Pan Card

NSDL Ka id Kaise Le 2023 | NSDL की आईडी कैसे लें

NSDL Ka id Kaise Le 2023 : दोस्तों यदि आप भी एनएसडीएल पैन कार्ड एजेंसी लेना चाहते है तो आज की मेरी यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको एनएसडीएल पैन कार्ड आईडी कैसे लें? कि बारे में ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। ताकि आप अपनी तुरंत आईडी एक्टिवेट हो जाएगी इसके लिए आपको किसी प्रकार की ईकेवाईसी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

यदि आप लोग भी पैन कार्ड आईडी लेना चाहते हैं तो आपको काफी ज्यादा सिंपल प्रोसेस बताई जाएगी। और आप आसानी से उस प्रोसेस को फॉलो करके एनएसडीएल की सबसे सस्ती पन कार्ड एजेंसी प्राप्त कर सकते हैं। और यहां पर आपको को एनएसडीएल आईडी तुरंत मिल जाएगी जो कि बहुत ही कम समय लगता है। और हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी पैन कार्ड की सर्वे सबसे सस्ती और सबसे भरोसेमंद है।

यदि आप लोग भी चाहते हैं कि एनएसडीएल के साथ आप पैन कार्ड बनाएं। तो भारी मात्रा में आवेदन कर रहे हैं और इसके द्वारा आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना पड़ेगा। जिसके बाद आपका एनएसडीएल आईडी तुरंत ही एक्टिवेट हो जाएगी परंतु आईडी को एक्टिवेट करवाने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है। जो आपको एक बार ही देना होगा फिर आप अनलिमिटेड पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोई भी समस्या आने पर आप हमसे संपर्क अवश्य करें आपकी पूरी सहायता की जाएगी। आपका पैन कार्ड मात्र 3 महीने में बनकर ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है।NSDL Portal के माध्यम से आप 107/- में Phyical Pan Card बना सकते हैं,आपकी जो भी ईमेल आईडी है उस पर भेज दिया जाएगा उसके बाद आपको घर पर मिल जाएगा। परंतु इसके लिए आपको एक छोटी सी प्रोसेस पूरी करनी होगी और आपको पैन कार्ड सेंटर मिल जाएगा तो यदि आप भी पैन कार्ड एजेंसी लेना चाहते हैं और आप भी अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा अवश्य हो सकता है। कम से कम पैसों में आपको भरोसेमंद एनएसडीएल पैन कार्ड पोर्टल मिल जाएगा।

यहां पर आप अपना पोर्टल पंजीकरण करने के पश्चात एनएसडीएल पोर्टल में ऑनलाइन वैसे ही ऐड करके अपना काम खुद ही चालू कर सकते हैं। और डेमो के लिए पैन कार्ड बना कर भी देख सकते हैं। फिर उसके पश्चात एनएसडीएल पैन कार्ड पोर्टल पर जितना चाहे उतना पैन कार्ड बना सकते हैं। NSDL पोर्टल से किस प्रकार के पैन कार्ड बनाए जा सकते हैं 

NSDL Ka id Kaise Le 2023

किसी का यदि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उस का पैन कार्ड बन सकता है। बिना ओटीपी के = Answer ( Yes ) [ यहाँ बिना OTP के पैन कार्ड बनता है। मोबाइल नंबर लिंक होने से कोई मतलब नहीं है।

जब भी कोई व्यक्ति हस्ताक्षर नहीं करना जानता है तब भी उसका पैन कार्ड बन सकता है। अंगूठे के निशान से Anwser ( Yes ) [ आपको फॉर्म पर हस्ताक्षर की जगह पर बाएं अंगूठा का निशान लगाना होगा ] जब किसी की याद आए कार्ड में जन्मतिथि पूरी नहीं होती है केवल साल दिखता है। तब भी उसका पैन कार्ड बन जाएगा = Answer ( Yes ) [ आपको साल के आगे 01/01 लगा के बना सकते हो] 

जब किसी की आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होती है। और अन्य दस्तावेज में सही तो भी उसका अन्य डॉक्यूमेंट में सही होने से जन्मतिथि प्रूफ में लगा सकते हैं = Answer ( Yes ) [आधार के साथ अन्य प्रूफ लगा सकते हो] किसी की आधार कार्ड में नाम गलत होता है। लेकिन दूसरे दस्तावेज में सही तब भी उसका आधार कार्ड के साथ सही दस्तावेज लगाकर नाम प्रूफ में = Anser ( Yes) [ आधार के साथ, जिस ID कार्ड में नाम सही है लगा सकते हो]

