Banking & Finance

Aadhaar Card Bank Balance Check | Spice Money Aadhaar Card Bank Balance Check | Aadhaar card spice money Bank Balance Kaise kare | स्पाइस मनी के माध्यम से आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Bank Balance Aadhar Number se Check Kare – आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?| मोबाइल से पैसा कैसे चेक करें?, मेरे खाते में कितने रुपए हैं?, आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक, मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक, यदि आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा रखे हैं अगर आप चाहते हैं घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आधार नंबर डालकर बैंक बैलेंस चेक करना या खाता नंबर डालकर बैंक बैलेंस चेक करना तो आप लोग आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी भी बैंक का बैलेंस जान सकते हैं चेक कर सकते हैं क्या होता है कि किसी भी सरकारी योजना का राशि जैसे मिलता है वैसे काफी परेशान होते कि आखिरकार बैंक बैलेंस कैसे चेक करें हमारे खाता में कितना राशि कितनी राशि प्राप्त हुए तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े सारा जानकारी देखने को मिल जायेंगे.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

 

आधार कार्ड हमारे लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज है। जिसका उपयोग हम आये दिन किसी न किसी काम के लिए करते हैं, इसके अलावा ये हमारी पहचान के प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से आप को आधार कार्ड की नयी उपयोगिता बताने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं की आधार कार्ड का उपयोग आप अपने बैंक खाते में जमा धनराशि के बारे में जानने के लिए भी कर सकते हैं। आप आधार कार्ड की मदद से ये जान सकते हैं की आप के बैंक खाते में कितना बैलेंस है।

 

 

Aadhaar Card Bank Balance Check | Spice Money Aadhaar Card Bank Balance Check | Aadhaar card spice money Bank Balance Kaise kare | स्पाइस मनी के माध्यम से आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

 

 

यदि आप ये नहीं जानते तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं और आसानी से अपने आधार कार्ड से अपने बैंक बैलेंस को जानने की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। इस लेख में आप जानेंगे की अपने बैंक खाते का विवरण कैसे देखे, Check Bank Balance, मोबाइल से बैंक खाता कैसे देखे, आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे आदि।

 

सबसे पहला और आसान तरीका है अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना। आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल पर आइये जानते हैं – ये तरीका बहुत ही आसान है और आप इसे कहीं से भी और कभी भी देख सकते हैं। आप को बता दें की इस का सबसे बड़ा फायदा यही है की आप को इस प्रक्रिया में इंटरनेट कनेक्शन की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। आप को बस अपने फ़ोन की ही आवश्यकता होगी। कृपया ध्यान दें इसके लिए आवश्यक है की आप का बैंक खाता आप के आधार से लिंक्ड होना चाहिए। इसके लिए आप को निम्न चीज़ों की आवश्यकता होगी –

  1. कीपैड वाले मोबाइल फ़ोन

  2. यूपीआई आईडी और पिन

  • आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में अपना डायल पैड खोलना होगा।

  • अब डायल पैड में *99 # डायल करना होगा।

  • इसके बाद आप के स्क्रीन पर कुछ विकल्प आएँगे।

    • Send money

    • Request Money

    • Check Balance

    • My Profile

    • Pending Requests

    • Transaction

    • UPI Pin

 
  • अब आप को यहाँ दिए गए विकल्पों में से तीसरे विकल्प Check Balance का चुनाव करना होगा।

  • इसके लिए आप को 3 नंबर टाइप करना होगा और फिर उसके बाद Send के विकल्प पर क्लिक कर दें।

  • अब आप को स्क्रीन पर अपना UPI Pin डालना होगा और ok पर क्लिक कर दें।

  • इसके बाद आप के मोबाइल स्क्रीन पर आप के बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

 

Spice Money Aadhaar Card Bank Balance Check

 

 
 

Bank Balance check online by USSD Code :

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में USSD Code को डालना होगा |

  • Code डालने के बाद आपके फ़ोन पर इस तरह का मैसेज आएगा |

  • Send Money Using MMID

  • Send Money Using IFSC

  • Show MMID

  • Change MPIN

  • Generate OTP

  • Account Balance

  • Mini Statement

  • आप Bank Balance Check करना चाहते हो तो आपको Account Balance के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

  • Account Balance के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ok के बटन पर क्लिक करना होगा |

  • उसके बाद आपके सामने बैंक का बैलेंस खुल जायेगा |

  • इस प्रकार आप USSD Code से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो |

Bank Balance Check AEPS Id : Click Here

Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp : 9339742144

Spice Money App : Get Now

Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp : 9339742144

Fino Mitra App : Get Now

Fino Pay App : Get Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *