Banking & Finance

Mobikwik zip to bank account transfer 2023 (Mobikwik से बैंक अकाउंट पैसे कैसे ट्रांसफर करें)

मोबिक्विक जीप पे लेटर से बैंक में पैसा ट्रांसफर कैसे करें :- दोस्त आपका स्वागत है हमारे एक और न्यू एंड फ्रेश आर्टिकल के साथ आज हम आपको बताने वाले हैं कि Mobikwik zip Later से बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करते हैं, आज हम आपको तीन ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप आपके खाते के अंदर Mobikwik zip pay later Application से पैसा आपके खाते के अंदर बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं

About Mobikwik zip pay later :

Mobikwik Zip Pay Later इसके अंदर एक वॉलेट दिया जाता है जैसे पेटीएम एप्लीकेशन  मैं था उसके अंदर एक वॉलेट था वैसे ही Mobikwik Zip Pay Application के अंदर भी आपको एक वॉलेट दिया जाता है

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

लेकिन दोस्तों मोबिक्विक Zip एप्लीकेशन के अंदर आपको वॉलेट के साथ में क्रेडिट भी दी जाती है आप जैसे जैसे एक क्रेडिट लेते हैं और टाइम पर EMI Pay  करते हैं वैसे वैसे आपकी क्रेडिट बढ़ती जाती है 

इस एप्लीकेशन के जरिए आप ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं इसके लिए  आपके वॉलेट के अंदर साइट 60000 की क्रेडिट आपको दी जाती है जिससे आप ऑनलाइन खरीदी के साथ में बिल भुगतान जैसी अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Mobikwik zip to bank transfer :

mobikwik zip pay later से आपको जो क्रेडिट प्राप्त होती है वह पैसे आप आपके बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं

दोस्तों  हम मोबिक्विक एप्लीकेशन से बैंक में ट्रांसफर करने से पहले आपको एक बात क्लियर बता देना चाहते हैं  जो मोबिक्विक एप्लीकेशन है वह आपके बैंक में पैसा ट्रांसफर करने का कोई भी चार्ज नहीं लेता है लेकिन आप जिस बैंक में ट्रांसफर करते हैं वह बैंक आपसे चार्ज लेती है कुछ-कुछ बैंक ऐसी है जो चार्ज नहीं लेती है बाकी बहुत सारी बैंक जो चार्ज लेती है

  • सबसे पहले mobikwik zip pay later  एप्लीकेशन आपको ओपन करनी है
  • उसके बाद आपको All Services के अंदर चले जाना है
  • अब आप को सबसे कम चार्ज कहां पर कटेगा उसके लिए आपको Pay Rant  लिखा होगा वहां पर क्लिक करना है
  • यहां पर आने के बाद आपको क्लिक करना है Continue with Zip / Cards
  • सबसे पहले आपको आपका Address डालना है उसके बाद आपका जो एरिया पिन कोड लगता है वह पिन कोड एंटर करना है
  • अब आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है  उसके बाद आपको IFSC CODE  दर्ज करना है
  • आपको UPI ID  एंटर करनी है
  • यहां पर आपको लैंडलॉर्ड नेम दिख रहा है यहां पर आप किसी का भी नाम दर्ज कर सकते हैं

अब आपको अमाउंट डालने को कहा जा रहा है तो आप इसमें जैसे ही अमाउंट डालेंगे आपको नीचे चार्ज दिखाई देने लगेगा अगर आपको यह चार्ज कम लग रहा है तो आप कंटिन्यू पर क्लिक करके इंस्टेंट पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं इसमें Something 2.4% Charges लगते हैं.

Mobikwik zip to bank account transfer 2023 (Mobikwik से बैंक अकाउंट पैसे कैसे ट्रांसफर करें)

Trick 2 : Mobikwik Zip Pay Later Transfer to Bank

  • सबसे पहले आपको मोबिक्विक Zippay लेटर एप्लीकेशन आपको ओपन करनी है
  • आपको स्क्रोल कर कर नीचे जाना है जहां पर लिखा है Active Your FREE ZIP Card
  • इस पर आपको क्लिक करना है
  • थोड़ा इंतजार करेंगे उसके बाद मोबिक्विक Zip ब्लैक कार्ड ओपन हो जाएगा
  • इस ब्लैक कार्ड के अंदर आप देख सकते हैं कि 5% का Super Cash आपको मिलेगा
  • यह कार्ड Active करने के लिए आपको कोई जॉइनिंग फीस नहीं देनी है
  • यह कार्ड चालू करने के लिए आपको कोई भी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं है
  • अब आपको नीचे दिख रहा है Active Now पर आपको क्लिक करना है
  • न्यू पेज ओपन  होने के बाद आप देख सकते हैं जो आपका वॉलेट बैलेंस है वह आपको ऊपर Show हो जाएगा 
  • यहां पर आप नीचे देख सकते हैं कि आपका जो फिजिकल जीप कार्ड है वह Coming Soon  लिखा हुआ आ रहा है तो दोस्तों इसकी आपको अभी कोई जरूरत नहीं है
  • आपको ऊपर जीपकार्ट लिखा है वहां पर आपको एक बार क्लिक करना है और थोड़ा इंतजार करना है
  • अब आप देख सकते हैं यहां पर आपको आपका कार्ड नंबर और CVV आपको दिखाई दे रहा है
  • अब आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको  Back  करके मैन मेनू पर वापस आ जाना है
  •  यहां पर ऑल सर्विसिस लिखा है वहां पर आपको क्लिक करना है
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा क्रेडिट Card To Bank Transfer  इस पर आपको क्लिक करना है
  • यहां पर आपको ऐड न्यू वाले ऑप्शन पर Tap करना है
  • यहां पर आप आपका बैंक अकाउंट नंबर डाल सकते हैं नहीं तो आप यूपीआई आईडी भी डाल सकते हैं  डालने के बाद Continue पर क्लिक करना है
  • अब आपका अकाउंट वेरीफाई होगा  वेरीफाई होने के बाद आपको आपका अमाउंट दर्ज करना है
  • अमाउंट दर्द जैसे ही आप करोगे वैसे ही आप नीचे देख सकते हैं आपका एक्स्ट्रा कितना चार्ज लग रहा है जैसे अगर आपने अमाउंट ₹1000 दर्ज किया होगा तो आपको चार्ज 23.60 चार्ज लगेगा
  • अब  आपको Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • प्रोसेसिंग में कुछ समय लेगा
  •  देख सकते हो कि जो वॉलेट के अंदर बैलेंस था वह भी आपको दिखाई देगा और जो अलग से (Zip  वाला) था साइड में वह भी आपको दिखाई देगा
  • थोड़ा इंतजार करने के बाद यहां पर आपको क्लिक करना है more Payment Option  पर Click  करना है
  • अब आपको Add More क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर हमने  जो कार्ड एक्टिव किया था वह कार्ड नंबर आपको दर्ज करना है उस कार्ड की Date OF Expiry आपको  दर्ज करनी है और सीवीवी नंबर दर्ज करना है
  • अब आपको Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपका जो Amount है वह सफलतापूर्वक आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

Student Credit Card Apply 2023

Trick 3 : Mobikwik Zip Pay Later Transfer to Bank

  • Trick नंबर 3 में सबसे पहले आपको Mobikwik Zip pay एप्लीकेशन आपको ओपन करनी है
  • अब आपको होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा Scan Any QR 
  • अब आपको इस पर क्लिक करना है और ध्यान दीजिएगा दोस्तों आपको भारत पे ( Bharat Pay ) वाला जो स्केनर है उसी को आप को स्कैन करना है तभी यह होगा नहीं तो नहीं होगा
  • दोस्तों अगर आपके एप्लीकेशन के अंदर Scan Any QR एप्लीकेशन आपको होम स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रही है तो 
  • आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है वहां जाने का बाद आपको सर्च करना है Mobikwik Pay Later एप्लीकेशन 
  • उसके बाद आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा वहां से आपको मोबिक्विक Pay लेटर एप्लीकेशन अपडेट करनी है
  • Update करने के बाद अगर आप ओपन करोगे फिर से एप्लीकेशन तो आपको Scan Any QR वाला ऑप्शन दिखाई देने लगेगा

दोस्तों  हमने आपको तीन ट्रिक बताइ जिससे आप आपको जो क्रेडिट में पैसा मिला है उस पैसे को आप आपके खाते में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं

उम्मीद  करते हैं  दोस्तों आपको  हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप भी आपके दोस्तों के साथ और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर कीजिएगा अगर आपको आर्टिकल पढ़ने में कुछ भी दिक्कत आई हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका Solutions जरूर लाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *