Banking & Finance

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare : 2023

Credit Card Balance Transfer to Bank Account – 0% Charges

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare : Credit card से पैसे अपने Bank account में Transfer करने के लिए हमारे पास कई ऐसे तरीके है जिनकी मदद से हम Credit Card Se Account Me Paise Transfer कर सकते हैं। Credit card से पैसे Bank me transfer करने के लिए आपको यह कुछ तरीके बता रहे हैं –

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आप CRED App के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले CRED App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आप इसे प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके बाद आपको CRED App में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको CRED App में एक रेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस विकल्प के जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रेंट दे सकते हैं। 

इसके लिए आपको उस अकाउंट नंबर को प्रदान करना होगा जिसमें आप अपना रेंट पे करना चाहते हैं। आप इस अकाउंट नंबर में अपना अकाउंट नंबर दे सकते हैं तथा CRED App से रेंट के रूप में भुगतान करके अपने बैंक अकाउंट में अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Also Read : Bajaj EMI To Bank Transfer

क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रान्सफर करने के फायदे

  • आपका CIBIL Score ख़राब नहीं होता.
  • अपने एक कार्ड से दूसरे कार्ड के बिल पाय करने के काम आ सकता है .
  • ट्रान्सफर किये गए पैसे कुछ ही देर में आपके दूसरे अकाउंट में दिखाई देने लगेंगे.
  • बैलेंस ट्रान्सफर करने पर इन ऐप्स को अतिरिक्त पैस नहीं चुकाना होगा.
  • किसी और क्रेडिट कार्ड पर ट्रान्सफर की गयी राशि को EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं.
  • केवल तीन स्टेप्स में बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • आपको दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फ़ैलाने पड़ेंगे.

Credit Card Balance Transfer to Bank Account

आप ऑनलाइन बैंकिंग ऐप या स्मार्टफोन का उपयोग करके अपने क्रेडिट कार्ड से सीधे अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन आपको यह याद रखना चाहिए कि आप प्रत्येक दिन एक बैंक से दूसरे बैंक में जितना पैसा ले जा सकते हैं, वह अक्सर एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग- अलग हो सकता है। इसलिए, बात को अच्छे से समझने के लिए आपको जो कुछ भी जानने की आवश्यकता हैं, आप उसे अपने बैंक के जरिये पूछताछ करके पता लगा सकते है यह सबसे अच्छा होगा।

credit card to bank transfer

जब आप क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको इंतजार भी करना पड़ सकता है। यदि बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड खाता दोनों एक ही बैंक में हैं, तो लेन-देन तुरंत किया जा सकता है। लेकिन अगर वे अलग-अलग बैंकों से हैं, तो इसमें सामान्य से लगभग 2-3 दिन अधिक लग सकते हैं.

Credit Card से पैसे निकालने पर कितना Charge लगता है ?

दोस्तों कई जगह जैसे अगर आप ATM या कुछ ऑनलाइन Recharge Wallet के माध्यम से अगर आप Credit Card का Balance बैंक में Transfer करते हैं तो आपको कुल राशि का 1% से लेकर 3% तक Transfer Charge देना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आपको ₹100000 Transfer करने हैं और आपको 1% Transaction Charge लग रहा है तो आपके खाते में ₹99000 ही जमा होंगे ₹1000 Transaction Charge काट लिए जाएंगे और आपके Credit Card का बिल ₹100000 आएगा

Credit Card से ATM से पैसे कैसे निकाले ?

दोस्तों Credit Card से ATM में पैसा निकालने का Same वही प्रोसेस है जो प्रोसेस आप डेबिट कार्ड से करते हैं यानी कि जिस तरह से आप डेबिट कार्ड से ATM में जाकर पैसा निकालते हैं उसी तरह से आप Credit Card से भी ATM में जाकर पैसा निकाल सकते हैं।

Credit Card से ATM में पैसा निकालने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपके Credit Card में ATM Transaction एक्टिवेट है या नहीं दूसरा आपके Credit Card का Balance कितना है।

अगर आपका Credit Card ATM से पैसे निकालने के लिए एक्टिव नहीं है तो आप अपने Internet Banking ,Mobile Banking में लॉगिन करके अपने Credit Card का ATM Transaction चालू कर सकते हैं। 

Features Of The CRED Bill Payment App : 2023

  • Pay Bills: Calculate, Check & pay all your bills, including your electricity bill, utility bill, credit card bill, DTH bill mobile recharge, house & office rent, online. Get bill payment reminders & remember to pay your bills.
  • Check Credit Score: You can now check your credit score (CIBIL Score) on our credit card app with just a few clicks & keep track of it. Get your CIBIL report & improve your credit/CIBIL score & easily access your credit profile on our CIBIL check app.
  • Manage Credit Cards: Check all your credit information & manage all your credit cards without downloading multiple credit card apps.
  • View Hidden Charges: Automatically detect hidden charges & get alerted on duplicate transactions.
  • Get Spending Analysis: Keep track of where & how you use your credit card with an easy-to-read spending analysis chart.
  • Shop Online: CRED Members can save money & get offers, discounts, or cashback on shopping online with Myntra, Swiggy, & other sites.
  • Earn Rewards: Get credit card offers & win rewards with CRED Coins.

Also Read : PAN Card Se Loan Kaise Le

सिबिल स्कोर क्या है (What Is Cibil Score) :

आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर कागज पर लिखी मात्र एक संख्या नहीं है, अपितु आपके लोन व क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य बनने का द्वार है। जितना अधिक स्कोर होगा उतने ही ज्यादा द्वार खुले होंगे।

FAQ’s : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट पैसा ट्रांसफर करने के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है ?

Ans. अगर अब क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो CRED, Paytm की माध्यम से कर सकते हैं.

Q2: credit card to bank transfer without charges ?

Ans. क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए एक छोटा सा चार्ज पे करना पड़ता है अगर आप मिनिमम चार्जेस पर करके ट्रांसफर करना चाहते हैं तो CRED App का यूज कर सकते हैं

Q3: Credit card to bank transfer app ?

Ans. क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए Paytm, PhonePe, CRED, MobiKwik ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Download

How to Transfer Money from Credit Card to Bank Account Through Paytm ?

  • Register/Log in to the Paytm mobile application
  • Transfer funds from your credit card to your Paytm wallet
  • Next, click on ‘Passbook
  • Select the option of ‘Send money to bank
  • Click on ‘Transfer
  • Now, enter the details of the bank account to which you wish to transfer the money
  • Verify your details and click on ‘Send
  • The amount will directly be transferred to your bank account

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *