Aadhaar card me photo kaise change kare 2023 (आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलते हैं संपूर्ण जानकारी)
Aadhaar card me photo kaise change kare 2023 : दोस्तों आप जानते ही होंगे इस आधुनिक दुनिया में आधार कार्ड का कितना महत्व है आप बचपन में छोटे होंगे तब आपने आपका आधार कार्ड बनाया होगा और तब आप की जो फोटो होगी वह बहुत पुरानी हो चुकी होगी लेकिन अब आपकी Age बढ़ गई है और आप चाहते हो कि आपके आधार कार्ड में नया फोटो लगाना तो आज हम आपको बताने वाले है
Aadhar Card Photo (फोटो) बदलने के साथ-साथ ही मैं आपको आपकी जन्म तारीख (Date Of Birth) ,लिंग (Gender), पता (Address), नाम (Name), मोबाइल नंबर (Mobile Number) , फिंगरप्रिंट (Finger Print) यह सब मैं आपको एक साथ बताने वाला हूं क्योंकि दोस्तों यह सब चेंज करने के लिए Same Process होती है तो आपको Article बहुत ध्यान से पढ़ना है जिससे आपको बहुत अच्छे से समझ आएगा
आधार कार्ड Update होगा तो क्या फायदा होगा ?
छोटे-छोटे कार्य को पूरा करने के लिए आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है राशन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक अकाउंट Open करने तक आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है यहां तक कि आपको एक छोटी सी सिम कार्ड खरीदनी होती है तो भी वहां पर आपको आपका आधार कार्ड देना होता है
अगर आपके पास आधार कार्ड होगा लेकिन उसमें अगर आप की फोटो बहुत पुरानी हो चुकी होगी तो भी आधार कार्ड काम नहीं आएगा इसीलिए आपको आधार कार्ड हमेशा Update करवाना रहता है
इसी के साथ सरकार की छोटी-बड़ी स्कीम आती रहती है अगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होगा Adhar Card Photo लेटेस्ट वाली होगी आपके जो Fingerprint आती है वह बिल्कुल Correct होंगे तो आप सरकार की छोटी मोटी जो Scheme आती रहती है उसका फायदा उठा सकते हो
मैं नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है कि Adhar Card Photo Update कैसे करना है या फिर Adhar Card Photo Change कैसे करना है ध्यान से पढ़िएगा
Aadhaar Card Mobile Number Link
Online Change Aadhaar Card photo Step By Step
सबसे पहले आपको सरकार की Official वेबसाइट UIDAI सर्च करना है Google पर
अब आपको अपनी भाषा Choose करनी है
यहां पर आने के बाद आपको माय आधार पर क्लिक करना है और और Book And Appointment करना है
अब दोस्तों आपको आपके नजदीकी कोई भी आधार कार्ड सेवा केंद्र जो आपके एकदम नजदीक हो वहां का आपको एड्रेस Choos करना है जिससे आपको दस्तावेज जमा कराती समय दूर नहीं जाना पड़े
लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद बुक एंड अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना है
यहां तक करने के बाद आपको आपका फोन नंबर डालना है और नीचे जो कैप्चर है वह आपको देखकर सही-सही डालना है और Send Otp पर क्लिक करना है
इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी आपको मोबाइल में देख कर सही से दर्ज करना है और Verify पर क्लिक करना है
अब आपको आपका मूल वतन यानी कि अगर आप भारत से है तो आपको रेजिडेंशियल ही रहने देना है और नहीं तो आप कहीं बाहर विदेश से आए हैं तो आपको Non Resident of india (NRI) सिलेक्ट करना रहेगा
अब आपको आपका आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और आधार कार्ड पर जैसा आपका नाम लिखा हुआ है वैसा ही नाम आपको दर्ज करना है कोई बदलाव नहीं करना है
अब आपको एप्लीकेशन वेरिफिकेशन टाइप में दस्तावेज (Document) Choos करना है
Next Step में आपको आपका राज्य कौन सा है वह Select करना है और आपका शहर कौन सा है वह Choos करना है अब आपको आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र Select करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
अब् Next पेज Open होने के बाद आपको दिखाई दे रहा होगा यहां पर की
Address,Email id ,Mo No,Name,Date Of Birth यहां पर जितने भी Option दिखाई दे रहे हैं इसमें से आप बदल सकते हैं
अगर आपको आपका जो फोटो है वह बदलना चाहते हो तो आपको ₹100 चार्ज देना पड़ेगा
अब आपको आपका फोटो बदलना है उसके लिए आपको जो फोटो देख रहा है उसके आगे Check Box है उस को Select करना है
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक New पेज Open होगा यहां पर आपको Time और Date सिलेक्ट करनी है जिस भी दिन आप Free हो वह तारीख और समय आपको Select करना है सिलेक्ट करने के बाद आप जो टाइम सिलेक्ट किया होगा उस टाइम पर आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा आपके दस्तावेज के साथ
डेट और टाइम अगर सिलेक्ट करती टाइम अगर आपको जो टाइमिंग में Green Colour Show नहीं हो रहा है तो आपको नेक्स्ट डेट सिलेक्ट करनी है या कोई अलग तारीख सिलेक्ट करनी होगी उसके बाद जो टाइम होगा वह ग्रीन कलर का दिखाई देने लगेगा उसके बाद आप टाइम सेट कर सकते हो
- अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करोगे एक नया पेज Open होगा वहां पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर आपका मोबाइल नंबर और आपका जो फोटो चेंज करना है वह यह Detail दिखाई दे रही होगी
- आप सब Submit पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको Ok पर क्लिक करना है
- अब आपको जो राशि दिखाई गई है ₹100 वह आपको भुगतान करनी होगी उसके लिए आपको पेमेंट मेथड पर सिलेक्ट करना है उसके बाद आपको ऑनलाइन लिखा हुआ है उसके ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करोगे वहां आपको एक और ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा PayU का
- अब आपको PayU पर क्लिक करना है
- Now Make Payment पर Click करना है
नया पेज खुलने के बाद आप देख सकते हैं यहां पर आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग ,यूपीआई वगैरे सुविधाओं से आप भुगतान कर सकते हैं
आप इनमें से कोई भी सुविधाओं से अगर भुगतान करोगे तो आपको और कोई Extra राशि देने नहीं होगी यहां साफ-साफ लिखा हुआ है नो सर्विस चार्ज
इन सारे सुविधाओं में से आप कोई भी एक सुविधा आपको सिलेक्ट करनी रहेगी सिलेक्ट करने के बाद आपको जितनी राशि दिखाई जा रही है ₹100 उतनी राशि आपको भुगतान करनी होगी
भुगतान करने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना है आपको भुगतान के समय कोई भी बटन वगैरह कहीं पर कुछ दबाना नहीं है भुगतान का समय पूरा होगा उसके बाद आपको एक अपॉइंटमेंट स्लिप दिखाई दे रही होगी वह स्लिप को आपको डाउनलोड करना है
डाउनलोड करने के बाद आपको यह स्लिप संभाल कर रखनी है और जिस भी देना अपने समय और तारीख सिलेक्ट करी होगी उस दिन आपको आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र में यह स्लिप लेकर जाना है और साथ में आपका एक पासपोर्ट साइज फोटो और दस्तावेज लेकर जाना है.
वहां पर आपसे जो दस्तावेज देखे जाएंगे आपकी एक फोटो ली जाएगी यह प्रक्रिया पूर्ण होने में 15 दिनों का समय लग सकता है तब तक आपको इंतजार करना रहेगा
अगर 15 दिन के बाद भी अगर आपका जो फोटो होता है वह अपडेट नहीं होता है तो आप को फिर से नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाना है और आपको उनको बताना है कि अभी तक नहीं हुआ है आपका फोटो अपडेट
दोस्तों जैसे कि आपने फोटो कैसे बदलते हैं वह देखा बिल्कुल दोस्तों वैसी ही प्रोसेस है अगर आप आपका जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, एड्रेस लिंग ,फिंगरप्रिंट यह बदलना चाहते हैं तो मैंने जैसे प्रोसेस बताइए बिल्कुल सेम वैसे ही प्रोसेस करनी है वैसे ही आप आपकी दूसरी चीजें भी Change कर सकते हो
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको मेरा यह Article पसंद आया होगा मैंने आपको अच्छे से अच्छे समझाने की पूरी कोशिश करी है अगर दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप यह आर्टिकल आपके दोस्तों को आपके फैमिली मेंबर्स को शेयर कीजिए जिससे उनको भी इस आर्टिकल का मुनाफा हो सके
अगर दोस्तों आर्टिकल पढ़ते समय आपको जरा सी भी कोई चीज समझ नहीं आई हो तो आप मुझे कमेंट कीजिए मैं आपको उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!