Banking & Finance

SBI SimplyClick Credit Card कैसे ले ? Sbi Simply Click Credit Card Apply Online 2022

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज की पोस्ट में हम SBI सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI SimplyClick Credit Card) से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट में SBI SimplyClick Credit Card से संबंधित उन सभी कारकों पर चर्चा की जाएगी जो आपके लिए जानना आवश्यक है और हम यह भी बताएंगे की आप SBI SimplyClick Credit Card Kaise Le सकते है।

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड Amazon.in, BookMyShow, Cleartrip, Foodpanda जैसे अन्य ब्रांडों के साथ साझेदारी कर आपको अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करता है। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है, तो यह कार्ड आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। इस कार्ड को लेने के लिए आपको 499 रुपए का जॉइनिंग शुल्क देना होता है। इसके अतरिक्त आपको 499 रुपए का वार्षिक शुल्क भी देना होता है। हालांकि यदि आप SBI सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक वर्ष में 1 लाख रुपए खर्च कर देते है, तो आपके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है। इस कार्ड पर ब्याज दर 3.50% प्रति माह है।

Sbi Simply Click Credit Card Apply Online 2022


विश्वव्यापी स्वीकृति (Worldwide Acceptance) :

आप sbi simplyclick credit card से भारत में लगभग 3,25,000 आउटलेट से साथ दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट में अपने sbi simplyclick credit card उपयोग पेमेंट करने में कर सकते हैं

ईज़ी-मनी –

सिंपलीक्लिक कार्ड (sbicard simplyclick) होल्डर इस सुविधा का फ़ायदा उठाने के लिए अपनी नकद निकासी सीमा तक ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते हैं जिसको अप्लाई करने पर ग्राहक के पते पर भेज दिया जाता हैं।

सम्पर्क रहित लेनदेन (Contact less Tranction)

इस फ़ीचर्स से कोई भी ग्राहक अपने अनुसार फिक्स किये लिमिट का स्कैन और पे कर अपनी खरीदारी कर सकता है।

Apply For SBI Simply Click Credit Card : Click Here

ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer On EMI)

इइस फ़ीचर्स से simply click card होल्डर किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं। बाद में उस अमाउंट को आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्डके फायदे क्या–क्या हैं( simplyclick sbi card benefits in hindi)
  • एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड(Simply click credit card benefits in hindi) का सबसे पहला फायदा ये है कि आपको क्रेडिट कार्ड बनवाते ही एसबीआई कार्ड की तरफ से आपको 500 रूपए का अमेज़न वाउचर मिलता है। इसका इस्तेमाल कर आप अमेज़न से कोई भी सामान ले सकते हैं जिसकी कीमत 500 रूपए तक हो।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वहीं इसका इस्तेमाल ऑफलाइन शॉपिंग और डाइनिंग के लिए करने पर हर 100 रूपए खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। SBI में 10 reward points की कीमत 2.5 रूपए के बराबर होती है। आप इस रिवॉर्ड पॉइंट से भी कोई वाऊचर या सामान ले सकते हैं ।
  • आप इस कार्ड से एक साल के अंदर यदि 1 लाख रूपए तक की ट्रांज़ेक्शन करते हैं, तो आपको 2 हजार रूपए तक का ई वाउचर मिलेगा है जिसे आप Cleartrip पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • यदि आप सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल भरवाने हैं तो आपका एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता है। आपका एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज तब माफ किया जाता है जब आप ₹500 से लेकर ₹3000 तक के बीच पेट्रोल भरवाते हैं।
Sbi Simply Click Credit Card Apply Online 2022


SBI Simply Click Credit Card के लिए कौन – कौन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी ?


  1. Proof Of Identity (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
  2. Proof Of Address (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
  3. Proof Of Income (Latest One or 2 Salary Slip, Latest Form 1, Last 3 Months’ Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।

SBI Simply Click Credit Card की फीस क्या है ?

  1. इस कार्ड को लेते समय आपको 499 रूपए देने पड़ेगे।
  2. इस कार्ड को लेने के बाद आपको हर साल भी 499 रूपए देने पड़ेगे।
  3. आप अगर इस कार्ड एक साल के अंदर 1 लाख रूपए तक का लेन देन करते हो तो आपकी तो हर साल की फीस है 499 रूपए इस कार्ड की वो आपको वापस कर दिया जाता है यानी की माफ़ कर दिया जाता है।

SBI Simply Click Credit Card Online Apply : SBI Simply Click Credit Card कैसे मिलता है ?

  • सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको वहाँ पर SBI Simply Click Credit Card सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको SBI के तरफ से एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है।
  • इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *