दोस्तों अगर आप चाहते हैं किसी भी सेटेलाइट की लाइव लोकेशन देखने के लिए तो अपने मोबाइल से देख सकते हैं आपकी लाइव लोकेशन में और आप के कारण रेडियस में कौनसा सेटेलाइट फास्ट कर रहा है, अंतरिक्ष में काफी सारे सेटेलाइट है इनमें से कुछ सेटेलाइट हमारे लोकेशन से गुजरता है और उसका लाइव लोकेशन देखने के लिए नीचे दिया हुआ डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए.
गूगल मैप में किसकी आवाज आती है?
इसे सुनेंरोकेंगूगल मैप्स के पीछे प्रसिद्ध आवाज करेन जैकबसेन की है जो ऑस्ट्रेलिया में जन्मी और न्यूयॉर्क स्थित मनोरंजन, गायक, प्रेरक वक्ता, वॉयस-ओवर कलाकार और एक गीतकार हैं।
मैप का दूसरा नाम क्या है?
इसे सुनेंरोकेंगूगल मानचित्र (गूगल मैप) अब हिन्दी मे भी आ गया है। ट्रांसलेशन तकनीक के बाद अब गूगल मैप का भारतीय भाषाओं में आना खुशी का विषय है। आज के दौर में इंटरनेट का दूसरा नाम गूगल है।
सैटेलाइट कैसे कार्य करता है?
इसे सुनेंरोकेंसैटेलाइट के दोनों तरफ सोलर पैनल होते हैं जिनसे इनको ऊर्जा मिलती रहती है। इनके बीच में ट्रांसमीटर और रिसीवर होते हैं जो सिग्नल को रिसीव या भेजने का काम करते हैं। इसके अलावा कुछ कण्ट्रोल मोटर भी होती हैं। जब सैटेलाइट की स्थिति या एंगल को बदलना होता है तो इन कंट्रोल मोटर के जरिए ये काम किया जाता है।
Mobile पर सेटेलाइट से क्या क्या देख सकते हैं ?
एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करके देखिए और कितना टाइम पर कौनसा सेटेलाइट पास कर रहा है सब कुछ डिटेल देख सकते हैं अगर कुछ नई टेक्नोलॉजी के बारे में आप का सजेशन देना चाहते हैं तो हमारे ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं, और हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए.