Banking & Finance

Paytm KYC कैसे करें? Paytm KYC Kaise Kare 2023

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Paytm KYC कैसे करें? PAYTM KYC Kaise Kare 2023 (Paytm KYC कैसे करे घर बैठे मोबाइल से 2023)

घर बैठे मोबाइल से Paytm KYC कैसे करें? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट के आर्टिकल में क्या आप लोग जानना चाहते हैं। कि Paytm KYC कैसे की जाती है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुंचे हैं। क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं। कि Paytm KYC कैसे करें घर बैठे मोबाइल फोन के द्वारा।

जब मैंने शुरुआत में Paytm का इस्तेमाल करना शुरू किया था तब उसी समय Paytm के अंदर एक नया अपडेट आया था। जिसमें यदि आप अपने Paytm अकाउंट की KYC कराना चाहते हैं। तो KYC के लिए आपको अपने आसपास KYC सेंटर जाना पड़ेगा उससे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड की डिटेल डालो सबमिट कर देते हैं। तो आपके Paytm अकाउंट की फुल KYC सक्सेसफुली हो जाएगी।

तुम मुझे इस Paytm पर आए अपडेट की वजह से अपने Paytm के अंदर भी KYC करवाने की जरूरत पड़ी मेरे अपने गांव के पास शहर है। वहां पर मुझे KYC वेरीफाई करवाने के लिए अपने गांव से दूर पास वाले शहर में KYC स्टोर जाना पड़ा था। और यह बात 2017 से 2018 के मध्य की है लेकिन अभी 2023 चल रहा है। तो आप घर बैठे Paytm की फुल KYC करवा सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन के द्वारा।

Aadhaar Card Mobile Number Link Kaise Kare

KYC क्या है?

KYC (Know Your Customer) का सीधा मतलब ग्राहक को जाना होता है। KYC इसलिए करवाई जाती है ताकि कस्टमर के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके कस्टमर की पहचान को की जा सके

Paytm KYC कैसे करें?

यदि आप अपने Paytm में अकाउंट की KYC करना चाहते हैं। तो Paytm KYC करने के लिए आपको तीन तरीके मिलेंगे जिनमें से आपको जो भी तरीका पसंद आता है। उस तरीके के माध्यम से अपनी Paytm KYC करवा सकते हैं।

  • Video KYC
  • visit a nearby KYC store
  • KYC at your door step

1) Video KYC

वीडियो KYC में आपके साथ Paytm का अधिकारी का वीडियो कॉल पर बात करता है और उसे आपको सारी जानकारी डॉक्यूमेंट दिखानी पड़ती है। जैसी आधार कार्ड पैन कार्ड फिर वह अधिकारी आपका KYC कर देता है।

2) visit a nearby KYC store

दोस्तों इस तरीके से KYC करने के लिए आपको अपने पास शहर जाना पड़ेगा। और Paytm KYC स्टोर में जाकर अपने Paytm अकाउंट की KYC करवा सकते है।

3) KYC at your door step

दोस्तों इस तरीके से आप KYC करना चाहते हैं तो आपको अपने घर का पता देना पड़ता है। फिर Paytm का अधिकारी आपके दिए हुए पते पर आकर आपके Paytm अकाउंट की KYC पूरी कर देता है।

 यदि आप कहीं पर न जाकर घर पर खुद ही अपने Paytm अकाउंट की फुल KYC करना चाहते है। तो उसके लिए सबसे अच्छा करेगा वह है वीडियो KYC इस तरीके से आप अपने Paytm अकाउंट की KYC कर सकते है। वीडियो KYC करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

Aadhaar Card Se Loan Kaise Le

Paytm फुल KYC कैसे करें?

Step 1

तो दोस्तों Paytm एप्लीकेशन की फुल KYC करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Paytm ऐप को ओपन करना है। उसके बाद में आपको अपने प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाने के बाद एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

Step 2

Paytm एप इंटरफेस उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको स्लाइड करना है। जहां आपको एक्टिव लिखा हुआ मिलेगा उसके नीचे अपग्रेड लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है। और अपग्रेड टू माय अकाउंट पर क्लिक करना है।

Step 3

Paytm एप्लीकेशन इंटरफेस अपग्रेड माय अकाउंट पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल में एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको जहां वीडियो KYC लिखा दिया होगा उस पर क्लिक करना है।

Step 4

वीडियो KYC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके है।सामने एक और नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल भरनी आधार कार्ड का नंबर और पूरा नाम फिर प्रोसीड पर क्लिक करना है।

Step 5

आधार कार्ड की डिटेल डालने के बाद प्रोसीड पर क्लिक किया होगा फिर आपकी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का एक ओटीपी आएगा। जो कि मैसेज के माध्यम से आया होगा उसे डाल देना है।

Step 6

सबमिट करने के बाद एक और फोरम ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है जैसे कि आप शादीशुदा हैं। आपके माता-पिता का नाम क्या है आप की सालाना इनकम कितनी है एड्रेस इत्यादि। सब डालने के बाद आई डिक्लेअर डेट पर टिक करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

Step 7

प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है। फिर आपको प्रोसीड टू वीडियो कॉल पर क्लिक करना है फिर आपको स्टार्ट वीडियो वेरीफिकेशन पर क्लिक करना है।

Step 8

वेरीफिकेशन पर क्लिक करने के बाद एक और नया ऑप्शन आएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन पर टिक मार्क करना है। उसके बाद आपको फिर से प्रोसीड पर क्लिक करना है।

कुछ समय बाद आपके पास Paytm एजेंट की तरफ से वीडियो कॉल आ जाएगी। Paytm एजेंट आपको जो जानकारी पूछता है वह सब आपको बतानी है। जैसे नाम पैन कार्ड जन्मतिथि इत्यादि उसके बाद आपकी paytm kyc एक या 2 दिन में सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगी। इस प्रकार आप घर बैठे अपने Paytm अकाउंट की KYC कर सकते हैं।

Aadhaar Card Se Mobile Number Verify Kaise Kare 2023

Paytm KYC न कराने के नुकसान :

दोस्तों यदि आप अपने Paytm अकाउंट की फुल KYC नहीं कराते हैं। तो इसी वजह से आप Paytm एप्लीकेशन के कई सारे फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं Paytm KYC न कराने की वजह से जैसे

  • आप अपने Paytm अकाउंट के वॉलेट में ₹10000 से अधिक नहीं रख पाओगे।
  • Paytm पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट नहीं खोल सकते हो।
  • आप किसी की भी Paytm वॉलेट में पैसे नहीं भेज सकते हैं।
  • अपने Paytm वॉलेट में पैसे बैंक में नहीं भेज सकते हो।

Download PayTm

Paytm KYC कराने के फायदे :

  • आप अपने Paytm वॉलेट में ₹100000 तक का बैलेंस रख सकते हो।
  • अपने Paytm वॉलेट से किसी भी Paytm वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
  • Paytm पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट खोल सकते हो।
  • Paytm वॉलेट के पैसे किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है Paytm फुल KYC कैसे करें? 2023 और यह जानकारी मैंने आपको बहुत ही सरल और हिंदी भाषा में प्रदान की है। तो उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई हुई और आपके लिए उपयोगी साबित रहेगी। तो कृपया करके अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करें। बाकी आपको कोई अतिरिक्त सवाल पूछना है या फिर आपके मन में कोई सवाल है। तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के द्वारा पूछ सकते हैं आपकी सहायता जरुर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *