Banking & Finance

Paytm Share Price Target Prediction 2023,2025,2027,2030(भविष्य में पेटीएम का शेयर प्राइस टारगेट कितना होगा )

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

दोस्तों आपका स्वागत है  हमारे एक और नए आर्टिकल के साथ आज  हम बात करने वाले हैं Paytm की Prediction के बारे में  हमने एक्सपर्ट्स की सलाह लेने के बाद आज  हम आपको Paytm का Prediction 2023,2025,2027,2030 के बारे में बताने वाले हैं  

यह कंपनी ऑनलाइन की दुनिया में नए-नए सेक्टर में उतरती जा रही है इसमें हर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो रही है धीरे-धीरे म्यूच्यूअल फंड ,स्टॉक, लाइट बिल, ईएमआई ,वॉटर बिल, यूपीआई, ट्रेन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग बस, बुकिंग वगैरह

About Paytm

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है पेटीएम की शुरुआत 2010 से हुई थी पेटीएम का HeadQuarter नोएडा में है पेटीएम को one97 Communication के नाम से भी जाना जाता है  कंपनी की शुरुआत में रिचार्ज, बिल Pay वगैरह से शुरुआत हुई थी

 2015 से पेटीएम  ने बस और ट्रेन टिकट की सुविधा भी शुरू कर दी है और साथ ही साथ Amazon और Flipkart के जैसे पेटीएम ने भी ई-कॉमर्स सुविधा शुरू कर दी है धीरे-धीरे पेटीएम दूसरी नई सुविधाएं शुरू कर रहा हैं 

पेटीएम कंपनी ने अपना IPO Launch  किया हुआ है 8 नवंबर 2021 लेकिन दोस्तों जो IPO होता वह Loss में गया था

पेटीएम (Paytm) का शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

Paytm कंपनी की बात करें तो पेटीएम  ने सबसे पहले ऑनलाइन सुविधाएं शुरुआत करी थी जिसकी वजह से पेटीएम के पास जो Customer है वह बहुत ज्यादा है

आज का दिन 01-15-2023 पेटीएम के Share की बात करें तो इसकी Price 560.50 INR है पेटीएम का जब IPO लॉन्च हुआ था तब पेटीएम के जो Share थे उसमें बहुत  ज्यादा घाटा देखने को मिला था लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम आने वाले दिनों में इसका जो Source Of Income है वह नीचे की तरफ दिखता नजर आ रहा है 

एक्सपर्ट के अनुसार पेटीएम का जो Revenue है वह बड़ा है लेकिन जो पेटीएम का Profit है वह Loss ही हो रहा है हर साल

कुछ अनुभवी निवेशक को का यह भी मानना है कि कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंसियल क्राइटेरिया में भी सुधार होगा इससे कह सकते हैं आप की पेटीएम का जो Share है वह बढ़ भी सकता है

Aadhaar Card Se Upi Id kaise Banaye

Last Year 2022 Paytm share price review

2022 में पेटीएम का शेयर का प्राइस जनवरी में ₹530 था और उसके Comparison में अगर आप देखोगे 2022 दिसंबर में पेटीएम का Share का Price वह ₹535 रुपए था इससे आप देख सकते हैं कि Paytm  का जो शेर का Price है वह अब घट नहीं रहा है और ना ही बढ़ रहा है Stable हो चुका है इसमें कंपनी का जो Revenue है वह थोड़ा ऊपर जाता हुआ नजर आ रहा है

अभी हम टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर पेटीएम का जो Share का प्राइस है वह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है

Long Term Investment के लिए पेटीएम में इन्वेस्ट करना सही रहेगा ?

अभी कंपनी जिस हालात से गुजर रही है उसको मध्य नजर रखते हुए आपको अभी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए अगर आप फिर भी इसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप उतनी ही राशि इन्वेस्ट करें जितना कि आपको लॉस होगा तो भी आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा

नहीं तो कुछ टाइम के लिए रुक जाइए कोई अच्छी न्यूज़ आएगी कंपनी से Related तब आप Invest कीजिए तो आपका प्रॉफिट होगा

बात करते हैं जिस भी इन्वेस्टर ने इसमें पैसे लगा चुके हैं उनको थोड़ा सब्र करना चाहिए क्योंकि कुछ एक्सपर्ट बताएं बता रहे हैं कि इसमें तेजी दिखाई दे सकता है तो आपको थोड़ा सब्र करना पड़ेगा कोई अच्छी न्यूज़ का

Paytm Share Price Target Prediction 2023,2025,2027,2030(भविष्य में पेटीएम का शेयर प्राइस टारगेट कितना होगा )
Download 3

Returns of Paytm 

पेटीएम ने अभी तक अपने कस्टमर को 2022 में या फिर आप कहो तो शुरुआत से इसमें अभी तक अपने उपभोक्ताओं को कोई Return Of Payment  नहीं दिया है कंपनी All Over Loss में चल रही है इसलिए अभी तक इसने अपने उपभोक्ताओं को Dividend  भी नहीं दिया है

Paytm Share Price Prediction Target 2023,2024,2025 & 2030

पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना होगा ?

Paytm First Target 2023 -900

Paytm Second Target 2023 -1000

पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना होगा

Paytm First Target 2024 -1200

Paytm Second Target 2024 -1300

 पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना होगा

Paytm First Target 2025 -1350

Paytm Second Target 2025 -1400

 पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना होगा

Paytm First Target 2030 -1500

Paytm Second Target 2030 -1750

Share Holdings 

पेटीएम के जो शेरहोल्डर की  निम्न सूची दी गई है

इस कंपनी का सबसे ज्यादा जो भागीदार है शेरहोल्डर्स का वह तो पेटीएम ही रहेगी लेकिन उससे अगर अपने 30% शेरहोल्डर्स के मालिक है Ant and Alibaba 30%

Softbank की 17.5% करीब इतना भागीदारी पेटीएम में है

Berkshire hathaway की 2.5% करीब इतनी भागीदारी पेटीएम में है

Jio Payment Bank

हमारी राय :

कुछ एक्सपर्ट्स  तथा ज्ञानी निवेशक से हमने पेटीएम के प्रेडिक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका पॉजिटिव रिप्लाई दिया जिसे हम कह सकते हैं कि पेटीएम का शेर आगे जाकर Grawth कर सकता है 

लेकिन दोस्तों अगर आपको कम समय में ज्यादा मुनाफा चाहिए तो यह शेर आपके लिए ठीक नहीं है क्योंकि दोस्तों इस इस शेर के अंदर ज्यादा टाइम तक निवेश करना Risky साबित हो सकता है अभी कंपनी Growth करती दिख रही है लेकिन इसका जो अपने प्रॉफिट देखें तो  वह अभी तक Loss ही दिख रहा है अगर आप Risk लेने के शौकीन हैं तो यह Share आप ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं हमने आपको आज जो इंफॉर्मेशन दी है अगर वह आपके जरा सी भी Useful हो तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ Share कीजिए अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आया हो तो आप मुझे  बेझिझक मुझे कमेंट कीजिए मैं उसका आपको बहुत जल्द जवाब  देने की कोशिश करूंगा

FAQ’s :(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1: पेटीएम का Share नीचे क्यों गिर रहा है ?

Ans.कंपनी जब से मार्केट में आई है तब से यह लॉस ही जनरेट कर रही है इसका जो Revenue है वह भी Loss जनरेट कर रहा है  IPO लिस्टेड होने के बाद कंपनी 50% ज्यादा से ज्यादा Loss चली गई कंपनी पर 2 हजार करोड़ का Loss है कंपनी हर साल अपने Business में लॉस ही कर रही है 2022 में  इसका Revenue थोड़ा ऊपर गया है लेकिन All Over  कंपनी लॉस ही कर रही है

Q2: पेटीएम का भविष्य क्या है ?

Ans.2019 से लेकर 2021 तक कंपनी लॉस में चल रही थी लेकिन 2022 में कंपनी Profit में आई है ज्यादा नहीं आई है लेकिन थोड़ी-सी प्रॉफिट में आई  है लेकिन कंपनी के ऊपर अभी भी 2 हजार करोड़ का उधार है

Q3: क्या पेटीएम निवेश करना सुरक्षित है ?

Ans. अगर आप सोच रहे हो Long Term Investment  तो यह आपके लिए Risky हो सकता है  अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हो तो short-term के लिए कीजिए जब कंपनी से कुछ अच्छी News आएगी तब आप  इसमें इन्वेस्ट कीजिए

Q4: पेटीएम का असली मालिक कौन है ?

Ans. एक भारतीय अरबपति बिजनेसमैन विजय शेखर शर्मा है जिन्होंने पेटीएम  की 2010 में  शुरुआत किया था

Related Articles

One Comment

  1. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *