Banking & Finance

Best 5 Credit Card For Buy Fuel In 2024

Best 5 Credit Card For Buy Petrol :  हर साल बढ़ती हुई हुई fuel (ईंधन) की कीमतों की वजह से आज के जमाने में हर कोई ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में रहता है। जिससे उन्हें ईंधन आने पर बचत हो सके हालांकि लगभग सभी क्रेडिट कार्ड इन पर छूट देते हैं परंतु कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जो अधिक से अधिक ईंधन पर छूट देने के लिए बनाई जाते है। यह क्रेडिट कार्ड्स आपको fuel surcharge के अतिरिक्त कैशबैक रिवॉर्ड पॉइंट जैसे कई प्रकार के लाभ देते हैं।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आज के जमाने में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए एक बहुत ही शानदार तरीका माना जाता है। ये यह सिर्फ आपको क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में सहायता करता है बल्कि रिवार्ड्स और बोनस के रूप में कई प्रकार के फायदे पहुंचाती है। हर क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस जॉइनिंग फीस और ब्याज दर अलग-अलग होती है।

वर्तमान समय में एसबीआई एचडीएफसी आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसी प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कई शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं जो ईंधन पर शानदार छूट देते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारत में मौजूद इंधन पर छूट देने वाली सबसे अच्छे फ्यूल क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे तो लास्ट तक हमारे साथ जुड़े रहिए।

हर एक बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऐसे कई क्रेडिट कार्ड जारी कर दी है जो उन्हें इंधन पर बचत करने देते हैं। आमतौर पर एंड फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स को इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों के साथ co-brand करके लांच किया जाता है।

हमारे भारत के अंदर मौजूद अधिकतर फ्यूल क्रेडिट कार्ड रीवार्ड्स प्वाइंट के अनुसार काम करते हैं। यानी आपको हर बार अपने वाहन में फ्यूल भरवाने पर रिवॉर्डज प्वाइंट मिलते हैं। इन रीवार्ड्स प्वाइंट पर आपको रिडीम करने का भी ऑप्शन मिलता है।

List Of Best Fuel Credit Cards In India 2023

यहां पर आपको नीचे दी गई टेबल में टॉप फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानकारी दी गई है।

Credit Card Joining & Annual Fees

BPCL SBI Card Octane Joining Fees: ₹. 1499 + GST

Annual Fees: ₹. 1499 + GST

IndianOil Citi Credit Card Joining Fees: ₹. 1000 + GST

Annual Fees: ₹. 1000 + GST

IndianOil HDFC Bank credit card Joining Fees: ₹. 500 + GST

Annual Fees: ₹. 500 + GST

ICICI HPCL Super Saver Credit Card Joining Fees: ₹. 500 + GST

Annual Fees: ₹. 500 + GST

IndianOil Axis Bank Credit Card Joining Fees: ₹. 500 + GST

Annual Fees: (पहले साल के लिए Nil, दूसरे साल से 500 रुपये)

ICICI Bank HPCL Coral Credit Card Joining Fees: ₹. 199 + GST

Annual Fees: (पहले साल के लिए Nil, दूसरे साल से 199 रुपये + GST)

Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card Joining Fees: ₹. 750 + GST

Annual Fees: ₹. 750 + GST

Best Credit Card For Fuel In India

1. BPCL SBI CARD OCTANE

BPCL SBI Card Octane

Joining Fees: ₹. 1499 + GST

Annual Fees: ₹. 1499 + GST

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन एसबीआई और भारत पेट्रोलियम का एक co-branded क्रेडिट कार्ड है जो मुख्य प्रकार से ईंधन पर छूट प्रदान करता है। इस इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप हर बार 4.25% तक की बचत प्राप्त कर सकते हैं इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है। क्योंकि इसमें कार्ड धारकों को रिवॉर्ड पॉइंट की एक स्टैंडर्ड वैल्यू मिलती है।

हालांकि इस क्रेडिट कार्ड में आपको अधिक फायदा नहीं है परंतु यदि खासतौर पर ईंधन का लाभ पाना चाहते हैं। और एक ऐसे credit card की तलाश कर रहे है तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह क्रेडिट कार्ड बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड का एक प्रीमियम वर्जन है। जो अधिक लोगों के साथ आता है इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत गैस का ऑनलाइन भुगतान करने पर 7.25% का कैशबैक जीतने का मौका मिलता है। इसके अतिरिक्त इस क्रेडिट कार्ड में आपको 6000 रिवॉर्ड पॉइंट का वेलकम बोनस मिलता है।

Features – विशेषताएँ

बीपीसीएल फ्यूल Lubricants और Bharat Gas के लिए इनकी वेबसाइट और एप्लीकेशन पर हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 25 रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।

Dining, Departmental stores और movies पर हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको ₹10 पॉइंट मिलते हैं।

2. INDIANOIL CITI CREDIT CARD

IndianOil Citi Credit Card

Joining Fees: ₹. 1000 + GST

Annual Fees: ₹. 1000 + GST

सिटी बैंक के द्वारा लांच किया गया यह क्रेडिट कार्ड इंडियन ऑयल और सिटी बैंक का एक co-branded क्रेडिट कार्ड है जो ईंधन पर शानदार सूट प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड ₹1000 की जॉइनिंग और एनुअल फीस के साथ आता है जो आपको सालाना 68 लीटर तक फ्यूल पर छूट प्रदान करता है।

सिटी बैंक का यह क्रेडिट कार्ड कार्ड धारकों को turbo points के रूप में रिकॉर्ड पॉइंट देता है और वेलकम बोनस के रूप में आपको 250 टर्बो पॉइंट मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आपको हर बार ₹150 खर्च करने पर एक टर्बो पर मिलता है।

इन सभी टर्बो पॉइंट को आवेदन के अलावा शॉपिंग गिफ्ट वाउचर एयर माइल्स और कैशबैक जैसी कई कैटेगरी में रिडीम कर सकते हैं। सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड आपको इनके पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर डिस्काउंट देते हैं।

Features – विशेषताएँ

फ्यूल पर प्रत्येक से ₹150 खर्च करने पर 4 टर्बो प्वाइंट और 1% फ्यूल सरचार्ज और बाकी स्थानों पर ₹150 खर्च करने पर एक टर्बो पॉइंट मिलता है।

ग्रॉसरी स्टोर पर सुपरमार्केट पर खर्च करने पर दोगुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इंडियन ऑयल के फ्यूल स्टेशन पर खर्च करने पर आपको 4x टर्बो पॉइंट मिलते हैं 

3. INDIANOIL HDFC BANK CREDIT CARD

IndianOil HDFC Bank credit card

Joining Fees: ₹. 500 + GST

Annual Fees: ₹. 500 + GST

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक co-branded है। जिसे एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल दोनों ने मिलकर लॉन्च किया है यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन दोनों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। जो अक्सर अपनी गाड़ियों में घूमते है ईंधन पर छूट पाना चाहते हैं।

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड फ्यूल बेनिफिट के अलावा और कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं।

यह एक reward point आधारित क्रेडिट कार्ड है जिसमें फ्यूल प्वाइंट को आप केस में कन्वर्ट करके ईंधन भरवा सकते है इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप पेट्रोल-डीजल और किराने के सामान पर खर्च किए गए पैसों का 5% के बराबर पेट्रोल भरवा सकते हैं।

Features – विशेषताएँ

इस क्रेडिट कार्ड एक साथ आप लोग इंडियन ऑयल XTRAREWARDS Program की मेंबरशिप मिलती है। इस प्रकार के साथ आपको हर साल 50 लीटर का ईंधन फ्री मिलता है।

इंडियन ऑयल और आउटलेट्स पर खर्च करने पर आप खर्च का 5% कमा सकते हैं। फ्यूल के अलावा सभी स्थानों पर ₹150 खर्च करने पर एक फ्यूल प्वाइंट मिलता है। 

4. ICICI HPCL SUPER SAVER CREDIT CARD

ICICI HPCL Super Saver Credit Card

Joining Fees: ₹. 500 + GST

Annual Fees: ₹. 500 + GST

आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सेवर के शुरुआती लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार फ्यूल credit Card है इस क्रेडिट कार्ड पर आपको शानदार रिकॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। जैसे कि एचपीसीएल के फ्यूल स्टेशनों पर 5% कैशबैक इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल के अतिरिक्त फूटिलिटी बिल्हौर डिपार्टमेंटल स्टोर पर शानदार फायदा मिलता है।

यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो

खास तौर पर फ्यूल द्वारा मिलने वाले लाभों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है बाकी क्रेडिट कार्ड आपको केवल कुछ ही श्रेणियों में लाभ देते हैं। लेकिन आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड आपको हर प्रकार के लाभ हर स्थान प्रदान कराता है।

Features – विशेषताएँ

वेलकम बेनिफिट के रूप में दो हजार रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं।

यह आपको तभी मिलती है जब आप जॉइनिंग फीस का भुगतान 2 महीनों के अंदर कर देते हैं या पहले पर 45 दिनों के अंदर ₹5000 खर्च कर लेते हैं।

एचपीसीएल के फ्यूल स्टेशन पर 5% फ्यूल की कीमत का बचा सकते हैं।

5. INDIANOIL AXIS BANK CREDIT CARD

IndianOil Axis Bank Credit Card

Joining Fees: ₹. 500 + GST

Annual Fees: (पहले साल के लिए Nil, दूसरे साल से 500 रुपये)

इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं। जो खासतौर पर उन लोगों के लिए लांच किया गया है जो फ्यूल transaction पर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। यह क्रेडिट कार्ड कई शानदार वेलकम बेनिफिट accelerated reward points, फ्यूल सरचार्ज रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट जैसे कई प्रकार के लाभ मिलते हैं

एक co-branded क्रेडिट कार्ड होने के नाते आप इंडियन ऑयल के फ्यूल स्टेशन पर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड मात्र ₹500 की जॉइनिंग फीस और वार्षिक फीस के साथ आता है।

Features – विशेषताएँ

क्रेडिट कार्ड जारी हो जाने के पश्चात 30 दिनों के अंदर सभी फ्यूल transactions पर 100% कैशबैक मिलता है। (अधिकतम रु. 250)।हर महीने आपको फ्यूल स्टेशन पर 100 से 5000 रुपए के मासिक लेनदेन पर accelerated reward points मिलते हैं। हर सो रुपए की फ्यूल transaction पर प्राप्त किए गए 20 रीवार्ड प्वाइंट्स या 50% मूल्य वापस प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों यदि हमारी जानकारी इसके माध्यम से हमने आपको बता दिया है Best 5 Credit Card For Buy Petrol अगर जानकारी अच्छी लगती है। और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। बाकी आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *