Banking & Finance

Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare 2023 : आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

दोस्तों अगर आप आधारकार्ड के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आपका आधारकार्ड आपके बैंक खाते से रजिस्टर होना चाहिए, दोस्तों Aadhar Card Se Paise Kaise Check करने के लिए गूगल पे की जरुरत पड़ती है और ATM की जरुरत भी पड़ती है। दोस्तों आपको अपने फ़ोन ,में गूगल पे डाउनलोड करना होगा और उसे अपने ATM से जोड़ना होगा। उसमे आपको बैंक बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप Aadhar Card Se Bank Balance Check कर सकते हो।

Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare Online : आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

दोस्तो, AEPS की मदद से आपको Aadhar Card Se Bank Balance Check करने के लिए अनेक AEPS Apps आते है उनका कनैक्शन लेना होगा। मैं आपको स्टेप में समझता हूँ की आप AEPS ID कैसे ले सकते है।

Sarkar के द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए अनेक बड़े डिस्ट्रिब्यूटर को AEPS दी जाती है जिसे आगे स्टेट डिस्ट्रिब्यूटर के द्वारा छोटे छोटे डिस्ट्रिब्यूटर को दिया जाता है। आप इन छोटे छोटे डिस्ट्रिब्यूटर से बड़ी आसानी से AEPS Account ले सकते है।

AEPS Account लेने के लिये आपको इन डिस्ट्रिब्यूटर को अपना Aadhar Card Number, Pan Card Number, और बैंक अकाउंट नंबर के साथ में दो फोटो देनी होती है। इस AEPS को लेने के लिए एक बार ही 500 रुपए का शुल्क लगता है।

AEPS से Aadhar Card Se Paise Kaise Check करने के लिए एक फिंगर प्रिंट लेने वाली मशीन लेनी होती है बाजार में अनेक मशीन है जैसे  Secugen, Morpho, Startek, Mantraआदि परंतु मैं आपको इनमें से Mantra की मशीन लेने चाहिये।

Aadhar-card-se-bank-balance-check

DOWNLOAD

Aadhar Card से Bank Balance Check करने का तरीका : आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

यदि आप दोनों ही तरीकों से अपना बैंक बैलेंस नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आप यहाँ दिए गए USSD code के जरिये भी अपना बैंक बैलेंस विवरण जान सकते हैं। इसे लिए भी आप का मोबाइल नंबर आप के बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए। अगर आप का मोबाइल नंबर बैंक खाते में पंजीकृत नहीं है तो आप इस तरीके से अपना बैंक खाते में बैलेंस चेक नहीं कर सकते।

Also Read : Mobile Se Loan Kaise Le

  • सबसे पहले आप को USSD code को मोबाइल फ़ोन के डायल पैड पर डालना होगा और डायल करना होगा।
  • इसके बाद आप को आपके फ़ोन की स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • अकाउंट बैलेंस
  • मिनी स्टेटमेंट
  • सेंड मनी यूजिंग MMID
  • सेंड मनी यूजिंग IFSC
  • शो MMID
  • चेंज MPIN
  • जनरेट ओटीपी
  • आप की स्क्रीन पर दिख रहे इन विकल्पों में से आप को Account Balance के विकल्प का चुनाव करना है।
  • इस विकल्प की क्रमांक संख्या डालकर इसे सेंड कर दें। इस तरह से आप की ये प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
  • अब आप के स्क्रीन पर बैंक खाता विवरण और बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

DOWNLOAD

aadhar number se bank balance check Kaise kare : आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

  • आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या आधार कार्ड का नंबर होना चाहिए 
  • उसके बाद आपको किसी CSC सेवा केंद्र या किसी पास के Aadhar Enabled Payment System (AePS) सर्विस देने वाले व्यक्ति के पास जाना होगा 
  • जाने के बाद आपको उनसे बोलना होगा की हमे अपने बैंक का पैसा चेक करवाना है 
  • उसके बाद CSC संचालक या (AePS) सर्विस देने वाले व्यक्ति आप से आपके आधार कार्ड का नंबर पूछेगा 
  • आपको अपने आधार कार्ड का नंबर बता देना होगा 
  • आधार नंबर को डालने के बाद जो आपका बैलेंस चेक कर रहा है वो आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराएगा 
  • जैसे ही आपका फिंगरप्रिंट कैप्चर Sucessful होगा 
  • आपको आपके बैंक का पैसा चेक कर रहे व्यक्ति के मोबाइल पर दीखाई देगा 
  • इस तरके से आप किसी CSC सेवा केंद्र या किसी पास के Aadhar Enabled Payment System (AePS) सर्विस देने वाले व्यक्ति से अपने बैंक के बैलेंस की जाच कर सकते है 

Create AEPS ID Free : Click Here

Internet Banking से bank balance कैसे चेक करे :

  • सर्प्रथम आपको सबसे पहले अपने बैंक की Official Website में Click करना होगा.
  • इसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लेना होगा.
  • फिर Login करने के बाद ऊपर Dassbord में My Account पर क्लिक करना है.
  • अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपके बैंक खाते में मौजूदा धनराशि कितनी है आपको आपकी Mobile Schreen तथा Computer Schreenमें देखने को मिल जाएगी.

DOWNLOAD

Biometric Device मार्केट में तीन कंपनी का ज्यादा चलता है जैसे कि Mantra, Morpho, Startek इसके अलावा और भी काफी सारे बायोमेट्रिक डिवाइस कंपनी है जो भारत में मैन्युफैक्चरिंग करता है. दोस्तों उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपको थोड़ा बहुत समझ में आया होगा कैसे आप आधार कार्ड नंबर डालकर किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर निकाल सकते हैं अगर कुछ भी पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के नीचे कमेंट सेक्शन खुला है जरूर कमेंट कर सकते हैं और हमारे ब्लॉकपेज को जरूर फॉलो कर लीजिए और आप दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिए.

Also Read : Branch App Se Loan Kaise Le

FAQ’s

Q1: बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे कराएं ?

आपको अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए अपने बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग एप्प आदि के माध्यम से भी अपना खाता आधार से लिंक करा सकते है।

Q2: क्या मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है ?

जी हाँ, ग्राहक अपने बैंक बैलेंस को मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करके चेक बैलेंस का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद अपना यूपीआई नंबर भरकर ओके के बटन पर क्लिक कारण होगा।

Q3: क्या मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है ?

जी हाँ, आप मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आप mAadharApp या Aadhar QR Scanner App का इस्तेमाल कर सकते है।

Q4: बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किन सूचनाओं की आवश्यकता होगी ?

ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर और यूपीआई नंबर की आवश्यकता होगी।

Q5: क्या आधार कार्ड से पैसा निकाला जा सकता है ?

हाँ, NPCI ने Aadhaar Enabled Payment System को लाया है ताकि आधार कार्ड धारक अपने आधार नंबर के द्वारा पैसा निकाल सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *