Loan Kaise Le

Google pay se loan kaise le / Google pay se लोन कैसे लें ?

Google pay se loan kaise le : Google Pay Online Loan देन के लिए एक अच्छा और सरल माध्यम है। जिसकी मदद से आप कई प्रकार के लोन लें सकतें हैं। क्योंकि गूगल पे ने कई बैंकों के साथ साझेदारी कर रखी है। जिस के तहत जरूरतमंद व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म से लाखों का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन और कृषि लोन के सकतें हैं । लोन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- लोन कैसे मिलेगा, राशि क्या होगी, किस्तें, जरुरी दस्तावेज और लोन की शर्ते क्या होंगी सभी बातें हमारे इस लेख के जरिये उपलब्ध कराई जा रही है।

अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में Google Pay एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर आपको कई सारी एनबीएफसी कंपनी की लोन एप्लीकेशन मिल जाती है जिनसे आप तुरंत लोन के लिए आवेदन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करके लोन ले सकते हैं. यहां पर लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है जिसके आधार पर ही आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

यहां पर हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कि गूगल पे से लोन कैसे लिया जा सकता है, गूगल पे से लोन कैसे मिलेगा, गूगल पे लोन लेने के लिए क्या करना होगा इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ सकते हैं.

Google pe Loan Tenure

लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के समय मिलता है, depending की आपने कितने रुपए का लोन लिया है।

Google pay Interest rate कितना रहता है

इसमें 36 महीनों के लिए बिना किसी ब्याज दर के यानी 0% interest rate पर लोन मिलता है। इसके बाद Interest rate की शुरूआत 1.33% से होती है और आगे loan की रकम के हिसाब से ही इंटरेस्ट रेट लगता है।

Loan approval से पहले आपको एग्जैक्ट इंटरेस्ट रेट बता दिया जाता है।

Mobile Se Loan Apply Instant Approval : Click Here

Google Pay Loan Kaise Deta Hai?

गूगल पे लोन देने के लिए कुछ एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है गूगल पर असल में लोन नहीं देता बल्कि कुछ लोन एप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने के ऑफर प्रदान करता है गूगल पर पर्सनल लोन देने के लिए सिर्फ एक माध्यम का काम करता है यहां पर हमने उन लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे Google Pay पर लोन लिया जा सकता है :

  1. Early Salary
  2. Payme India
  3. Iffl loans
  4. Prefr loan
  5. Zest money
  6. CASHe
  7. Money View
  8. Insta Money

Google Pay Loan लेने के लाभ

  • आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा
  • आप अपने घर बैठे ही इसे अपने पसंद के कंपनी को सलेक्ट कर गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • बस आपको Pan Number और आधार नंबर के सहायता से लोन मिलेंगा.
  • आपका समय जायदा बर्बाद नहीं होगा आपको तुरत अप्रूवल और रिजेक्सन का पता लग जायेगा.
  • Loan Approval के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए .
  • अगर आपका सिबिल रिपोर्ट सही होगा तो लोन जरुर मिलेंगे

Instant Loan Approval : Click Here

Google Pay में लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

चूँकि Google Pay में अनेक सारी लोन कंपनियां हैं इसलिए विभिन्न कंपनियों के अपने अलग – अलग Eligibility Criteria होते हैं, लेकिन लोन लेने के लिए कुछ बुनियादी Criteria निम्नलिखित हैं –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदन की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Google Pay Loan Required Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण (Income Proof)

 यदि आप भारत में हैं, तो गूगल पे के लिए हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित है:

  • गूगल पे कस्टमर केयर नंबर: 1800-419-0157
  • गूगल पे सपोर्ट ईमेल: support.google.com/googlepay/answer/7033956
  • गूगल पे सहायता केंद्र: support.google.com/googlepay

Related Post :

Google Pay Se Personal Loan Kaise Le ?

दोस्तों तो चलिए अब जानते है की आप Google Pay se Personal Loan kaise le सकते हो। Google Pay से लोन लेने के लिए बस आपको निचे दिए गए निर्देशोके सहीसे पालन कारन है। 

  • सबसे पहले आपको Google Pay की Application को Google Play Store से download कर लेना है।
  • Download कर लेने के बाद Google Pay में आपको आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
  • Google Pay में रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपके बैंक अकाउंट की  गूगल पे से जोड़ देनी है। 
  • अब आपको Google Pay में जा के Business & Bill के बाजुमें दिए गए Explore बटन को दबा देना है। 
  • Explore बटन दबातेहि आपके सामने २ सुझाव आएंगे एक होगा People और दूसरा  होगा Business आपको Business वाले सुझाव का चयन करना है। 
  • Business वाले सुझाव में जाते ही आपको कई और सुझाव दिखेंगे जिस मे से आपको Finance वाले सुझाव में जाना है।
  • Finance वाले सुझाव में जा के आपको कई सरे लोन की संस्थाए दिखेंगी आपको उसमेसे किसी एक का चयन करना है। जसी की Money View Loan, Early Salary, Cashe इत्यादि.।
  • संस्था का चयन करने के बाद आप के सामने उस संस्था का एक आवेदन फॉर्म खुलेगा आपक उस आवेदन फॉर्म को भरके आपके जरुरी दस्तावेज उस आवेदन फॉर्म में जोड़ देने है। 
  • सारी जरुरी जानकारी और दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको उस आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है। 
  • आवेदन फॉर्म Submit करते ही आपका आवेदन उस संस्था के पास जायेगा। और वो संस्था आपके जोड़े गए सारे दस्तावेज और जानकारी की समीक्षा करके आपके आवेदन को स्वीकार करेगी। 
  • जैसे ही आपका लोन का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है वैसे ही कुछ ही समय में आपकी लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। 
Google pay se loan kaise le / Google pay se लोन कैसे लें ?

FAQ’s :

Q1. Google Pay App से कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते है?

Ans. 1.33% से 39% Annually ब्याज दर पर लोन ले सकते है

Q2. Google Pay App से लोन लेना कितना सेफ है?

Ans. Google Pay App से लोन लेना 100% सुरक्षित है क्योंकि Google Pay App (RBI) तथा NBFC के द्वारा स्वीकृत है तो किसी प्रकार का फ्रॉड होने की चिंता नहीं है

Q3. गूगल पे लोन के लिए कितना समय लगता है?
Ans. गूगल पे लोन आवेदन प्रक्रिया का समय आवेदनकर्ता के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद तय किया जाता है।

Q4. गूगल पे लोन का भुगतान कैसे करें?
Ans. लोन की वापसी आप लोन के आवेदन के समय व्यवस्थित किए गए नियमों और शर्तों के अनुसार कर सकते हैं। आप लोन की वापसी एक निश्चित समय सीमा में भुगतान कर सकते हैं।

Q5. क्या लोन की व्याज दर उचित होती है?
Ans. लोन की व्याज दर उचित होती है और इसे निर्धारित करने के लिए आयकर विभाग निर्देश जारी करता 

Q6. Google Pay Loan के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देना होता है?

Ans. इस लोन के लिए Aadhar Card , PAN Card , Bank Statement , Mobile number और Email Id लगता है.

Q7. Google Pay कितना तक लोन देता हैं ?

Ans. गूगल पे 5000 से लेकर 500000 तक लोन देता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *