Apps

Phone Hang Solution : Phone Hang Problem को Solve कैसे करें

मोबाइल हैंग (Phone Hang) प्रॉब्लम कैसे ठीक करें

Phone Hang Problem को Solve करें  दोस्तों, अगर आप भी अपने Mobile Hang Out से परेशान हैं और आप अपने Phone की Speed बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख से आपको काफी मदद मिल सकती हैं. आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि Mobile Hang Kare To Kya Karen.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मै ये यकीन से कह सकता हूँ कि अगर आप इस लेख की Phone Hang Setting की सभी विधियों को ध्यान से फॉलो करते हैं तो आपके Mobile की Speed भी काफी तेज़ हो जायेगी 

बशर्ते आपको पूरी विधि को ध्यान से पढने के बाद ही इस Trick को यूज़ करना है. अक्सर लोग आधा अधुरा पढ़ कर उसे करते हैं और बाद में बोलते हैं की Trick काम नहीं कर रही है.


Phone Hang Solution : Phone Hang Problem को Solve कैसे करें


आजकल ज्यादातर काम घर बैठे मोबाइल या फिर कह लीजिए स्मार्टफोन के जरिए ही हम पूरे कर लेते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि जरूरी काम के बीच फोन चलते-चलते हैंग करने लगता है। इस वजह से कई बार जरूरी काम करते हुए फोन बीच में ही अटकने की शिकायत आने लगती है जिस वजह से कई बार नुकसान भी हो जाता है।

Download%205

Phone Hang होने के मुख्य कारण ?

इन कारणों का ध्यान रखकर आप अपने Phone को बार-बार Hang करने से बचा सकते है | यहाँ तक की इस समस्या का हमेशा के लिए (Solve) समाधान कर पाएंगे |

सबसे पहले जानिए आखिर क्यों आपका Mobile Hang कर रहा है;

  • RAM का कम होना
  • Internal Storage का Full हो जाना
  • मोबाइल में Heavy Apps को Install करके रखना
  • फालतू के App को Delete नहीं करना
  • Cache Memory को निरंतर Clean नहीं करना 
  • Mobile को Restart नहीं करना
  • Unknown Source से Game और App Download करना
  • अधिक Heat होने के कारण, इत्यादि 

Heavy Games को avoid करें :

अगर आप phone में बड़े size के game खेलते हैं तो ये device की RAM में बहुत जगह घेरते हैं. लंबे समय तक इन games को खेलने पर RAM पर load बढ़ जाता है और phone hang होना शुरू कर देता है. अगर आपके phone में RAM कम है तो ऐसे games को avoid करें या थोड़ी देर के लिए ही इस्तेमाल करें.

Latest Softwares को Download और Install करें :

आपके phone में software और दूसरी apps लगातार updated versions release करते रहते हैं, जो bugs को fix करके phone या apps में होने वाली abnormality को दूर करते हैं. इसलिए मै आपको सलाह देता हूँ कि आप अपने phone के system updates को download और install करें, ताकि previoous software से संबंधित hanging problem को दूर किया जा सके.

फालतू Files को delete करें :

फालतू files आपके phone में काफी storage space घेर लेती हैं, जिसके बाद phone को smoothly run करने के लिए sufficient storage नहीं मिल पाता और यह hang होना शुरू कर देता है. इसलिए फ़ालतू के videos और photos delete कर दें, ताकि आपका phone बिना किसी बाधा के smoothly run करता रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *