Banking & Finance

Paytm KYC कैसे करें – घर बैठे Full KYC [ 2023 ]

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Paytm Users के लिए भी KYC (Know Your Customer) Verification कराना अनिवार्य हो गया है. एक Paytm KYC Customer को बहुत फायदें मिलते है. वहीं जिन्होंने Paytm Wallet को Upgrade नहीं किया है. उनको Paytm VIP Customer के विशेष फायदें (Benefits) नहीं मिल पाते है.

यदि आप भी Paytm से ऑनलाइन भुगतान करते है. तो यह KYC Guide आपके लिए ही है. क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करें? Paytm में आधार कार्ड Link कराने का तरीका क्या है? अपना Paytm KYC Update कैसे करें?

 

 

Paytm KYC क्या है –  ( What is a Paytm KYC in Hindi ) ?

KYC का Full Form “Know your Customer” होता है मतलब अपने Customer को पूरी तरह से जानना अर्थात Paytm KYC का मतलब एक ऐसा Authorization तरीका होता है जिसके जरिये Paytm को आपके बारे में पूरी जानकारी मिलती है जैसे आप कौन हैकहाँ के रहने वाले हैं और आपके लिए यह पेटीएम एकाउंट क्यों बना रहे हैं .

KYC ही वह तरीका है जिससे कोई भी Bank, Payment App या कोई बीमा कंपनी आपके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाता है और उस जानकारी के अनुसार आपको पूरा लाभ प्रदान करता है .

KYC सिर्फ Paytm में ही जरूरी नही होता, जब आप अपने Bank में भी बहुत दिनों तक कोई भी Transaction नही किये रहते तो भी कोई नया Transaction करते समय आपके Bank वाले आपसे KYC Form भरवातें हैं .

Paytm Update Link : Click Here

यदि मैं मिनिमम केवाइसी पूरा नहीं करता हूँ तो क्या होगा?

आपको बता चुके है कि पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए अपनी पहचान सत्यापित कराना आवश्यक है. जिसके लिए पेटीएम मिनिमम केवाइसी वेरीफिकेशन कराना पड़ता है. यदि आप इस प्रक्रिया को समय रहते पूरा नहीं करेंग़े तो वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

लेकिन, किसी कारणवश आप पेटीएम मिनिमम केवाइसी वेरिफिकेशन कराने में असमर्थ होते है. तो इस स्थिति में भी UPI Money Transfer के लिए पेटीएम का उपयोग कर पाएंगे. साथ में क्रेडिट/डेबिट तथा नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने मे समर्थ होंगे.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *