Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें (Airtel payment Bank Account Open) 2023
Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें (Airtel payment Bank Account Open) 2023 : दोस्तों आर इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे, कि Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें यदि आप भी Online Account ओपन करना चाहते हैं। और उस Account के माध्यम से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम यूपीआई इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आपको Airtel Payment Bank Account खोलना चाहिए। क्योंकि यह बहुत ही अच्छा और कम समय में खुलने वाला Account है।
दोस्तों जब आप Airtel Payment Bank Account खुलवा लेती है तो आपको Online डेबिट कार्ड दे दिया जाता है। और Airtel Thanks मोबाइल एप्लीकेशन चालू करना पड़ता है। इससे आप Online मोबाइल रिचार्ज, बिल Payment, पैसे ट्रांसफर इत्यादि प्रकार के काम कर सकते हो।
Airtel Payment Bank Account ओपनिंग के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
दोस्तों यदि आप लोग Airtel Payment Bank में Online सेविंग Account खोलना चाहते हैं। तो Airtel सिम के अतिरिक्त जी ओ बी एस एन आईडिया वोडाफोन सिम कार्ड ओपन किया जा सकता है। लेकिन आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि मोबाइल ओटीपी के द्वारा ही आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाता है।
अब Airtel Payment Bank Account खुलवाने के लिए आपका भारत का निवासी होना आवश्यक है। आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए आप यह तो Payment Bank में नया सेविंग Account 3 तरीके से ऊपर करवा सकते हैं। Airtel रिटेलर या अपने नजदीकी Airtel स्टोर में जाकर Account खुलवा सकते हैं आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा Airtel Payment Bank में अपना Account खुलवा सकते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से Account खोल सकते हैं।
और इसके लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है। तभी आप Airtel Payment Bank में अपना Account खुलवा सकते हैं जो कि निम्नलिखित है
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें (जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ऑनलाइन ओपन करें)
दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से Airtel Thanks एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर करना है अब आपको get wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है। वह आधार कार्ड या पैन कार्ड पर जो भी नाम डाला है उस नाम को डालना है। और नीचे दिए गए डिटेल्स को डालने के बाद Airtel Payment Bank वॉलेट पर Account बन जाएगा।
Step 1
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
Step 2
जब आपके मोबाइल में Airtel Thanks एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा। तो सबसे पहले ओपन करना है वह मोबाइल नंबर डालने के पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। और उसके बाद उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाने के बाद ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।
Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें?
Step 3
अब इसमें आपको अपना नाम डालना है जो आधार कार्ड और पैन कार्ड में डाला हुआ है। उस नाम को डालने के पश्चात आपको नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4
अब skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अब लीव पर क्लिक करें। उसके बाद डिवाइस परमिशन को अलाव करना है।
Step 5
फिर आपको Airtel Payment Bank में Account Online खोलने के लिए गेट वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे डिटेल्स को डालना है।
Step 6
- first name – आप अपना पहला नाम को डाले।
- last name – अपना सरनाम को डाले।
- date of birth – अपना जन्म तिथि को सेलेक्ट करे।
- email id – इसमें अपना ईमेल आईडी को डाले।
- pin code – आप अपना क्षेत्र का पिन कोड को डाले।
- select id proof – आप जिस आईडी प्रूफ से
खाता ओपन करना चाहते है। तो आईडी प्रूफ को सेलेक्ट करें अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इनमें से कोई एक आईडी प्रूफ से Airtel Payment Bank में Account खोल सकते हैं।
अब यहां पर आपका मोबाइल नंबर पहले से ही सिलेक्ट देता है। उसे छोड़ दें उसके पश्चात टर्म एंड कंडीशन को टिक करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 7
अब यहां पर Airtel वॉलेट ट्रांजैक्शन करने के लिए 4 अंक का पिन बनाना पड़ता है। इसे आप मोबाइल रिचार्ज वॉलेट बैलेंस चेक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं इसके लिए आपको 4 अंकों का पिन बनाना होगा। तो क्रिएट पर 4 अंकों का पिन डालें और कंफर्म करने के बाद उसे अंक का पिन दोबारा से डालें फिर डन पर क्लिक करें।
Step 8
फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें। आपका वॉलेट Account रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली बन चुका है उसके बाद बैक कर देना है।
Step 9
अब आप Airtel Payment Bank के होम पेज पर आ जाएंगे यहां पर वॉलेट पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करके सेविंग Account पर क्लिक करना है। फिर Airtel Payment Bank में जीरो बैलेंस सेविंग Account ओपन करने के लिए गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है।
Step 10
फिर Airtel Payment Bank में Account ओपन करने के लिए आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डालने के बाद चेक बॉक्स पर टिक करें उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है। अब आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के वाले नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आधार कार्ड की डिटेल्स ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगी।
- Pan Card Se Loan Kaise Le
- Student Credit Card योजना 2023
- Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए
- Google Pay से Loan कैसे लें
- आधार कार्ड Bank Account Link Status Online कैसे चेक करें
Airtel Payment Bank में केवाईसी कैसे करें?
यदि आपका Airtel Payment Bank में Account ओपन हो गया है। लेकिन आपको फोन पे, गूगल पे, पेटीएम यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए Airtel कस्टमर केयर को कॉल करना होगा। और इसमें आपको वीडियो केवाईसी के आधार पर आधार कार्ड पैन कार्ड को दिखाना पड़ता है। क्योंकि वीडियो कॉल के द्वारा केवाईसी डॉक्यूमेंट को Online वेरिफिकेशन करते हैं इसके लिए 3 स्टेप्स को फॉलो करना है।
अंतिम शब्द (Conclusion)
तो दोस्तों इस प्रकार हमें आपको बता दिया है कि Airtel Payment Bank में Account ओपन कैसे खोलें? 2023 और Airtel Payment Bank Account नंबर कस्टमर केयर नंबर क्या है? Airtel Payment Bank में केवाईसी कैसे करें? सब कुछ जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगी। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया Account जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि पर जरूर शेयर करें। आपको कोई सुझाव देना है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी पूरी मदद करेंगे।