क्या वोटर आईडी कार्ड से पैन कार्ड बनाया जा सकता है = Answer (Yes) [वोटर कार्ड से पैन बनाने की सेवा सिर्फ 3 राज्य(आसाम, मेघालय, जम्मू और कश्मीर)में है, बाकि राज्य के लिए आधार जरुरी है।]

बच्चों का पैन कार्ड बनाया जा सकता है = Answer (Yes) [यह फॉर्म भी अन्य फॉर्म जैसे होगा। परंतु इसमें आपको पैन कार्ड पर हस्ताक्षर पिताजी के करने होंगे 14 नंबर ऑप्शन में पिताजी की जानकारी देनी होगी और पैन कार्ड फोरम में आपको पिताजी का आधार कार्ड लगाना होगा। 

Related Posts :

यदि किसी को आधार कार्ड वाले पते पर अपना पैन कार्ड नहीं मंगाना है तो दूसरे के एड्रेस पर पैन कार्ड मंगा सकते हैं क्या = Answer (Yes ) [ address proof के लिए आपको बिजली का बिल या अन्य कोई ऐसा दस्तावेज इस जिसमें आपका वह एड्रेस दर्ज हो जिस पर अपना पैन कार्ड मंगा रहे हैं।

एनएसडीएल पोर्टल पर किस प्रकार संशोधन हो सकता है बिना Annexure A form के

इस पोर्टल से आप किसी भी पैन कार्ड में संशोधन केवल आधार कार्ड के द्वारा कर सकते हो। बिना Annexure a फॉर्म के आप surname middle name add कर सकते हैं।

केवल आधार कार्ड से बिना Annexure a फॉर्म के आप surname,middle name delete कर सकते हो। केवल आधार कार्ड के बिना Annexure a फॉर्म के आप नाम में संशोधन कर सकते हैं बिना आधार कार्ड से।

बिना Annexure a फॉर्म के आप जन्मतिथि सही कर सकते हो केवल आधार कार्ड से।

Annexure a form उसी परिस्थिति में मांगा जाता है जब आप का पैन कार्ड में नाम चेंज करते हैं जैसे राम से राकेश

किसी महिला के पैन कार्ड में गलती से पिताजी के नाम की जगह पर पति का नाम आ गया है। तो उसको सही करने के लिए प्रूफ देना पड़ता है यदि कोई प्रूफ नहीं है तो आपको राजपत्र/Annexure a form दे सकते हो।

किसी महिला के पैन कार्ड में गलती से पिताजी के नाम की जगह पर पति का नाम आ गया है। तो उसको सही करने के लिए प्रूफ देना होगा अगर, कोई प्रूफ नहीं है तब आपको राजपत्र/Annexure a form दे सकते हो।

पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन कराने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगा सकते हैं। जैसे ( आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, 10th मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट, राशन कार्ड) इत्यादि।

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप ईमेल कर सकते हैं और व्हाट्सएप भी कर सकते हैं। आपको सुबह से 9:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे कि मध्य किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।

दस्तावेजों के लिए पंजीकरण :-

आधार कार्ड विवरण

पैन काड की जानकारीयां

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

आईटी पंजीकरण करने के लिए शुल्क ₹99

एनएसडीएल आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023

एनएसडीएल आईडी के लिए आवेदन करने के लिए आपको एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam पर जाना है फिर वहां पर आपको फॉर्म मिलेगा। यहां पर आपको पूरी जानकारी भरनी है फिर आपकी आईडी तैयार हो जाएगी। अच्छी तरीके से सारी डिटेल्स भरने के बाद फोरम को सबमीट कर देना है।

आपका जो यूजर और पासवर्ड है वह कुछ इस प्रकार से होगा। यूजर नेम: जब आप फॉर्म फिल कर पेमेंट सक्सेसफुल सर देने के पश्चात आपको सक्सेसफूली का मैसेज मिल जाएगा। आपका यूजर होगा एनपी+मोबाइल नंबर: माई मोबाइल नंबर है 9672564095 फिर मेरे यूजर होगा : NP9672564095

पासवर्ड : आपकी आईडी का पासवर्ड बिल्कुल यूजर ही रहेगा जो आपका यूजर नेम होगा। वही पासवर्ड होगा फर्स्ट टाइम बाद में आप चेंज कर सकते हैं। यदि आपका यूजर NP9672564095 या आपका पासवर्ड भी: NP9672564095 यही होगा

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों यहां पर मैंने आपको बता दिया है एनएसडीएल आईडी कैसे लें? पैन कार्ड आईडी कैसे लें? अगर आपको जानकारी अच्छी लगती है। और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें। बाकी आपको संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close