Banking & Finance

Loan Kaise Le Mobile Se ? मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है ?

 Mobile Se Loan Kaise Le: पर्सनल लोन कैसे लें मोबाइल से :

पर्सनल लोन क्या है ? 

बैंक और वित्तीय संस्थान कई तरह के वित्तीय उत्पाद पेश करते हैं। इन्हीं में से एक है पर्सनल लोन। किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लिया गया पैसा पर्सनल लोन होता है। पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन (unsecured loan) होता है और आपको जल्दी मिल जाता है। इस तरह के लोन के लिए कोई विशेष कारण नहीं होता है जैसे कि बाकी तरह के लोन में होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है वो इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now


mobile se loan kaise lete hain



Mobile से Loan  देने वाले Apps :

  • Dhani App
  • Kreditzy Personal Loan APP
  • OCash
  • FastCash Loan APP
  • GotoCash
  • Other

आवश्यक दस्तावेज-Important Documents :

  • आधार कार्ड-Aadhar Card
  • पैन  कार्ड-Pan Card
  • मोबाइल नंबर-Mobile Number
  • बैंक अकाउंट-Bank Account

Dhani App से loan कैसे लेते हैं ?


इस Dhani App को अपने mobile में install करके Aadhar Card द्वारा Loan लिया जाता हैं। Dhani App का पूरा नाम indiabulls Dhani हैं. यह बहुत पुरानी और फेमस कम्पनी हैं। इसमें आधार कार्ड से ग्राहक को Online Loan देती हैं। इसमें हर सबको ही Loan नही मिलता हैं। इसके लिये आपका Cibil score अच्छा होना जरुरी हैं। Cibil यानि आपका Bank Statement या Salary Slip अच्छी होनी चाहिए। वैसे सच तो यह हैं कि dhani app से लोन तुरंत मिल जाता हैं।

dhani से लोन कैसे ले? और उसके लिए क्या-क्या चाहिए? इसके बारे में हमने विस्तार से समझाया हैं। इसमें 1000-15,000,00 तक Loan मिल जाता हैं। और interest(ब्याज) 12% से 28% तक हो सकता हैं। और क़िस्त(EMI) 4 साल तक मिलता हैं।


Loan Kaise Le Mobile Se ? मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है ?



PaySense ऐप से आपको कितने तक का लोन मिल सकता है ?

दोस्तों, जहां तक PaySense ऐप की बात आती है तो यहां पर आपको ₹5000 से लेकर पांच लाख रुपयों का अमाउंट लोन के तौर पर मिल सकता है। 

जिस अमाउंट पर आपको 1.08% से लेकर 2.33% तक का ब्याज दर या फिर इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है और PaySense ऐप की रेटिंग प्ले स्टोर पर चार है, जो बहुत ही ज्यादा अच्छी है।



Paytm Loan कौन-कौन ले सकते है ?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं जी Paytm Loan कौन-कौन ले सकते है? आप लोगों को बता दूं कि paytm लोन का फायदा आप सभी लोग उठा सकते हैं चलिए जानते हैं कि इस लोन को कौन-कौन प्राप्त कार सकता है।

  1. Paytm Loan को प्राप्त करने के लिए भारत के एक नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. अगर उम्र की बाद किया जाए तो कम से कम 19 वर्ष से 46 तक का होना चाहिए। 
  3. और एक जरुरी बात लोन को वापस करने के लिए आपके पास कोई काम का सॉर्स होना चाहिए ताकि आप लोन को वापस कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *