PM Vishwakarma Yojana ka payment status kaise check : Pm Vishwakarma Yojana Application Status Check Online
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना :
17 सितंबर 2023 को भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत 18 पारंपरिक व्यापारों को जोड़ा गया और इनसे जुड़े हुए लोगों को लाभ देने का प्रावधान शुरू किया गया। अगर आप चाहे तो आप भी इस योजना से जुड़कर आर्थिक लाभ ले सकते हैं आपको इस योजना की पात्रता का पालन करना होगा। जो लोग पत्थर तोड़ते हैं या टूलकिट निर्माता है या फिर राजमिस्त्री हैं, वो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मोची और छोटे कारोबारी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन :
पीएम विश्वकर्म योजना महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए शुरू की गई है, इसलिए इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अप्रूव्ड किया जाएगा। इसके बाद इस योजना के तहत आपको कम से कम 5 दिन और अधिकतम 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको प्रमाण पत्र और टूल किट खरीदने के लिए ₹15000 की राशि भी दी जाएगी। इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
सरकार करेगी योजना पर 13,000 करोड़ रुपए का खर्च :
वित्त वर्ष 2024 से 2028 तक केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को चलाने के लिए 13,000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। ये योजना पारंपरिक या अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ गुणवत्ता को भी बेहतर करेगी।
कौन कर सकता है आवेदन :
पीएम विश्वकर्म योजना महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए शुरू की गई है, इसलिए इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अप्रूव्ड किया जाएगा। इसके बाद इस योजना के तहत आपको कम से कम 5 दिन और अधिकतम 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग के दौरान ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको प्रमाण पत्र और टूल किट खरीदने के लिए ₹15000 की राशि भी दी जाएगी। इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ :
जो लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े हैं, उन्हें आर्थिक तरह से बहुत से लाभ दिए जाते हैं। टूल किट खरीदने के लिए लाभार्थियों को 15000 रुपए की धनराशि सरकार की तरफ से मुहैया कराई जाती।
इस योजना के तहत लाभार्थी आवेदक को आधुनिक ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके अंतर्गत उन्हें रोजाना ₹500 का स्टाइपेंड दिया जाता है और बिना सिक्योरिटी के एक लाख रुपये का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसे अगर आप लोन का भुगतान सही समय पर करते हैं तो आपको आगे चलकर ₹200000 का लोन भी प्राप्त हो सकता है।
PM Vishwakarma Yojana Status Check 2024 Eligibility :
- PM Vishwakarma Yojana 2024 स्व-रोज़गार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में उल्लिखित 18 परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में लगे एक कारीगर या शिल्पकार, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।
- पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यापार में संलग्न होना चाहिए और स्व-रोज़गार/व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट-आधारित योजनाओं के तहत ऋण नहीं लेना चाहिए। पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा।
- योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, एक ‘परिवार’ को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है।
- सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे
PM Vishwakarma Yojana – किस किस को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का फायदा
Here is the list of eighteen traditional trades covered under the PM Vishwakarma Yojana. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत इन सभी प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
- Carpenter (Suthar) – बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले
- Boat Maker – नाव निर्माता
- Armourer – कवचकार
- Blacksmith (Lohar) – लुहार अथवा लोहे का काम करने वाले लोग
- Hammer and Tool Kit Maker – हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता
- Locksmith – ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला
- Goldsmith (Sonar) – सुनार
- Potter (Kumhaar) – कुम्हार
- Sculptor (Moortikar, stone carver), Stone breaker – मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला
- Cobbler (Charmkar)/Shoesmith/Footwear artisan – चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार
- Mason (Rajmistri) – मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री
- Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver – टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला
- Doll & Toy Maker (Traditional) – गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक)
- Barber (Naai) – नाई
- Garland maker (Malakaar) – माला बनाने वाले
- Washerman (Dhobi) – धोबी
- Tailor (Darzi) – दर्जी
- Fishing Net Maker – मछली जाल निर्माता
Official Website : Click Here
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits
- पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश का कोई भी पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार ले सकेगा ।
- इस योजना से बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों और नाई समेत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लगभग 30 लाख परिवारों को लाभ होगा।
- कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2 किस्तों में 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जयेगा।
- लोन के साथ बेसिक और एडवांस्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम भी होंगे तथा ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को प्रति दिन 500/- रुपये का स्टाइपेंड (वजीफा) भी दिया जाएगा।
- कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल अपग्रेडेशन (कौशल उन्नयन), टूल किट इंसेंटिव (प्रोत्साहन), डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा
- लाभार्थियों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15000/- रुपये तक की सहायता राशि भी मिलेगी।
- विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को ‘पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र’ और आईडी कार्ड के माध्यम से पहचान प्रदान की जाएगी।
- इसमें पारंपरिक कौशल की ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ या परिवार-आधारित प्रैक्टिस को मजबूती मिलेगी।
- इसके माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
- कुल मिलाकर यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।