा।

5. आधार अपडेट की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नागरिक अपने आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर की सहायता से आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम, पता, जन्मतिथि अपडेट हुआ है या नहीं।

FAQ : Aadhaar Card Update / Correction Kaise Kare

1. आधार कार्ड में नाम सुधार कितने दिन में होता है?

आधार कार्ड में सुधार या अपडेट होने में 90 दिन लग सकते हैं।

2. आधार कार्ड में अपना नाम और पता कैसे बदलें?

नाम और पता में सुधार करने के लिए नागरिकों को आधार जन सेवा केंद्र जाना होगा।

3. मैं अपने आधार कार्ड की गलती कैसे सुधार सकता हूं?

ऑनलाइन माध्यम द्वारा आधार कार्ड में सुधार करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। अतः नागरिक जन सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड में सुधार या करेक्शन करवा सकते हैं।

4. आधार कार्ड में नाम सुधार करने में क्या क्या लगता है?

नगरी का पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो इत्यादि।

5. मोबाइल से आधार कार्ड संशोधन कैसे करें?

फिलहाल यूआइडीएआइ पोर्टल पर नागरिक अपने स्थाई पता में ही संशोधन कर सकते हैं। जबकि नाम, जन्मतिथि एवं लिंग आदि में परिवर्तन करने के लिए आधार जन सेवा केंद्र जाना होगा।

Aadhar Card Correction Kaise Kare

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि हम सभी लोगों के Aadhar Card में कुछ न कुछ गलतियाँ हो जाती है! हम सब को जिसे Update कराने की जरूरत होती है! जिससे कि हम अपने आधार कार्ड का उपयोग आसानी से सभी जगहों पर कर सकें! आप अपने आधार कार्ड में कैसे करेक्शन करा सकते है! इसकी जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है! जिससे कि आप अपने और अपने परिवार के लोगों के आधार कार्ड में बहुत ही आसानी से करेक्शन करवा सकते है |

Aadhar Card Me Online Correction Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपको Update Aadhar Data के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Update Aadhar Data के Option पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा!
  • आपको यहाँ पर आपको Aadhar Update करने के लिए बहुत सारे Option देखने को मिल जायेंगे!
  • जिसमे से आपक्को Update Aadhaar Data & Enrollment Status के Option पर Click करना होगा!
  • अब आपसे आपका Aadhar Number माँगा जाएगा! जिसे आपको दर्ज करना होगा! और OTP Verification की मदद से आपको Login करना होगा!
  • Login करने के बाद आपको address update के Option पर क्लिक करना है! और अपना पूरा address सही से दर्ज करना है!
  • address दर्ज करने के बाद आपको updated address  से संबंधित दस्तावेज अपलोड करना है!
  • दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको Form को Submit करना है!
  • Form Submit करने के बाद आपको आपका Aadhaar Application Number मिल जाएगा!
  • जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना Aadhar Card Updated Status Check कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *