Banking & Finance

One Credit Card Apply Online 2022 | OneCard क्रेडिट कार्ड क्या है ? One Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें?

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं पर आपको किन्ही कारणो की वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा तो तो आज के पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके पास भी होगा अपना खुद का क्रेडिट कार्ड। क्यूंकि आज के पोस्ट में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बतायंगे जिससे आप अपने लिए क्रेडिट कार्ड ले पायंगे।आज के समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग या फिर बाजार से कुछ ना कुछ खरीदता ही रहता है. ऐसे में अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड जरूर होना चाहिए। क्यूंकि क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के काफी सारे फायदे है. 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

One Card FD Credit Card Benefits – One Card के फायदे ?

  • कोई Joining Fees नहीं है
  • कोई Annual Fees नहीं है 
  • लाइफ टाइम फ्री है
  • कोई Rewards Redemption Fees नहीं है
  • ये एक Metal का Card है
  • एक ही App से आप सारे काम कर सकते हैं 
  • और Credit Cards के मुकाबले 5x Rewards देता है 
  • EMI पर सामान खरीद सकते हो
  • आपकी की हुई FD पर 6% ब्याज भी मिलगा जो बैंक के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
  • ATM से Cash Withdrawal की सुविधा भी है
  • Offline और Online दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है
  • 48 Days का Interest free Period मिलता है
  • बस 2000रू की FD करके Credit card मिल जाता है
Credit Card Apply Online 2022



OneCard App Download कैसे करें ?

  • OneCard App Download पर क्लिक करें
  • अब Install पर क्लिक करें, आपके मोबाइल में वनकार्ड एप डाउनलोड हो जाएगा.
  • आप OneCard App दिए गए लिंक से अभी डाउनलोड करें और क्रेडिट लिमिट पाएं
  • आप इस लिमिट से किसी भी तरह का पेमेंट करें
  • जब आपके पास अगले महीने पैसे आ जाएं तो उधार लिए पैसे चुका दें.
https://1cardapp.page.link/V4Eo



One Card क्रेडिट लिमिट कितनी है ?

वैसे तो ऐसी कितनी ही कंपनी और बैंक है जो क्रेडिट कार्ड देते हैं. पर उनमे सबसे बड़ी दिक्कत होती है Credit Limit की. जिस वजह से हमे महंगी चीजे खरीदने में दिक्कत आती है और हम चीजे नहीं ले पाते। 

पर One Card ने हमारी ये दिक्कत भी दूर कर दी है. One Card पर आप जितने रुपए की FD (Fixed Deposit) करते हैं उससे 10% ज्यादा की आपको Credit Limit मिल जाती है. इसका मतलब है अगर आपने यहाँ ओर 1 लाख की FD करी है तो आपको 1 लाख 10 हजार की Credit Limit मिल जाती है.

One Card Credit Card Partners Banks कोनसे है?

  • IDFC First Bank
  • SBM Bank
  • South Indian Bank
  • Federal Bank
  • BOB Financial

One Card Credit Card लेने के लिए क्या जरूरी है ?

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए 
  • आपके पास KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए 
  • Cibil Score 750 होना चाहिए या फिर FD करनी होगी One Card पर


One Credit Card Apply Online 2022 | OneCard क्रेडिट कार्ड क्या है ? One Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें?


One Credit Card के महत्वपूर्ण Features :

अन्य बैंक द्वारा Credit कार्ड देने के अपेक्षा One card app में बहुत सारे सुविधाएं फ्री में मिल जाता है | इस तरह का फ्री Features अन्य Credit कार्ड में मिलना असंभव है | अगर मिलता भी है तो हर किसी के लिए पोसिबल नहीं है |

  • No Joining Fees. किसी भी प्रकार के जोइनिंग शुल्क नही देना होता है |
  • No Annual Fees. वन कार्ड के क्रेडिट कार्ड में किसी भी प्रकार के एनुअल शुल्क नही देना होता है 
  • No Rewards Redemption Fees सबसे खास बात यह है की इसमें रिडेम्पशन फीस नही देना होता है |
  • EMI Transactions इस क्रेडिट कार्ड से Emi पर खरीदारी कर सकते है |

One Card Kaise Apply Kare – How to Apply For OneCard Credit Card ?

Step – 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से OneCard ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

Step – 2. अब गेट स्टार्टेड पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे और ओटीपी डाल कर वेरिफाई कर लें।

Step – 3. अब आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें और जिसके लिए ईमेल आईडी और pin code डालें 

Step – 4. उसके बाद अपना पैन कार्ड डिटेल्स और जेंडर इंटर करें फिर अपना मेरिटल स्टेट्स और एंप्लायमेंट टाइप चूस करेंगे ।

Step – 5. अब आपको एलिजिबिल्टी चेक होगी और उसी हिसाब से आपको क्रेडिट अमाउंट शो होगा।

Step – 6. अब आप एक्सप्लोर पे पर क्लिक करें तब आपको पता चल जायेगा की आप कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं।

Step – 7. इसके बाद आप आधार कार्ड से केवाईसी पूरा करें और अपनी एक सेल्फी अपलोड करें ।

Step – 8. अब आप अपनी कार्ड डिलीवरी एड्रेस दें जिसके बाद सबमिट केवाईसी पर क्लिक करें अब आपका कार्ड बन चुका है जो पोस्ट से आले एड्रेस पर आ जाएगा।

वन क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता/One Credit Card Eligibility :

One Credit App से इस क्रेडिट कार्ड को लेने की योग्यता, नियम और शर्त हमने नीचे बताई है और यदि आप इन बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करेंगे तो यह क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा जो निम्न प्रकार है.

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  • आवेदक के पास क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • आपकी मासिक आय ₹15000 से ज्यादा होने चाहिए.
  • इस क्रेडिट कार्ड को FD के आधार पर भी लिया जा सकता है इसके लिए आपके पास मौजूदा अमाउंट भी होना चाहिए.
  • आपके पास एक Active बैंक अकाउंट Debit Card, Net Banking के साथ होना चाहिए.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि.
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.

One Credit Card Apply Online 2022 | OneCard क्रेडिट कार्ड क्या है ? One Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें?


One Credit Card क्रेडिट लिमिट कितनी मिल सकती है :

यदि बात की है कि वन क्रेडिट कार्ड से कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप इस Credit Card को FD के आधार पर लेना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट 110% मिलेगी, कहने का मतलब है यदि आप ₹50000 की fd करवाते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट 55 हजार रुपए की मिलेगी,

इसका प्रयोग आप ऑनलाइन किसी भी समान को खरीदने या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए कर सकते हैं. इनकम पर यह क्रेडिट कार्ड आपके सिविल को और आप की मासिक वेतन के अधर पर क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है.


One Credit Card Interest Rate :

One Credit Card के लिए आपको कोई भी Annual Fee नहीं देने होती और ना ही किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस देनी होती है लेकिन इस कार्ड के लिए आपको नॉर्मल चार्ज देने होते हैं जो अन्य क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होते हैं. वर्तमान में, यह सभी OneCard सदस्यों के लिए उनकी बकाया राशि पर 30% प्रति वर्ष या 2.5% प्रति माह इंटरेस्ट रेट लेता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, GST Fee इत्यादि भी देनी होती है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *