घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे ले ? आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा (etech knowledge)
आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका, जानें- तुरंत लोन लेने के लिए कैसे (e-tech knowledge)
Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card Loan | Loan Apply Online | Aadhar Card Loan Yojana 2022 | आधार लोन योजना का लाभ कैसे ले
- अगर आप इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से True Balance App डाउनलोड करना होगा।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमे आपको लॉगिन करना है और लॉगिन हो जाने के बाद अपनी बेसिक जानकारी देना है।
- बेसिक जानकारी देने के बाद आपको कुछ और दस्तावेज जैसे KYC दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- फिर अगर आप इस लोन के पात्र होंगे तो आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा।
- उसके बाद आप जितने अमाउंट डाले होंगे उतने पैसे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
- इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
आप आधार कार्ड के द्वारा मुख्य रूप से पांच प्रकार के लोन ले सकते हैं :
- Home Loan
- Loan Against Property
- Plot Loan
- Home Improvement Loan
- Home Extension Loan
आधार कार्ड पर लोन लेना है तो आपको कुछ Eligibility Criteria को पूर्ण करना हैं जो कि निम्नलिखित हैं :
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल ID का होना भी जरुरी है.
- आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए जिससे वह लोन की चुकौती कर सकता है.
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
क्या आप आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं ?
Money View पर आप अपने आधार कार्ड और PAN कार्ड का इस्तेमाल करके तुरंत लोन ले सकते हैं. आपका अन्य बैंकों के मुकाबले इंटरेस्ट रेट भी कम होगा और अलग से कोई चार्ज भी नहीं देने होंगे. Money View लोन में आप अपने आधार कार्ड से कम से कम 10 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक ले सकते हैं.
- पर्सनल लोन की ब्याज आमतौर पर 16 से 23 फीसदी के बीच होती है. सिक्योरिटी देने की कोई जरूरत नहीं है, आप एलिजिबल हैं तो तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन प्रोसेसिंग चार्ज 2% से शुरू होते हैं और अप्रूव्ड लोन राशि के साथ 8% तक हो सकते हैं. ब्याज की दर हर महीने 1.33% के साथ शुरू होती है.
- समय से न भरी गई EMIs पर ब्याज हर महीने 2% लगता है.
- अगर चेक बाउंस होता है, तो हर चेक बाउंस पर आपको 500 रुपये भुगतान करने होंगे जो अनिवार्य हैं और यह राशि अपने आप आपके लिंक अकाउंट से काट ली जाएगी.
- लोन को कैंसल करने पर, लोन दिए जाने से लोन कैंसल होने की अवधि की ब्याज के अलावा कोई अन्य चार्ज नहीं लिया जाएगा. प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.
दोस्तों अब अगर में बात करू की आपको PhonePe Se Loan मिलेगा उसको चुकाने का जो समय आपको कितना मिलेगा जैसा की मेने आपको पहले भी बताया है आप इस लोन को 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री इस्तेमाल कर सकते हो वैसे इस लोन को चुकाने का जो समय है आपको कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों का मिल जाता है |
- PhonePe Loan बिल्कुल 100% ऑनलाइन है आपको कही भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है
- PhonePe Loan आपको कम से कम दस्तावेजों पर मिल जाता है
- PhonePe Loan आपको बिल्कुल ब्याज फ्री मिल जाता है
- PhonePe Loan के लिए आप कही से भी आवेदन डाल सकते हो
- PhonePe Loan आपको पुरे भारत में मिल जाता है
- PhonePe Loan से आपको ज्यादा वक्त के लिए लोन मिल जाता है
- PhonePe Loan आपके बैंक खाते में इंस्टेंट आपको मिल जाता है
फोन पे (Phonepe) से आप ₹ 5000 से ₹ 50000 तक का लोन लिया जा सकता है | फोन पे और फ्लिपकार्ट कंपनी पहले आपका सिविल स्कोर चेक करेगी जो कि 700 से अधिक होना चाहिए |
Phonepe से लोन लेने पर हमें कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं ?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सिबिल स्कोर= 700+
फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिवेट करने में आपको लगभग 1000 से 50000 तक का लोन मिल जाता है इसमें बाद आपको अपना Phonepe App ओपन कर लेना है इसमें आपको My Mपर क्लिक करना है वहां पर आपको Payment Method पर आपका Flipcart Pay Letter का ऑप्शन अपने आप आ जाएगा।इसके माध्यम से आप Phonepe App में पेमेंट कर सकते है।
PhonePe लोन के लिए योग्यता अब चलिए जानते हैं की PhonePe लोन के लिए Eligibility क्या होती है ।
आपकी आयु कम से 18 years या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
आपके पास एक Phonepe Account होना चाहिए। वहीं वो phonepe app आपके मोबाइल पर install होनी चाहिए।
Aadhar card और Pan card की ज़रूरत होती है।
आपके ऊपर पहले से कोई loan नहीं होना चाहिए।
आपका CIBIL स्कोर 700+ होना चाहिए।
PhonePe Loan की Repayment प्रक्रिया ?
एक बार आपने लोन ले लिया हो तब, आपको उस लोन को समय में चुकाना भी होता है, यदि ऐसा करने में आप असक्षम रहे तब आपको इसमें जुर्माना भी देना पड़ सकता है। वैसे आप किस्तों में भी लोन की रक़म को भर सकते हैं।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.