SBI ग्राहक सेवा केंद्र (Sbi Cutomer Service Point) कैसे खोलें? 2023
SBI ग्राहक सेवा केंद्र (Sbi Customer Service Point) कैसे खोलें? SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें (Sbi Customer Service Point Online kaise khole 2023)
SBI ग्राहक सेवा केंद्र (Sbi Cutomer Service Point) कैसे खोलें? 2023: दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे, कि SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? 2023 यदि आप भी अपने शहर या गांव में SBI मिनी Bank आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। आगे की जानकारी में आपको SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आपको कौन-कौन सी चीजें और सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आपको SBI Bank किओस्क बनने के बाद कौन-कौन से कार्य करने होंगे? और आप महीने का Bank किओस्क बनकर कितनी कमाई कर सकते हैं।
SBI मिनी Bank क्या है?
SBI मिनी Bank एक प्रकार से वह Bank होती है जहां पर आप Bank के द्वारा अपने ग्राहक को प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जैसे नया Bank अकाउंट ओपन करवाना Bank खाते से पैसे निकलवाना और जमा करना इत्यादि। कार्य आप अपने Bank में ना जाकर SBI सीएसपी प्वाइंट के माध्यम से आसानी से करवा सकते हैं।
बहुत सारे लोगों का व्यंग अपने घर से दूर होने या फिर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को Bank में ना जाना पड़े। और अपने आसपास किसी भी Bank के माध्यम से ही Banking सुविधा के सभी प्रकारों का लाभ उठाया जा सके।
SBI कि ओस्क के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा
SBI kiosk के द्वारा ग्राहकों को निम्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जो कि इस प्रकार से है।
- नया Bank अकाउंट ओपन करना
- Bank अकाउंट मे आधार कार्ड & पैन कार्ड रजिस्टर्ड करना
- ग्राहक के Bank अकाउंट मे पैसा जमा करना ( Cash Deposit )
- ग्राहक के Bank अकाउंट से पैसा निकालने की सुविधा ( Cash Withdrawal )
- Bank पासबुक प्रिन्ट करना
नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना ( Apply For New ATM Card )
इन्श्योरेन्स करना
RD और FD अकाउंट ओपन करना
पैसे ट्रांसफर करना ( Money Transfer ) आदि।
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण
दोस्तों यदि आप भी SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित उपकरण होना जरूरी है।
- लैपटॉप / कंप्युटर
- प्रिंटर और स्कैनर
- फिंगरप्रिंट डिवाइस
- इंटरनेट कनेक्शन
- एक दुकान 150 sq. Feet से 200 sq. Feet
- लॉक अप आदि।
SBI मिनी Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता :
- आवेदक का 12वीं क्लास में पास होना अति आवश्यक है।
- यदि आपने पहले से कभी भी SBI Bank से कोई लोन लिया है तो वह बकाया नहीं होना चाहिए।
- अभी तक पर किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को कंप्यूटर चलाने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- Pan Card Se Loan Kaise Le
- Student Credit Card योजना 2023
- Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए
- Google Pay से Loan कैसे लें
- आधार कार्ड Bank Account Link Status Online कैसे चेक करें
SBI मिनी Bank खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :
- भारतीय स्टेट Bank का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है
- आवेदक का 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड ( Pan Card )
- आवेदक का आधार कार्ड
- पुलिस वेरीफिकेशन प्रमाण पत्र
- दुकान का Lease या Ownership का प्रूफ
- इत्यादि प्रकार की डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है।
SBI मिनी Bank कैसे खोलें? State bank Of India csp online kaise khole
SBI ग्राहक सेवा केंद्र दो तरीकों से कौन जाते हैं और हम आपको नीचे दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
1) SBI Bank से संपर्क करें
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए दोस्तों आप अपने पास SBI Bank की ब्रांच में जा सकते हैं। जैसे यदि आप भारतीय स्टेट Bank का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो आपको भारतीय स्टेट Bank की ब्रांच में ही जाना पड़ेगा और आपको Bank मैनेजर से इसके बारे में बात करनी है। यदि आपके क्षेत्र में कोई उस Bank का ग्राहक सेवा केंद्र नहीं रहेगा तो आपको आसानी से SBI ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी मिल सकती है।
ब्रांच के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र Bank मैनेजर के द्वारा प्रदान की जाती है इसलिए आपको Bank की ब्रांच में जाना पड़ेगा और उससे इस बारे में बात करनी पड़ेगी। तो इस प्रकार आप Bank में जाकर ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी प्राप्त कर सकते हैं।।
2) थर्ड पार्टी से संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोलें
दोस्तों दूसरी वाले तरीके की आने की थर्ड पार्टी कंपनी के माध्यम से किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र को खोल सकते हैं आज के जमाने में मार्केट में बहुत सारी कंपनी आ गई है जो ग्राहक सेवा केंद्र यामिनी Bank की आईडी कुछ पैसा देकर प्रदान करती है। लेकिन किसी भी third-party कंपनी से ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी लेने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। नहीं तो आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने की संभावना हो सकती है।
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कितना खर्चा आएगा?
किसी भी Bank का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले हर व्यक्ति के मन में इस प्रकार का सवाल जरूर आ सकता है। आखिर SBI Bank किओस्क बनने या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कितना खर्चा आ सकता है। इसमें Bank का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का खर्चा आपके ऊपर निर्भर करता है यदि आपके पास खुद की दुकान है। तो एक ग्राहक सेवा केंद्र को चलाने के उपकरणों की जरूरत पड़ेगी।
तो इससे आपको अधिक खर्चा नहीं आने वाला है लेकिन आपके पास पहले से ही खुद दुकान और लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस नहीं है। तो आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का 80000 से 100000 तक का खर्चा सकता है। जिसमें ग्राहक सेवा केंद्र के सभी उपकरण जैसे लैपटॉप प्रिंटर फिंगर प्रिंट डिवाइस फर्नीचर इत्यादि सब कुछ शामिल है।
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप कितना कमा सकते हैं?
Bank ग्राहक केंद्र को लेकर व्यक्ति अच्छी खासी कमाई कर सकता है। क्योंकि Bank के द्वारा अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग कमीशन भी दिया जाता है जैसे नया Bank अकाउंट ओपन करने के लिए अलग कमीशन मिलता है। ग्राहक की Bank अकाउंट में जमा और निकासी का अगल कमीशन दिया जाता है। ग्राहक के Bank अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करने का अलग कमीशन दिया जाता है इस प्रकार Bank ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर अच्छी कमाई हो सकती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? 2023 और इस विषय के बारे में मैंने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको सारी जानकारी पसंद आई होगी और आपके लिए अवश्य उपयोगी रहेगी तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। बाकी आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।