Banking & Finance

How To Get Free Bitcoin ? Bitcoin Kya Hai ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2022 | Free Bitcoin Kaise Kamaye

Free में Bitcoin कैसे कमाए? बिटकॉइन कैसे कमाए जाने ? 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Bitcoin क्या है ?


तो दोस्तों अब सभी ने कभी न कभी कही तो Bitcoin के बारे में जरूर सुना ही होगा और अगर आपको नहीं पता की Bitcoin क्या है तो में आपको Bitcoin के बारे में Basic Information बता देता हु, Bitcoin एक Digital Currency है पर ये एक तरह का Virtual Currency भी है , Bitcoin बाकि Currencies की तरह जैसे की Dollar, Rupees, Yuan, Etc जैसा ही एक Virtual Currencies है, लकिन इसे आप बाकि Currency की तरह देख और छू सही सकते कियुकी ये एक Virtual Currency है, और Bitcoin को Online Wallet में Safe or Secure Store करके रखा जाता है, और आप जब चाहे तब इस Bitcoin को बेच सकते है या कुछ खरीद सकते है या भी किसी को भी share कर सकते है.



How To Get Free Bitcoin ? Bitcoin Kya Hai ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2022 | Free Bitcoin Kaise Kamaye



बिटकॉइन का डिमांड market में इतना ज्यादा इसलिए है कियुकी 1 Bitcoin का Price Indian Currency में – 46,02,795 Rupees है और इसे तरह बाकि सभी Country’s में भी Bitcoin का Price काफी ज्यादा है और Bitcoin का Price काफी तजि से बढ़ भी रहा है पुरे दुनिआ में , Bitcoin एक Decentralized currency है, Decentralized Currency उसे कहा जाट है जिसका कोई भी मालिक नहीं होता और जिसे कोई भी खरीद सकता है और अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है, जैसे Internet होता है उसका कोई भी मालिक नहीं होता और हम सभी Internet का इस्तेमाल कर सकते है ,इसी तरह Bitcoin भी एक Decentralizes Currency है जिसके कोई भी मालिक नहीं और इसे कोई भी कभी भी खरीद सकता है और अपने हिसाब से बेच सकता है और उसके बदले उसे Real पैसे किया जाता है जैसे की India में अगर आप अभी के समय में 1 Bitcoin बेचते है तो आपको उसके बाद में 46,02,759 rupees मिलता है और इस तरह से आप Bitcoin बचकर लाखो-करोड़ो रुपए कमा सकते है।


फ्री में बिटकॉइन कमाने के दूसरे तरीक़े ?

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप Free बिटकॉइन कमा सकते हैं. बिटकॉइन में कैसे निवेश करें की जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगा.

1. सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाएं और CoinSwitch Kuber App को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिये.

2. एप को ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर भरें और Right Arrow पर क्लिक करदें.

3. उसके बाद आप ने जो मोबाइल नंबर भरा है उसपर OTP आएगा, इसे एप में भरकर अपना मोबाइल नंबर Verify कर लीजिये.

4. अब आप को सुरक्षा के लिये चार अंकों का पिन सेट करना होगा जैसे ATM के लिये होता है.

How To Get Free Bitcoin ? Bitcoin Kya Hai ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2022 | Free Bitcoin Kaise Kamaye

5. सारा Procedure होने के बाद आप को 50 रुपये का बिटकॉइन साइन up Bonus मिल जाएगा जो आप के वॉलेट में स्टोर होगा.

6. इस एप में KYC पूरी करने के बाद आप को एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करने के बाद 2000 रुपये तक के बिटकोइन्स मिल सकते हैं. KYC पूरी करने के लिये आप को आधार कार्ड की फोटो, पैन कार्ड की फोटो और सेल्फी अपलोड करने की जरूरत होगी.

7. उसके बाद इस एप के लिंक से जब आप अपने दोस्त को रेफर करते हैं तो आप को और आप के दोस्त को 50 रुपयों के Bitcoins मिलते हैं.

इस तरह आप CoinSwitch एप से SignUp करके और अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आप 24 घंटे में 3 ही रेफेर कर सकते हैं. इस लिए हर रोज़ केवल 3 रेफेर ही करें. एक और वेबसाइट है जिससे हम मुफ्त में Bitcoins कमा सकते हैं, चलिये जानते हैं.

How To Get Free Bitcoin ? Bitcoin Kya Hai ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2022 | Free Bitcoin Kaise Kamaye

Zebbay में Registration कैसे करें ?

Zebbay में रजिस्टर करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़कर और फॉलो करना है

1. सबसे पहले Zebbay पर को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

2. Zebbay अप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।

3. जिस मोबाइल नंबर को आपने डाला है उसमें ओटीपी जाएगा ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें।

4. अब अपने बिटकॉइन अकाउंट के सिक्योरिटी के लिए 4 डिजिट का पिन कोड डालें।

5. इस स्टेप में आपसे ईमेल एड्रेस की डिटेल मांगी जाएगी। ईमेल डालकर अपने ईमेल इनबॉक्स में जाकर इसे को वेरीफाई कर ले।

6. अब आप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल भरनी है। सभी दस्तावेज को भरकर वेरीफाई करें।
नोट- पैन कार्ड और बैंक अकाउंट को वेरीफाई होने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है।

अब जैसे ही वेरिफिकेशन हो जाएगा आपको Zebbay की तरह से बोनस में कुछ बिटकॉइन मिल सकते हैं।


Zebbay में Registration कैसे करें ?

About This App : 

ZebPay makes investing in crypto assets simple and secure. We’re the preferred crypto trading app for more than 5 million users globally, and have facilitated more than $10 billion in trade volume.

Security is everything at ZebPay. With ~98% coin storage in cold wallets, robust internal controls, 3rd party security testing and more, our security measures are designed to keep your cryptos safe.

Start trading with 3 simple steps

Our intuitive app design is clutter-free and easy to use, whether you’re a seasoned trader or just getting started. You can begin trading after just 3 steps:

1. Create an Account – Register with your phone number, and submit your KYC documents
2. Make a Deposit – Add crypto to your ZebPay wallet, or link your bank account to buy crypto for the first time
3. Start Trading – You can even buy Bitcoin in fractions, for as little as ₹100


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *