khata number se paisa kaise check kare 2023 : Bank Balance Kaise Check Kare
Bank Balance कैसे चेक करें ? घर बैठे ऑनलाइन बैंक बैलेंस देखें ?
मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे चेक करने का तरीका
- मोबाइल ऐप से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना है।
- अगर आप सीधे ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको Create Account को सिलेक्ट करके अपना अकाउंट बनाना है।
- उसके बाद मोबाइल नंबर से वेरिफाई करके कुछ नियम व शर्तो को एक्सेप्ट करके Register को सिलेक्ट करके आगे बढ़ना है।
- अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में पीएफएमएस सर्च करना है जिससे नया पेज खुलेगा।
- इसमें आपको Know Your Payment को सिलेक्ट करना है और उसमे बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी भरना है। जिससे आप अपना पैसा चेक कर पाएंगे।
खाते में कितना पैसा है कैसे चेक करें ?
- खाते में कितना पैसा है चेक करने के लिए बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल करें।
- मिस्ड कॉल जाने के बाद आपके खाते में कितने पैसे है ये मैसेज में प्राप्त होगा।
- अलग – अलग बैंकों की पैसा चेक करने का नंबर अलग – अलग है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा चेक करने के लिए 09223766666 पर मिस कॉल करें।
- एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर कॉल करें।
- आईसीआईसीआई बैंक पैसा चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल करें।
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का बैलेंस चेक करने के लिए 18001802223 पर मिस्ड कॉल करें।
- एक्सिस बैंक का पैसा चेक करने के लिए 18004195959 पर मिस्ड कॉल करें।
- बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 8468001111 पर मिस कॉल करें।
- कैनरा बैंक का पैसा चेक करने के लिए 09015483483 पर कॉल करें।
- सेंट्रल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 9555244442 पर मिस्ड कॉल कीजिये।
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
वेबसाइट के माध्यम पैसा चेक करने का तरीका
- वेबसाइट के माध्यम से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
- इसके होम पेज में आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे भरकर Send OTP On Registered Mobile Number को चुने।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर आये ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करके अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा आसानी से चेक कर पाएंगे।
Google Pay से बैलेंस कैसे चेक करे?
- पहले गूगल पे ओपन करे और पासवर्ड डाले
- अब स्क्रॉल डाउन करे और सबसे नीचे आये
- वहां View Account Balance पर टैब करे
- फिर अपना बैंक खाता सेलेक्ट करे| और
- आखिर में 6 डिजिट UPI PIN डालते दर्ज करे
- जिसके बाद आपका बैंक बैलेंस आपको दिखाई दे जाएगा
Paytm में बैलेंस कैसे देखे?
- पेटीएम ऐप्प पर टैब करके उसे खोले
- अब My Paytm के सेक्शन में जायें
- फिर Balance & History पर क्लिक करे
- UPI PIN इंटर करे, जिससे बैलेंस की जानकारी मिल जायेगी
अगर आपके पास कोई मोबाइल नहीं है और आप उस पर bank ussd code डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो मैं आपको निम्न USSD Code दे रहा हूं जो कि बैंक द्वारा ही दिया गया है तो इसके द्वारा आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Also Read : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें
- HDFC Bank- *99*43#
- ICICI Bank- *99*44#
- Bank of Baroda- *99*48#
- Canara Bank- *99*46#
- IDBI Bank- *99*49#
- Oriental Bank of Commerce- *99*53#
- Axis Bank- *99*45#
- Syndicate Bank- *99*55#
- Union Bank of India- *99*50#
- Central Bank of India- *99*51#
- Allahabad Bank- *99*54#
- Dena Bank- *99*65#
- Yes Bank- *99*66#
- State Bank of Patiala- *99*62#
- Karnataka Bank- *99*76#
- Kotak Mahindra Bank- *99*68#
- Krur vysya Bank- *99*75#
- Mehsana Urban Co-operative Bank- *99*82#
- Hasti Co-operative Bank-*99*89#
- Nainital Bank- *99*80#
- Abhyudaya Co-operative Bank- *99*87#
- State Bank of India- *99*41#
- Bank of India- *99*47#
- Indian Bank- *99*58#
- India Overseas Bank- *99*52#
- State Bank of Bikaner and Jaipur- *99*70#
- Punjab National Bank- *99*42#
- Bank of Maharashtra- *99*61#
- United Bank of India- *99*63#
- Corporate Bank- *99*57#
- UCO Bank- *99*56#
Also Read : Aadhaar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare
FAQ’s :
Q1: खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?
ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना है। अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है। लॉगइन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करना है। अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे। आपके बैंक खाते में मौजूद रकम आपको दिख जाएगी।
Q2: बिना मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड से uidai की वेबसाइट से बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Q3: मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Q4: मोबाइल पर SMS के जरिए बैंक बैलेंस पता करने का तरीका SMS से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर उदाहरण के लिए SBI Bank के नंबर (09223766666) पर “BAL” लिख कर भेज सकते हैं जिसके बाद SMS के जरिए बैंक आपको आपका बैंक बैलेंस बता देगा ।
Q5: आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? इसके लिए आप को अपने फ़ोन पर *99*99*1# टाइप करके आधार नंबर डालना होगा और उसे वेरीफाई करने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
Q6: SBI खाता कैसे चेक करें?
9223766666 नंबर पर कॉल करके खाता चेक कर सकते हैं।
Q7: ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Phone pe, Google pay, Bhim App, Paytm
Q8: पंजाब नेशनल बैंक का पैसा कैसे चेक करें?
इस 1800-180-2223 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप PNB Bank बैलेंस चेक कर सकते है।
Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp : 9339742144
Spice Money App : Get Now
Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp : 9339742144
Fino Mitra App : Get Now
Fino Pay App : Get Now