Technology

PhonePe se Fastag kaise le | Phonepe से FasTag को रिचार्ज कैसे करें

PhonePe se fastag kaise le : क्या आप लोग FasTag के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। जैसे सड़क पर चलने वाले वाहन को टोल टैक्स देने के लिए एक नई तकनीकी विकसित हो गई है जिससे FasTag का नाम दिया जा रहा है FasTag ऑनलाइन रिचार्ज करने की प्रक्रिया Paytm ने शुरू की है। अधिकतर लोग Phonepe के अतिरिक्त कई सारे यूपीआई एप्लीकेशन यूज करते हैं जैसे फोनपे गूगल पर इत्यादि। फोनपे के माध्यम से FasTag को रिचार्ज करना चाहते है तो मेरी आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने चाहिए।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। कि आप आसानी से फोनपे से कैसे FasTag रिचार्ज कर सकते हैं FasTag में बैलेंस कर सकते हैं या फिर FasTag में पैसे ऐड कर सकते हैं। भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम निगम ( National Payments Corporation of India NPCI ) के निर्देशों के तहत आप फोनपे मोबाइल एप्लीकेशन पर भीम यूपीआई आईडी से FasTag को आसानी से रिचार्ज कर पाओगे।

आइए तो जान लेते हैं कि आप Phonepe एप्लीकेशन से FasTag को रिचार्ज कैसे कर सकते हैं। Phonepe का यूज करके अब आसानी से FasTag रिचार्ज कर पाओगे FasTag को Phonepe से रिचार्ज कैसे करें क्योंकि Phonepe पर यह सुविधा आ गई है। इन्हीं सभी सवालों का जवाब लेकर के आज की इस पोस्ट में हाजिर हुए हैं तो अंत तक हमारे साथ जुड़े रहिएगा। जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं टोल प्लाजा पर फोर व्हीलर तथा हेवी ट्रांसपोर्टेशन पर FasTag रिचार्ज अनिवार्य कर दिया गया है। फास्ट एक का इस्तेमाल फोर व्हीलर और हाईवे ट्रांसपोर्टेशन ड्राइवर एवं उसके मालिक के लिए काफी ज्यादा सुविधाजनक साबित हो सकता है। Fastag का इस्तेमाल टोल प्लाजा पर अधिक समय गवाए टोल टैक्स पेमेंट तुरंत निकाल सकते हैं।

PhonePe App : Click Here

Phonepe से FasTag को रिचार्ज कैसे करें?

यदि आपके पास Phonepe है तो आप FasTag रिचार्ज को बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं। एनपीसीआई के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों को FasTag सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने वाले कस्टमर को यूपीआई के माध्यम से फास्टरिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य हो गया है।

PhonePe, Google Pay मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा तथा अन्य यूपीआई मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से FasTag को रिचार्ज करने के लिए कई सारे सुझाव दिए जाते हैं। अब आप आसानी से Phonepe मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी FasTag को रिचार्ज कर सकते हैं और FasTag में बैलेंस ऐड कर सकते हैं

Phonepe यूपीआई पता करें

Phonepe का यूज कर किया Fastag को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। चाहे आपका वास्ते किसी भी बैंक के द्वारा जारी किया गया हो क्योंकि FasTag केवल नेशनलाइज्ड बैंक ही जारी करते हैं। FasTag को रिचार्ज करने के लिए Phonepe यूपीआई हैंडल आईडी जो कि netc.XXXXXXXXX@bank-name से शुरू होती है।

उदाहरण के लिए यदि आपका FasTag Equitas Bank से है। और आपका वाहन नंबर KA 02 N 1234 है तो आपका UPI VPA (Virutal Private Address) या UPI ID या UPI हैंडल netc.ka02n1234@equitas होगा यह यूपीआई आईडी या यूपीआई ऐड्रेस case-insensitive है। इसका मतलब यह हुआ कि NETC.KA02n1234@EQUITAS और netc.ka02n1234@equitas एक समान है।

Phonepe से FasTag रिचार्ज कैसे करें?

1) तो दोस्तो सबसे पहले Phonepe मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है यदि आपकी मोबाइल में यह पहले ही नहीं है। तो इंस्टॉल गूगल प्ले स्टोर के द्वारा कर सकते है जब इसको डाउनलोड कर लेंगे तो सबसे पहले इसमें अपनी बैंक को लिंक करना है।

2) सारी प्रक्रिया को अच्छी तरह से फॉलो करने के बाद Phonepe मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है फिर आप इस ऐप के होमपेज पर पहुंच जाएंगे। तो आप को “To Contacts” ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर टिक करना है।

3) उसके बाद Header में “BHIM UPI ID” का ऑप्शन सिलेक्ट करना है। लाभार्थी भीम यूपीआई आईडी ऐड करें और भुगतान पेज खोलने के बाद कंफर्म वाले बटन पर क्लिक करें। 

4) दिए गए ऑप्शन में अपना अमाउंट भरना है FasTag रिचार्ज को पूरा करने के लिए बैंक से भुगतान करें। जैसे ही आपकी यूपी आईडी का पासवर्ड दर्ज हो जाएगा तो FasTag रिचार्ज हो जाएगा।

5) रिचार्ज होते ही आपको तुरंत एसएमएस मिल जाएगा। FasTag में बैलेंस डालना पैसे ट्रांसफर करना इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे आप कम समय में पूरी कर सकते हैं।

Related Posts :

FAQ’s :

Q. Phonepe से FasTag को रिचार्ज कैसे करें?

Ans. Phonepe से फास्टर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। पोस्ट के द्वारा बताई गई है सबसे पहले आपको Phonepe यूपीआई आईडी को ओपन करना है। कांटेक्ट डिटेल्स में जाना है और FasTag रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें अपनी राशि डालें यूपीआई पासवर्ड दर्ज करें आपकी पेमेंट FasTag अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी। और आपके FasTag अकाउंट में रिचार्ज हो जाएगा आपको तुरंत s.m.s. मिल जाएगा।

Q. Paytm के अतिरिक्त Phonepe से FasTag में बैलेंस कैसे डालें?

Ans. NPCI के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अब कोई भी बैंक FasTag आपको रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध है। जो भी यूपीआई मोबाइल एप्लीकेशन यूज कर रहे है उनके द्वारा आप आसानी से FasTag में बैलेंस कर सकते हैं। पहले Paytm के द्वारा बैलेंस किया जाता था लेकिन अब आप Phonepe, Google Pay इत्यादि से भी FasTag में बैलेंस ऐड कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की है Phonepe से FasTag को रिचार्ज कैसे करें? 2023 यदि आपने इसको पढ़ने के लिए अपना कीमती समय दिया है। तो आपका तहे दिल से धन्यवाद इसी प्रकार और बेहतरीन जानकारी एवं ज्ञानवर्धक लेख पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर साझा करें। ताकि अन्य लोगों को भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Phonepe से FasTag में रिचार्ज कैसे करें पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है। तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प अवश्य करेंगे। आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *