Loan Kaise Le

Bajaj Finserv Se Personal Loan Kaise Le 2023 (Bajaj Finserv app/Website से पर्सनल Loan कैसे ले? 2023)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Bajaj Finserv app/Website से पर्सनल Loan कैसे ले 2023

Bajaj Finserv Se Personal Loan Kaise Le 2023 (Bajaj Finserv app/Website से पर्सनल Loan कैसे ले? 2023) : हैलो दोस्तो क्या दोस्तों आप लोगों को भी किसी भी प्रकार के काम के लिए तत्कालीन पैसों की आवश्यकता है। या फिर पैसों की इमरजेंसी है तो Bajaj Finance यानी कि Bajaj फींसर्व के द्वारा पर्सनल Loan के लिए आवेदन करके 2500000 रुपए तक का Loan ले सकते हैं। जो तत्कालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी होगा यहां पर पर्सनल Loan लेने की प्रोसेस ऑनलाइन होगी। यानी कि आपके बस 2 मिनट के अंदर Bajaj Finance से पर्सनल Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bajaj Finance कंपनी ना सिर्फ Finance बैंकिंग कंपनी है यह एनबीएफसी है। जिसके द्वारा यह भारत के लोगों को कई प्रकार के Loan प्रदान करती है। जैसे पर्सनल Loan, गोल्ड Loan, कार Loan, एजुकेशन Loan इत्यादि।

यदि आपको ज्ञात हो Bajaj Finance का यह Loan unsecured Loan होगा यानी कि इस Loan को लेने के लिए अपनी संपत्ति या फिर किसी प्रकार की वस्तु को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

आपको केवल कंपनी द्वारा तय की गई योग्यता और शर्तों को पूरा करना पड़ता है। और आपके क्रेडिट रेटिंग सिविल स्कोर इत्यादि के विवरण के आधार पर आपका Loan अप्रूव कर दिया जाता है।

Bajaj Finance पर्सनल Loan के बारे में मुख्य बातें

Bajaj Finance कंपनी से आप बहुत ही कम ब्याज दर पर अधिकतम ₹2500000 तक का Loan ले सकते हैं वह भी फ्लैक्सिबल अवधि के साथ हो रहा आप अपनी जरूरत के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bajaj Finance पर्सनल Loan की विशेषताएं

• अनसिक्योर्ड Loan मिलता है या नहीं अब किसी भी प्रकार की वस्तु को गिरवी रखे बिना Loan ले सकते हैं।

• 24 घंटे के अंदर Loan की राशि आपके अकाउंट में मिल जाएगी

• Loan की राशि अधिकतम 2500000 रुपए तक ले सकते हैं।

• केवल ब्याज का भुगतान करना होगा और आपके पर्सनल Loan की प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाएगी।

• Flexible भुगतान अवधी उपलब्ध है।

• ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एक लाख Loan पर ईएमआई हर महीने 1140 रुपए कटेगा।

• कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी यदि आप पहले से ही Bajaj Finance के प्री अप्रूव्ड कस्टमर है तो Loan आपको 20 मिनट में ही मिल जाएगा।

Related Post :

Bajaj Finance पर्सनल Loan की योग्यता

• भारतीय नागरिकों

• आयु 21 वर्ष और अधिकतम 67 वर्ष

• रोजगार के मामले में एमएनसी कंपनी अपने प्राइवेट कंपनी में सरकारी कर्मचारी है या अपना खुद का कोई कारोबार हो।

• आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक

• आपकी मासिक सैलरी 22000 हो या फिर निवास स्थान के आधार पर तय किया जाएगा।

Bajaj Finance यदि आप पर्सनल Loan लेते हैं तो इस पर लगने वाला ब्याज दर 13% सालाना दर के हिसाब से होगा।

Bajaj फिनसर्व Loan की राशि कितनी मिलेगी?

आपको Loan की राशि के रूप में अधिकतम ₹2500000 तक का Loan मिल जाएगा और न्यूनतम आपकी जरूरतों के अनुसार जितनी आवश्यकता है उतना Loan ले सकते हैं।

  • Loan की भुगतान अवधि
  • Loan को भुगतान करने का समय Finance कंपनी फ्लैक्सिबल है। और यह सामान्य तौर पर 5 वर्षों के लिए लिया जाता है।
  • Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट : आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड /पासपोर्ट इत्यादि।
  • कर्मचारी आईडी कार्ड
  • आपके बैंक की पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  • आपका सैलरी अकाउंट है। तो पिछले 3 महीने के बैंक अकाउंट की सैलरी स्लिप।
  • इसके अतिरिक्त जो भी डॉक्यूमेंट आपसे डिमांड किए जाएंगे क्योंकि यह व्यक्ति के प्रकार पर भी डिपेंड करता है।

Loan पर processing fees

पर्सनल Loan लेते समय सबसे मुख्य बातें होती हैं प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में जानना यदि इसमें कंपनी की तरफ से पारदर्शिता हो तो आवेदक को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

परंतु कोई भी एनबीएफसी या बैंक अपनी प्रोसेसिंग शुल्क को छुपा लेते हैं। और कई गुना अधिक राशि वसूल करते हैं जिसकी वजह से आवेदक के साथ धोखा हो जाता है। इसलिए आपको पहले से इसके बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

यदि आपको Bajaj Finance से पर्सनल Loan लेता है तो आपने जितनी राशि का Loan लिया है। उस राशि का 4% प्लस जीएसटी लगेगा।

Bajaj Finserv Se Personal Loan Kaise Le 2023 (Bajaj Finserv app/Website से पर्सनल Loan कैसे ले? 2023)

Bajaj Finance से पर्सनल Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो Bajaj Finance कंपनी एक एनबीएफसी कंपनी है। जो कि ऑनलाइन सारे काम संचालित करती है इसलिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बड़े-बड़े शहरों में इसकी ब्रांच भी उपलब्ध है आप वहां पर जाकर भी Loan के लिए आवेदन कर पाओगे।

Step 1

ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको Bajaj फींसर्व की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है या फिर इनकी आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो। और वेबसाइट से ऑनलाइन Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 2

पर्सनल Loan अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसमें सारी जानकारी भरें फिर अपना मोबाइल नंबर डालें इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा डालकर सत्यापित करें।

Step 3

अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट होता था इनकम प्रूफ की डिटेल डालें Loan के प्रकार को सिलेक्ट करें। कुछ समय बाद आपको Bajaj Finance के अधिकारी की तरफ से कॉल आ जाएगा।

Step 4

वेरीफाई हो जाने पर 20 मिनट के अंदर आपके अकाउंट में Loan की राशि आ जाएगी।

तो दोस्तों इस प्रकार आप Bajaj Finance कंपनी से Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद है आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

APPLY NOW

FAQ’s :

Q1. बजाज फाइनेंस से कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हम बजाज फाइनेंस की मदद से कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं तो दोस्तों यहां पर आओ 2500000 तक का लोन ले सकते हैं। 

Q2. बजाज फाइनसर्व से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कितना होना जरूरी है?

दोस्तों बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 से ज्यादा होना जरूरी है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बता दिया है, कि Bajaj Finance पर्सनल Loan के लिए आवेदन कैसे करें? 2023 उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आएगी। और आप के लिए उपयोगी साबित रहेगी तो कृपया करके अपने रिश्तेदारों के साथ दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करें। ताकि उन लोगों को कभी भी Loan की जरूरत पड़ी तो इस पोस्ट के माध्यम से Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *